What is Durand Cup : क्या है डूरंड कप ? जानिए डूरंड कप के बारे में

0

What is Durand Cup in Hindi –

हमारे देश में हर खेल को महत्व दिया जाता है. फुटबॉल (football) की बात करें तो यह खेल हमेशा से ही कई लोगों का पसंदीदा खेल रहा है. हम आज बात कर रहे हैं डूरंड कप प्रतियोगिता (Durand Cup) की. यह टूर्नामेंट भारत देश का फुटबॉल का सबसे पुराना टूर्नामेंट है. और इसका आयोजन भारत में ही किया जाता है. डूरंड कप का आयोजन सबसे पहले साल 1888 में शिमला (Durand Cup started in Shimla in 1888) में किया गया था. फुटबॉल की सबसे पुरानी प्रतियोगिता होने के साथ ही यह खेल जगत की दूसरी सबसे पुरानी प्रतियोगिता भी मानी जाती है.

आज हम आपको डूरंड कप (What is Durand Cup?) के बारे में ही कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

करीब 132 सालों से भी अधिक पुराने इस डूरंड कप (Durand Cup History) की शुरुआत शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुई थी. इस प्रतियोगिता में इंडिया के पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं.इंडियन इंटरनेशनल प्लेयर्स भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं. 

मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार : क्या होता है ? किसे मिलता है ? क्यों मिलता है ?

इस प्रतियोगिता को अंग्रेजों के द्वारा 132 साल पहले शुरू करवाया गया था. इस टूर्नामेंट के कुछ मैच तो डगशाई में खेले गए लेकिन इसके बाद में इसका फाइनल मैच शिमला में ही रखा गया था. इस मैच के दौरान पहले फाइनल में रॉयल स्काउट्स ने जीत दर्ज की और हाईलैंड लाइट इंफेंटरी को मात दी.

जिसके बाद में हुई डूरंड कप (Durand Cup) के कई मैचों में भारतीय खिलाडियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इन मैचों में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हुए. यहाँ तक कि जब देश को अंग्रेजों से आज़ादी मिल गई उसके बाद भी इस प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है.

P. T. Usha Biography : जब सेकंड के 100वें हिस्से के कारण ओलंपिक पदक नहीं जीत सकी पीटी उषा

डूरंड कप प्रतियोगिता को लेकर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा का कहना है कि लोकल फुटबॉल प्लेयर्स (Durand Cup, Football) को इस खेल की ना केवल बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा साथ ही वे भी इस खेल का हिस्सा बन सकेंगे.

इस डूरंड कप प्रतियोगिता की एक खास बात यह भी है कि उसमें भारत के फुटबॉल कोच भी हिस्सा ले सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.