जानिए कौन है ‘बोल ना आंटी’ वाले ओम प्रकाश मिश्रा ?

0

Who is Om Prakash Mishra ? Om Prakash Mishra Biography in Hindi –

सोशल मीडिया (Social media) के इस दौर में कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपने टैलेंट और अपने अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इन नामों में ही ओम प्रकाश मिश्रा का नाम भी शामिल है. हालाँकि लोग उन्हें ओम प्रकाश मिश्रा (Om Prakash Mishra) नहीं बल्कि आंटी वाले सॉंग के कारण जानते हैं. जी हाँ, आपने भी सोशल मीडिया पर ‘बोल ना आंटी आऊँ क्या’ (bol na aunty aau kya) सॉंग तो सुना ही होगा. इस गाने को अपनी आवाज़ ओम प्रकाश मिश्रा (om prakash mishra) ने ही दी है.

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस के बारे में बात कर रह हैं. इस गाने के कारण ही रातोंरात हर तरफ ओम प्रकाश मिश्रा के चर्चे होना शुरू हो गए थे और उन्हें लोगों ने एक सेलेब्रिटी बना दिया. आज वे किसी भी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं. इसके बाद उनका एक और गाना ‘बोल ना आंटी आऊँ क्या-2’ (bol na aunty aau kya-2 भी रिलीज किया गया था.

आप के इस आर्टिकल में हम ओम प्रकाश मिश्रा के बारे में ही बात करने जा रहे हैं. आज हम बात करेंगे ओम प्रकाश मिश्रा कौन हैं ? (who is Om Prakash Mishra) ओम प्रकाश मिश्रा की बायोग्राफी (Om Prakash Mishra Biography), ओम प्रकाश मिश्रा का करियर (Om Prakash Mishra Career) और उनकी लाइफ के बारे में खास बातें. तो चलिए जानते हैं ओम प्रकाश मिश्रा की जीवनी को करीब से.

कौन हैं श्रेया कालरा ? जिनपर हुआ जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने के लिए मामला दर्ज

1. ओम प्रकाश मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं.

2. सोशल मीडिया स्टार ओम प्रकाश मिश्रा का एक वीडियो साल 2017 में ‘बोल ना आंटी आऊँ क्या’ (Om Prakash Mishra song bol na aunty aau kya) काफी तेजी से चर्चा में आया था.

3. इस वीडियो को हजारों नहीं बल्कि लाखों में लाइक्स मिले थे और लोगों ने काफी पसंद किया था.

4. यह गाना लोगों को इतना पसंद आया था कि दिल्ली के दिल्ली के कनॉट प्लेस में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुआ थे और उन्होंने साथ में इस गाने को गाया था.

5. शुरुआत में इस गाने के बोल को अश्लील बताया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी किसी ने इस गाने का विरोध नहीं किया था. यहाँ तक की लड़कियों ने भी इस गाने को पसंद किया था.

6. हालाँकि जब यह गाना वायरल हो गया तो कुछ लोगों ने द्वारा इसे बैन करने की मांग जरुर की गई.

Who is Anshul Saxena : कौन हैं अंशुल सक्सेना, जिन्हें फॉलो करते हैं पीएम मोदी

7. इस गाने का एक और पार्ट ‘बोल ना आंटी-2’ के नाम से भी रिलीज किया गया था.

8. इन दोनों गानों को गाने वाले शख्स का नाम ओम प्रकाश मिश्रा है.

9. ओम प्रकाश मिश्रा के बारे में बता दें कि वे एक रैपर हैं और उन्हें ऐसे गाने बनाने का शौक है. उन्होंने इस गाने को साल 2015 में बनाया था लेकिन यह चर्चा में 2 साल बाद यानि 2017 में आया.

10. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ओम प्रकाश मिश्रा ने टीवी के रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ (om prakash mishra in indian idol) में भी हिस्सा लिया था लेकिन वे अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए.

11. ओम प्रकाश मिश्रा के साथ ही उस दौरान ढिंचाक पूजा का गाना भी वायरल हुआ था जिसके चलते कई लोगों ने तो ओम प्रकाश मिश्रा को ढिंचाक पूजा का भाई तक बता दिया था.

12. इसके अलावा ओम प्रकाश मिश्रा चर्चा में आए जब उनका नाम न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द किया गया. दरअसल पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी के द्वारा यह कह गया कि न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को इंडिया की तरफ से उनके देश पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के लिए ईमेल भेजा गया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने ईमेल में ओम प्रकाश मिश्रा का नाम लेते हुए कि यह मेल ओम प्रकाश मिश्रा का है (om praksh mishra on twitter for new zealand cancel cricket series in pakistan ). इस खबर के सामने आने के बाद ओम प्रकाश मिश्रा को लेकर कई मीम्स भी देखने को मिले.

Leave A Reply

Your email address will not be published.