Vishal Kotian Biography – फिल्मों के टिकट बेचकर भरी स्कूल की फीस, विशाल कोटियन कौन है?

0

Vishal Kotian Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय अभिनेता और मॉडल विशाल कोटियन के बारे में बात करेंगे. विशाल कोटियन ने अब तक कई अलग-अलग टीवी सीरियल में काम किया है. विशाल कोटियन ने एक बेहद सामान्य परिवार से होने के बावजूद टीवी इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया है. विशाल कोटियन टीवी की दुनिया के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आए है.

दोस्तों विशाल कोटियन कौन है? (who is vishal kotian) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम विशाल कोटियन के परिवार (vishal kotian family), विशाल कोटियन के करियर (vishal kotian career), विशाल कोटियन की पत्नी (vishal kotian wife), विशाल कोटियन के टीवी शो (vishal kotian tv show), विशाल कोटियन की नेट वर्थ (vishal kotian net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है विशाल कोटियन का जीवन परिचय.

Nishant Bhatt Biography – ‘झलक दिखला जा’ से मिली पहचान, Bigg Boss से जीता सबका दिल

विशाल कोटियन जीवनी (Vishal Kotian Biography)

दोस्तों विशाल कोटियन का जन्म 13 फरवरी 1985 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. विशाल कोटियन का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था. वह मुंबई की एक चॉल में रहते थे. विशाल कोटियन के पिता गैराज में काम करते थे.

विशाल कोटियन शिक्षा (Vishal Kotian Education)

विशाल कोटियन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के फातिमा हाई स्कूल से पूरी की है. इसके बाद विशाल कोटियन ने माटुंगा के डॉन बॉस्को कॉलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल की है. उन्होंने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पोस्ट ग्रेजुएट किया है. शुरूआती दिनों में विशाल कोटियन ने अपनी पढ़ाई के लिए फिल्मो के टिकट भी ब्लैक किए है.

Karan Kundra Biography – अभिनेत्री को थप्पड़ मारने को लेकर विवादों में आ चुके है करण कुंद्रा

विशाल कोटियन के करियर (vishal kotian career)

अपने पारिवारिक हालातो को देखते हुए विशाल कोटियन ने बहुत कम उम्र में ही टीवी सीरियलो में काम करना शुरू कर दिया था. विशाल कोटियन ने मात्र 14 साल की उम्र में साल 1998 में अपने पहले टीवी सीरियल में काम किया था. उनके पहले सीरियल का नाम “दिल विल प्यार प्यार मैं” है. इसके बाद विशाल कोटियन ने साल 1999 में “फैमिली नंबर वन” में मोहित की भूमिका निभाई.

इसके बाद 6 साल तक विशाल कोटियन ने किसी सीरियल में काम नहीं किया. साल 2005 में विशाल कोटियन कॉमेडी टीवी शो ”दिल है फिर भी हिंदुस्तानी” के दूसरे सीजन में नजर आए. साल 2005 में ही विशाल ने टीवी सीरियल ‘एक चाबी है पडोस में’ में राहुल गुप्ता की भूमिका निभाई.

इसके बाद विशाल कोटियन ने ‘डार्लिंग आई लव यू टू’, ‘सीआईडी’, ‘श्री आदिमानव’, ‘प्यार में ट्विस्ट’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’, ‘विग्नहर्ता गणेश’, ‘अकबर का बल बीरबली’, ‘महाभारत’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया.

‘9 साल के बच्चे से शादी’ को लेकर विवादों में आ गई थी तेजस्वी

टीवी सीरियल के अलावा विशाल कोटियन ने फिल्मों में भी काम किया है. साल 2001 में विशाल कोटियन ने फिल्म ‘The Deadly Disciple´ में काम किया था. इसके एक साल बाद विशाल ने साल 2008 में फिल्म डॉन मुथु स्वामी में काम किया था. इस फिल्म में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के अलावा शक्ति कपूर, रोहित रॉय जैसे कलाकार शामिल थे.

विशाल कोटियन बिग बॉस 15 (Vishal Kotian in Big Boss 15)

साल 2021 में विशाल कोटियन ने टीवी के सबसे विवादित और लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन में एंट्री ली. ‘बिग बॉस’ में एंट्री करते समय विशाल कोटियन ने सलमान खान के सामने अपने Struggle के बारे में भी बात की थी. बिग बॉस 15 में विशाल कोटियन के खेल ने सभी को बहुत प्रभावित किया. खासकर फराह खान ने भी विशाल कोटियन की जमकर तारीफ की थी.

Donal Bisht Biography : खूबसूरत एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार हैं डोनल बिष्ट

विशाल कोटियन की पत्नी (Vishal Kotian wife)

बता दे कि विशाल कोटियन ने अब तक शादी नहीं की है. वहीँ बात करे विशाल कोटियन की गर्लफ्रेंड (Vishal Kotian Girlfriend) तो बता दे कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विशाल कोटियन पायल विजय शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में हैं. विशाल कोटियन ने घोषणा की थी कि वह साल 2021 के अंत तक शादी कर लेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी का नाम नहीं बताया था.

विशाल कोटियन नेट वर्थ (Vishal Kotian net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार विशाल कोटियन की कुल सम्पत्ति लगभग 10 से 12 करोड़ रूपये हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.