Vikrant Massey Biography : टीवी ही नहीं बॉलीवुड और वेब सीरीज में भी हिट हैं विक्रांत मेसी

Vikrant Massey Biography, wikipedia, family, career, bollywood, net worth and more

0

Vikrant Massey Biography in hindi – 

इंडियन टेलीविज़न और बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई है. इनका अभिनय ही इतना बेहतरीन होता है कि इन्हें लोग उसी से पहचानने लग जाते हैं. विक्रांत मेसी (Actor Vikrant Massey) भी एक ऐसे ही कलाकार बनकर उभरे हैं जिन्होंने टीवी के साथ ही बॉलीवुड की गलियों में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है.

विक्रांत मेसी को हमें कई टेलीविज़न शोज जैसे बालिका वधु, बाबा ऐसो वर ढूंढो आदि में अपने अभिनय का लोहा मनवाते हुए देखा है. टीवी के अलावा वे बॉलीवुड की फिल्मो में नजर आ चुके हैं. उनकी फिल्मों में लूटेरा, दिल धड़कने दो, छपाक आदि शामिल हैं. यही नहीं वे वेब सीरीज में एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. विक्रांत मेसी ने मिर्ज़ापुर, क्रिमिनल जस्टिस आदि में काम किया है.

यह तो हम जान ही चुके हैं कि विक्रांत मेसी कौन हैं ? वहीं अब हम बात करने वाले हैं विक्रांत मेसी की बायोग्राफी (Vikrant Massey Biography), विक्रांत मेसी का परिवार, विक्रांत मेसी का करियर, विक्रांत मेसी की पर्सनल लाइफ, विक्रांत मेसी की फ़िल्में, विक्रांत मेसी की नेट वर्थ आदि के बारे में. तो चलिए बताते हैं आपको विक्रांत मेसी की जीवनी (Vikrant Massey Biography) के बारे में विस्तार से.

Alia Bhatt Biography : बॉलीवुड में टैलेंट का खजाना हैं आलिया भट्ट

विक्रांत मेसी का शुरूआती जीवन

टीवी और फिल्म कलाकार विक्रांत मेसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 को हुआ था. सपनों के शहर मुंबई में जन्मे विक्रांत की उम्र 37 साल (Vikrant Massey date of birth and age) है. एक्टर की शुरूआती पढाई मुंबई के ही सेंट एंथोनी स्कूल से हुई है. यहाँ से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई करने के बाद विक्रांत मेसी ने आरडी नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में एडमिशन ले लिया. यहाँ से उनका ग्रेजुएशन पूरा हुआ. विक्रांत मेसी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है. इसके चलते ही उन्होंने ग्रेजुएशन कम्पलीट करते हुए ही शामक डावर के साथ कोरियोग्राफी करना भी शुरू कर दिया था.

विक्रांत मेसी का परिवार (Vikrant Massey Family)

मुंबई के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मे विक्रांत मेसी का बचपन भी यहीं बीता है और उनका पालन-पोषण भी यहीं हुआ. विक्रांत मेसी ईसाई परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिता का नाम जॉली मेसी और इनकी माता का नाम आमना है. विक्रांत के एक बड़ा भाई भी हैं जिनका नाम  मोहसिन मेसी है.

विक्रांत मेसी की पर्सनल लाइफ (Vikrant Massey Personal Life)

बॉलीवुड एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Vikrant Massey wife Sheetal Thakur) के साथ 18 फरवरी 2022 को शादी की है. काफी समय पहले ही दोनों रिलेशन में हैं और इनकी सगाई भी पहले ही हो चुकी थी. लम्बे समय तक साथ रहने के बाद विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर ने शादी (Vikrant Massey and Sheetal Thakur Marriage) की और अपने फैंस के इंतजार को खत्म किया. शीतल ठाकुर के बारे में बता दें कि वे भी एक अभिनेत्री हैं.

Radhika Apte Biography – अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं राधिका आप्टे

विक्रांत मेसी का करियर (Vikrant Massey Career)

अभिनेता विक्रांत मेसी के एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी जगत से हुई थी. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू टीवी शो ‘बालिका वधु’ से किया था. इस टीवी शो को कलर्स चैनल पर रिलीज किया गया था और विक्रांत ने इस शो में मदन का किरदार निभाया था. विक्रांत मेसी ने इस शो से पोपुलिरिटी हासिल करने के बाद कई शोज में काम किया. जिनमें बाबा ऐसा वर ढूंढो से लेकर कबूल है, धूम मचाओ धूम आदि का नाम भी शामिल है.

जबकि विक्रांत मेसी के फ़िल्मी करियर (Vikrant Massey Bollywood Debut) की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म ‘लूटेरा’ से हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में रणवीर सिंह ओए सोनाक्षी सिन्हा दिखाई दिए थे. विक्रांत मेसी को इसके बाद भी कई फिल्मों जैसे दिल धडकने दो, हाफ गर्लफ्रेंड, छपाक आदि में देखा जा चुका है.

फिल्म एक्टर विक्रांत मेसी को इसके साथ ही वेब सीरीज में भी काम करते हुए देखा जा चुका है. उनकी सबसे अधिक पॉपुलर वेब सीरीज का नाम है ‘मिर्ज़ापुर’, इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था. उनका इस वेब सीरीज में निभाया गया बबलू पंडित का रोल आज भी लोगों को पसंद है.

अब तक कई टीवी शोज, फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके विक्रांत मेसी और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उनकी कई फ़िल्में और वेब सीरीज अब भी कतार में हैं जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

विक्रांत मेसी की फ़िल्में (Vikrant Massey Movies List)

लूटेरा, दिल धड़कने दो, हाफ गर्लफ्रेंड, लिपस्टिक अंडर माय बुरखा, छपाक, गिन्नी वेड्स सनी, रामप्रसाद की तेरहवी, हसीन दिलरुबा, 14 फेरे आदि.

विक्रांत मेसी की नेट वर्थ (Vikrant Massey Net Worth)

अभिनेता विक्रांत मेसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं और इनसे उन्हें काफी अच्छी कमाई भी हो रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार विक्रांत मेसी की कुल संपत्ति करीब एक मिलियन डॉलर से भी अधिक बताई जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.