सोनू सूद की बहन Malvika Sood Sachar कौन हैं? जानिए मालविका सूद के बारे में

Malvika Sood Sachar wikipedia, biography, age, career, family and more

0

Who is Malvika Sood Sachar in Hindi – 

गरीबों के महीसा कहे जाने वाले सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं. सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय जो लोगों की मदद की थी उसके चलते देशभर में उनकी तारीफ हुई है. यही नहीं जिन लोगों की सोनू ने मदद की थी वे एक्टर को अपना भगवान तक मानने लगे हैं. सोनू सूद एक बॉलीवुड एक्टर हैं और अपनी एक्टिंग और अपने सोशल वर्क्स के चलते काफी नाम कमा रहे हैं. लेकिन आज हम सोनू नहीं बल्कि उनकी बहन मालविका सूद सच्चर Malvika Sood Sachar() के बारे में बात करने जा रहे हैं.

मालविका सूद सच्चर वैसे तो सोनू सूद की बहन के नाम से अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं लेकिन इसके साथ ही वे राजनीती में भी एक्टिव हो रही हैं. बताया जा रहा है कि मालविका सूद सच्चर पंजाब से चुनाव (Malvika Sood Sachar in Politics) के लिए तैयारी कर रही हैं. हालाँकि वे किसी पार्टी के साथ जुड़ने वाली हैं इस बारे में अभी कोई बात सामने नहीं आई है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मालविका सूद सच्चर के बारे में खास जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम मालविका सूद सच्चर कौन हैं ? मालविका सूद सच्चर की बायोग्राफी, मालविका सूद सच्चर का करियर (Malvika Sood Sachar Career) आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे. तो चलिए पढ़ते हैं मालविका सूद सच्चर की जीवनी.

Sonu Sood Biography – सोनू सूद का फिल्म स्टार से मसीहा बनने का सफर

कौन हैं मालविका सूद सच्चर ? Who is Malvika Sood Sachar ?

मालविका सूद सच्चर बॉलीवुड के फेमस एक्टर और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद की छोटी बहन (Sonu sood sister Malvika Sood Sachar) हैं. सोनू की एक और बहन है जिसका नाम मोनिका है, मोनिका एक वैज्ञानिक के तौर पर काम करती हैं. तो वहीँ मालविका सूद सच्चर एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं.

मालविका सूद सच्चर की लाइफ स्टोरी : Malvika Sood Sachar Biography in Hindi :

इंजीनियर मालविका सूद सच्चर की उम्र 38 साल बताई जाती है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहाँ अपने से जुड़े पोस्ट भी शेयर करती हैं. मालविका सूद के इंस्टा से ही यह बात भी सामने आती हैं कि सोशल वर्क करने में काफी विश्वास रखती हैं. 

सोनू सूद की तरह ही वे भी लोगों के लिए काम करती हैं, इसके चलते ही उन्होंने मोगा में एक एम्बुलेंस भी दान की है. यही नहीं कोरोना काल के दौरान उन्होंने लोगों को राशन, किताबें, मास्क, सैनिटाइज़र आदि भी देने में देश की मदद की है.

सोनू सूद की तरह कोरोना संकट में लोगों की मदद कर रहे हैं यह लोग

मालविका सूद सच्चर ने मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत करते हुए देश के कई जरूरतमंद लोगों को साइकिल भी बांटी. इसके साथ ही वे समय-समय पर अपने भाई के चैरिटी ‘सोनू सूद फाउंडेशन’ के बारे में भी बातें करती नजर आती हैं.

एक कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में खुद को स्थापित करने वाली मालविका सूद के इंस्टा पर अबाउट में हॉलीवुड इंग्लिश एकेडमी सीईओ का उल्लेख किया गया है. इस अकेडमी के द्वारा इंग्लिश सीखने वाले लोगों को पढ़ाई में मदद की जाती है.

मालविका सूद सच्चर की पर्सनल लाइफ के बारे में बता दें कि वे शादीशुदा है और साथ ही एक बेटे और एक बेटी की माँ भी हैं. मालविका सूद सच्चर की शादी गौतम सच्चर (Malvika Sood Sachar and Gautam Sachar) से हुई है और इस कपल के दो बच्चे हैं.

सोनू सूद अपनी बहन को प्यार से ‘गुन्नू’ कहते हैं. मालविका सूद के साथ कई बार सोनू फोटोज भी शेयर कर चुके हैं. अब मालविका सूद सच्चर जल्द ही राजनीती में कदम रखने वाली हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.