Mouni Roy Biography- कभी खूबसूरती तो कभी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं मौनी रॉय

Mouni Roy wikipedia, biography, age, actress, marriage, net worth, personal life and more

0

Mouni Roy Biography in Hindi –

मौनी रॉय एक टीवी एक्ट्रेस (TV actress Mouni Roy) के रूप में लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं. टीवी के कई शोज के साथ ही मौनी रॉय कई फिल्मों का हिस्सा भी बन चुकी हैं. उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए तो जाना जाता ही है साथ ही वे अपनी खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती हैं. इसके साथ ही मौनी रॉय सोशल मीडिया (Mouni Roy social media) पर भी काफी एक्टिव है और आए दिन इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज (Mouni Roy photos on Instagram) भी शेयर करती हैं.

मौनी रॉय को कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का कौशल दिखाते हुए देखा जा चुका है. लेकिन उन्हें सबसे अच्छी पहचान उनके शो नागिन से मिली. उनका इस शो में नागिन (Mouni Roy Naagin) का किरदार इतना अधिक फेमस हुआ कि सभी लोग उन्हें जानने लग गए. 

आज के इस आर्टिकल में हम मौनी रॉय के जीवन के बारे में ही बात करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे मौनी रॉय कौन हैं (Who is Mouni Roy ?)? मौनी रॉय की बायोग्राफी (Mouni Roy Biography), मौनी रॉय का करियर, मौनी रॉय की फ़िल्में, मौनी रॉय की पर्सनल लाइफ (Mouni Roy personal life) आदि. तो चलिए जानते हैं मौनी रॉय की जीवनी (Mouni Roy Biography) के बारे में करीब से.

Divya Agarwal Biography – जानिए बिग बॉस OTT विनर दिव्या अग्रवाल कौन है?

मौनी रॉय कौन हैं ? who is Mouni Roy?

मौनी रॉय एक टेलीविज़न अभिनेत्री होने के साथ ही फिल्मों में भी सक्रीय हैं. उन्हें कई टीवी शोज में देखा जा चुका है. वे काफी खूबसूरत भी हैं. अपनी खूबसूरती का जलवा वे अपनी बॉलीवुड फिल्मों में दिखा ही चुकी हैं. मौनी रॉय ने टीवी और फिल्मों में अपना खासा नाम बना लिया है.

मौनी रॉय का शुरूआती जीवन और शिक्षा :

एक्ट्रेस मौनी रॉय का जन्म (Mouni Roy date of birth) 28 सितम्बर 1985 को हुआ था. पश्चिम बंगाल के कोच बेहार में जन्मी मौनी रॉय की उम्र 36 साल (Mouni Roy age) है. एक्ट्रेस का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. जिसके चलते उनकी स्कूल की पढ़ाई भी कोच बेहार के बाबुरहट स्थित केन्द्रीय विद्यालय से हुई है.

यहाँ से पढ़ाई करने के बाद मौनी रॉय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरिंडा हाउस में एडमिशन लिया. यहाँ से मौनी ने जामिया मिलिया इस्लामिया में पढाई की. मौनी रॉय का ग्रेजुएशन मास कम्युनिकेशन में हुआ है इसके साथ ही उन्होंने इंग्लिश लैंग्वेज में भी डिग्री हासिल की है. यही नहीं एक्ट्रेस ने पढ़ाई के साथ ही कोरियोग्राफर का काम भी किया है.

मौनी रॉय का परिवार (Mouni Roy Family) :

मौनी रॉय के पिता का नाम अनिल रॉय है और वे एक ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के रूप में काम करते हैं जबकि मौनी की माता का नाम मुक्ति रॉय है और वे एक टीचर के रूप में काम करती हैं. मौनी रॉय का एक छोटा भाई है जिसका नाम मुखर रॉय है.

मौनी रॉय का एक्टिंग करियर (Mouni Roy Acting Career) :

एक्ट्रेस मौनी रॉय के एक्टिंग करियर (Mouni Roy television debut) की शुरुआत साल 2007 में एकता कपूर के शो “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” से हुई थी. इस शो में उनके साथ पुलकित सम्राट भी नजर आए थे. मौनी ने इस शो में कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. जिसके बाद मौनी रॉय को साल 2008 में “जरा नच के दिखा” में देखा गया था. वे इस शो की विजेता भी बनी थीं.

