अनवर खान ने लोक गीत-संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई अलग पहचान

0

Who is anwar khan – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले के प्रख्यात लोक गायक पद्मश्री अनवर खान (Anwar Khan) के बारे में बात करेंगे. अनवर खान ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपनी लोक कला का परचम लहराया है. वह भारत सहित 55 से अधिक देशों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है. इसके अलावा अनवर खान फिल्मों में भी गाना गा चुके हैं.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि अनवर खान कौन है? (who is anwar khan) आगे इस आर्टिकल में हम अनवर खान के करियर (Anwar Khan Career), अनवर खान के लोकगीत (Anwar Khan Folk Songs) सहित उनके विचारों के बारे में जानेंगे. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि कैसे एक दिन RSS प्रमुख मोहन भागवत स्वयं उनसे मिलने के लिए बाड़मेर पहुंचे थे. तो चलिए शुरू करते हैं अनवर खान का जीवन परिचय.

संघ यानि RSS क्या है ? संघ क्या काम करता है ? जानिए संघ के बारे में

अनवर खान जीवनी (Anwar Khan Biography)

दोस्तों पद्मश्री अनवर खान का जन्म जैसलमेर जिले के छोटे से गांव बइया में रोजड़ खान के घर पर हुआ था. हालांकि बाद में अनवर खान ने जैसलमेर को छोड़ बाड़मेर को अपना ठिकाना बना लिया.

अनवर खान के दादा भी एक प्रसिद्द लोक गायक थे. अनवर खान को लोकगीतों की शुरूआती शिक्षा अपने घर से ही मिली है.

अनवर खान ने चान्दण मुल्तान और सदीक खान जैसे उस्ताद लोक गायकों से लोकगीतों की बारीकियां सीखी है.

एक बेहतरीन लोक गायक होने के अलावा अनवर खान एक बेहतरीन सूफी गायक भी हैं.

अनवर खान ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है. अनवर खान अब तक 55 से भी अधिक देशों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है.

अनवर खान के भाई बाबू खान और भतीजे रईस खान भी बेहद अच्छे गायक हैं.

मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह भी अनवर खान की प्रतिभा से खासे प्रभावित हुए थे. जगजीत सिंह के अल्बम ‘पधारो महारे देश’ में मुख्य गीत का मुखड़ा अनवर खान ने ही गाया है.

इसके अलावा अनवर खान प्रख्यात सिंगर संगीतकार ए.आर.रहमान की फिल्मों के लिए भी गाना गा चुके हैं.

Yogi Adityanath Biography : अपने निडर फैसलों के लिए जाने जाते हैं योगी आदित्यनाथ

अनवर खान रागों में विश्वास नहीं रखते. उनका मानना हैं कि राग गीतो में होता है. लोक गीत प्रकृति की देन हैं,हम प्रकृति अका भरपूर आनन्द उठाते हैं. अनवर को लोक गायक होने का गर्व है.

लोक गीत-संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाने के लिए भारत सरकार ने साल 2020 में अनवर खान को ‘पद्मश्री’ पुरूस्कार से सम्मानित किया था.

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अनवर खान ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के सामने ‘केसरिया बालम मोहन भागवत जी पधारो म्हारे देश’ गाकर सुनाया था. मोहन भागवत भी अनवर खान की गायकी से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने अनवर खान से वादा किया था कि जब भी मैं राजस्थान आऊंगा, बाड़मेर आकर आपसे मिलूंगा.

इसके बाद सितंबर 2021 में मोहन भागवत अपनी राजस्थान की यात्रा के दौरान बाड़मेर में अनवर खान के घर पर पहुंचे थे. मोहन भागवत के आने से अनवर खान और उनके परिवार वाले काफी खुश थे. अनवर खान ने कहा था कि संघ प्रमुख के आने से हमारा हौंसला बढ़ेगा.

Mohan Bhagwat Biography – सरकारी नौकरी से सरसंघचालक तक, जानिए मोहन भागवत कैसे बने RSS प्रमुख

Leave A Reply

Your email address will not be published.