Vasundhara Raje Scindia Biography – भ्रष्टाचार को लेकर रही है विवादों में, जानिए कितनी है संपत्ति

Vasundhara Raje Scindia Biography - Wiki, Bio, Family, Husband, Cast, Son, Net Worth,

0

Vasundhara Raje Scindia Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की बड़ी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) के बारे में बात करेंगे. वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान में भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक है. वह राजस्थान में भाजपा की सरकार का नेतृत्व कर चुकी है. वसुंधरा राजे सिंधिया ग्वालियर राजघराने से संबंध रखती है.

दोस्तों वसुंधरा राजे सिंधिया कौन है? (Who is Vasundhara Raje Scindia) यह तो हम सभी जानते ही है. आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वसुंधरा राजे कितनी बार मुख्यमंत्री बनी? (How many times Vasundhara Raje became Chief Minister), वसुंधरा राजे कहाँ की रहने वाली है? (Where is Vasundhara Raje from), वसुंधरा राजे के पिता का क्या नाम है? (What is name of Vasundhara Raje’s father?), वसुंधरा राजे के पति का नाम क्या है? (What is name of Vasundhara Raje’s husband), वसुंधरा राजे सिंधिया की संपत्ति (Vasundhara Raje Scindia’s property) कितनी है? और वसुंधरा राजे सिंधिया का इतिहास (History of Vasundhara Raje Scindia) कैसा रहा है. तो चलिए शुरू करते है वसुंधरा राजे सिंधिया का जीवन परिचय.

Ashok Gehlot Biography – अशोक गहलोत को क्यों कहते है राजनीति का जादूगर, जानिए कहानी

वसुंधरा राजे सिंधिया जीवनी (Vasundhara Raje Scindia Biography)

दोस्तों वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म 8 मार्च 1953 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. वसुंधरा राजे के पिता का नाम जीवाजीराव सिंधिया है. जीवाजीराव सिंधिया, ग्वालियर राज्य के महाराजा थे. वसुंधरा राजे की माता का नाम विजयाराजे सिंधिया है. विजयाराजे सिंधिया भाजपा की संस्थापक सदस्यों में से एक है. वसुंधरा राजे के भाई का नाम माधवराव सिंधिया और बहनों के नाम पद्मा राजे, उषा राजे, पद्मवती राजे और यशोधरा राजे सिंधिया है. माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेन्द्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री है.

वसुंधरा राजे सिंधिया शिक्षा (Vasundhara Raje Scindia Education)

वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपनी स्कूली शिक्षा तमिलनाडु के रेसेंटेशन कान्वेंट, कोडाइकनाल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज फॉर विमेन से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में स्नातक (ऑनर्स) की शिक्षा हासिल की है.

वसुंधरा राजे सिंधिया के पति (Vasundhara Raje Scindia husband)

बता दे कि वसुंधरा राजे सिंधिया तलाकशुदा है. वसुंधरा राजे सिंधिया ने साल 1972 में हेमंत सिंह से विवाह किया था. हेमंत सिंह, धौलपुर के एक जाट राजघराने से संबंध रखते है. हेमंत सिंह और वसुंधरा राजे का एक बेटा है, जिसका नाम दुष्यंत सिंह है. साल 1974 में वसुंधरा राजे और हेमंत सिंह का तलाक हो गया था.

Yogendra Yadav Biography – ‘सलीम’ नाम से जानते हैं लोग, जानिए योगेंद्र यादव कौन…

वसुंधरा राजे सिंधिया का राजनीतिक जीवन (Political life of Vasundhara Raje Scindia)

वसुंधरा राजे ने साल 1984 में राजनीति में प्रवेश किया था. उन्हें सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. इसके बाद साल 1985 में वह राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष बनी. साल 1985 में ही वसुंधरा राजे ने धोलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीतकर पहली बार विधायक बनी.

वसुंधरा राजे साल 1989 से 1991, साल 1991 से 1996, साल 1996 से 1998, साल 1998 से 1999 और साल 1999 से 2003 तक पांच बार लोकसभा सांसद चुनी गई. इस दौरान वसुंधरा राजे ने केंद्रीय राज्य मंत्री और विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया. साल 2003 में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने वसुंधरा राजे सिंधिया पर भरोसा जताते हुए उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया. इसी के साथ ही वह राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं.

वसुंधरा राजे साल 2003 में ही राजस्थान के झालरापाटन विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बनी. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में झालरापाटन से एक बार फिर विधायक का चुनाव जीता. हालांकि इस चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर से राजस्थान में सरकार बनाई और वसुंधरा राजे फिर से मुख्यमंत्री बनी. इसके साथ ही वसुंधरा राजे एक बार फिर से झालरापाटन से विधायक बनी. साल 2018 में वसुंधरा राजे एक बार फिर झालरापाटन से विधायक जरूर बनी, लेकिन भाजपा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

अनवर खान ने लोक गीत-संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई अलग पहचान

वसुंधरा राजे सिंधिया के विवाद (Vasundhara Raje Scindia controversy)

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वसुंधरा राजे सिंधिया ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कर्नल सोनाराम को टिकट दिलवा दी, जबकि उस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह चुनाव लड़ना चाहते थे. वसुंधरा राजे की जिद के कारण जसवंत सिंह ने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया था.

वसुंधरा राजे का नाम ललित मोदी के वीजा संबंधी आवेदन पर हस्ताक्षर करने को लेकर भी विवादों में आ चुका है. इस मामले में कांग्रेस ने उनका इस्तीफा भी माँगा था, लेकिन भाजपा ने उन्हें क्लीन चिट दे दी.

वसुंधरा पर ललित मोदी के साथ राजस्थान की एक फर्जी कम्पनी के साथ मिलकर धौलपुर पैलेस पर अवैध कब्जा करने का आरोप भी लगा था.

वसुंधरा राजे का अपनी बहनों उषा राजे सिंधिया व यशोधरा राजे सिंधिया और भतीजे ज्योतिरादित्यनाथ सिंधिया के बीच एक संपत्ति विवाद कोर्ट में लंबित है.

राजस्थान में फिल्म पद्मावत पर प्रतिबंध लगाकर भी वसुंधरा राजे विवादों में आ चुकी है.

Sachin Pilot Biography – फारूक अब्दुल्ला की बेटी से की है सचिन पायलट ने शादी

वसुंधरा राजे सिंधिया नेट वर्थ (Vasundhara Raje Scindia net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार वसुंधरा राजे सिंधिया की सम्पत्ति 4 करोड़ रूपए के करीब हो सकती है. साल 2018 के चुनाव में दाखिल किए गए नामांकन के अनुसार वसुंधरा राजे के पास 3,179 ग्राम सोना और 15 किलो चांदी है जबकि 1 लाख 29 हजार 830 रुपये नकद हैं. जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में 3530 वर्गफुट का प्लॉट है. वसुंधरा के पास अभी कोई मकान नहीं है, कोई कार नहीं है. उनके पास 5 साल पहले खेती की जमीन थी, जो अब नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.