Shivangi Joshi Biography – अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती हैं शिवांगी जोशी

साल 2008 में ही मौनी को एक और शो “कस्तूरी” में देखा गया था. इसके बाद साल 2009 में वे “पति पत्नी और वो” नामक एक शो का हिस्सा बनी थीं. जबकि साल 2010 में मौनी रॉय को एक सीरियल “दो सहेलियां” में देखा गया था. इस साल में वे ‘शश्शह्ह…कोई है’ शो के सीजन 3 में दिखाई दी थीं.

मौनी रॉय को साल 2011 से लेकर साल 2014 तक चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित किए जाने वाले शो “देवों के देव महादेव” में देखा गया था. इस शो में मौनी रॉय ने माता सती की भूमिका निभाई थी. इस शो में भगवान शिव ने किरदार में मोहित रैना को देखा गया था.

इस बीच एक्ट्रेस को साल 2013 में “जूनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क” में भी देखा गया था. इसके बाद मौनी रॉय ने साल 2014 में एक डांस शो “झलक दिखला जा 7 का हिस्सा बनते हुए देखा गया था. इसके साथ ही वे “बिग बॉस सीजन 8” में भी एक स्पेशल रोल में नजर आई थीं.

साल 2015 में मौनी रॉय का शो “नागिन” आया जोकि कलर्स चैनल पर आया था. इस सीरियल में मौनी रॉय ने नागिन का किरदार प्ले किया था. इसी साल वे “मेरी आशिकी तुम से ही” में भी नजर आई थीं. जबकि साल 2016 में मौनी रॉय ने कई शोज जैसे टशन-ए-इश्क, एक था राजा एक थी रानी, कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, झलक दिखला जा-9 में नजर आईं. उन्होंने इस साल में ही “सो यू थिंक यू कैन डांस” शो को होस्ट भी किया था.

मौनी रॉय का साल 2017 भी अच्छा रहा. उन्होंने इस साल में कई शोज में बतौर गेस्ट स्पेशल अपीरियंस दिया. वे साल 2018 में “कृष्णा चले लंदन” और “नागिन-3” शोज में भी नजर आई थीं.

कई टीवी शोज का हिस्सा बनने वाली मौनी रॉय कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म “गोल्ड” (Mouni Roy bollywood debut) में काम किया था. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई और मौनी रॉय की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.

Surbhi Chandna Biography : ग्लैमरस तरीके से अपनी लाइफ जीती हैं सुरभि चंदना

यही नहीं मौनी रॉय एक और बॉलीवुड फिल्म “मेड इन चाइना” में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में राजकुमार राव उनके साथ नजर आए थे. इसके अलावा जल्द ही मौनी रॉय, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी. उनके साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट भी नजर आएँगे.

मौनी रॉय की पर्सनल लाइफ (Mouni Roy personal life) :

काफी समय पहले यह खबर सामने आई थी कि मौनी रॉय, गौरव चोपड़ा को डेट कर चुकी हैं. इसके साथ ही एक रिपोर्ट यह भी बताती है कि मौनी ने अपने को-स्टार मोहित रैना को भी डेट किया है. हालाँकि किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है.

लेकिन इन सब खबरों से परे मौनी रॉय ने जनवरी 2022 में एक बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार से शादी की है. मौनी और सूरज की शादी (Mouni Roy and Suraj Nambiar) काफी धूमधाम से हुई है. शादी के कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

Nia Sharma Biography – खूबसूरती के मामले में इंडस्ट्री में टॉप पर हैं निया शर्मा

कौन हैं सूरज नाम्बियार ? Who is Suraj Nambiar ?

सूरज नाम्बियार एक बिजनेसमैन होने के साथ ही एक बैंकर भी हैं. वे दुबई में रहते हैं और बंगलौर के एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. काफी समय से यह खबर सामने आ रही थी कि मौनी दुबई के किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं और उनके दुबई जाने का कारण भी यही है.

मौनी रॉय की संपत्ति (Mouni Roy Net Worth) :

एक्ट्रेस मौनी रॉय कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं और इनमें काम करने के लिए वे काफी अच्छा पैसा भी लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय की कुल संपत्ति यानि नेट वर्थ करीब 8 करोड़ रुपए है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.