कौन हैं तजामुल इस्लाम ? जो कर रही हैं किक-बॉक्सिंग में भारत का नाम रोशन

Tajamul Islam wikipedia, biography, career, kick boxing and more

0

Who is Tajamul Islam in Hindi –

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली तजामुल इस्लाम (kashmiri girl Tajamul Islam) ने अपने खेल के दम पर अपना पर अपने देश का नाम रोशन किया है. तजामुल इस्लाम ने महज 13 साल की उम्र में ही किक-बॉक्सिंग विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल (Tajamul Islam Wins Gold Medal In World Kickboxing Championship) जीता है. ऐसा नहीं है कि तजामुल ने यह कारनामा पहली बार किया हो. वे इससे पहले भी साल 2016 में इटली में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में सब जूनियर वर्ग का खिताब जीत चुकी हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम तजामुल इस्लाम के बारे में ही बात करने जा रहे हैं. हम आज बात करेंगे तजमुल इस्लाम कौन हैं ? (Who is Tajamul Islam?) तजामुल इस्लाम का करियर और तजामुल इस्लाम की बायोग्राफी के बारे में. तो चलिए जानते हैं तजमुल इस्लाम की जीवनी (Tajamul Islam Biography) और उनकी लाइफ के बारे में.

कभी गाँव वालों ने बताया था Chutni Mahato को डायन, आज खुद बन गईं मिसाल

कौन हैं तजामुल इस्लाम ? Who is Tajamul Islam ?

तजामुल इस्लाम एक किक बॉक्सर हैं और अपने खेल से अपना नाम बना रही हैं. वे विश्व चैम्पियनशिप में एक बार जूनियर वर्ग का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं तो इसके साथ ही उन्होंने किक-बॉक्सिंग विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता है. तजामुल इस्लाम जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं.

तजामुल इस्लाम की बायोग्राफी : Tajamul Islam Biography :

1. साल 2016 के दौरान इटली में आयोजित किए गए विश्व चैम्पियनशिप में तजामुल इस्लाम ने जूनियर वर्ग का ख़िताब अपने नाम किया था.

2. तजामुल इस्लाम की उम्र महज 13 साल है. वे जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा की रहने वाली हैं. इस केंद्र शासित प्रदेश में रहने वाली तजामुल इस्लाम के लिए यहाँ तक पहुँचना बिलकुल भी आसान नहीं था.

3. जब तजामुल इस्लाम 5 साल की थी तब चोट के डर से उनके पिता इस खेल के लिए तैयार नहीं थे लेकिन उन्होंने अपनी माँ को इस खेल के लिए मनाया और बाद में उनके पिता भी इसके लिए तैयार हो गए. तजामुल इस्लाम के पिता एक ड्राईवर हैं और माँ एक हाउस वाइफ हैं.

4. उनके सामने अपने इस सफर में कई मुश्किलें भी आईं लेकिन उन्होंने इनका सामना किया और साल 2015 के दौरान जम्मू में हुई पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुईं. यहाँ वे सब जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही बेस्ट प्लेयर भी बनी थीं.

कौन हैं Shoaib Aftab ? जिनके नाम के हैं चर्चे हर जगह

5. इसी वर्ष में उन्होंने नेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में सब जूनियर खिताब को जीता और इसके बाद विश्व चैम्पियन का ख़िताब भी अपने नाम किया.

6. तजामुल इस्लाम को मिलने वाली सफलताओं ने उनके आगे का रास्ता भी साफ किया और साथ ही उनका परिवार भी उनका पूरा साथ देने लगा.

7. किक बॉक्सर तजामुल इस्लाम ने बांदीपोरा में ही एक किक-बॉक्सिंग अकादमी भी शुरू की है जिसे हैदर स्पोर्ट्स अकादमी नाम दिया गया है. वे यहाँ गाँव की लड़कियों को प्रैक्टिस करवाती हैं.

8. इंटरनेशनल ओलिंपक के लिए किक बॉक्सिंग को भी मान्यता मिल चुकी है और आगे चलकर यह गेम ओलिंपक का हिस्सा भी बन सकता है. तजामुल इस्लाम का लक्ष्य ओलिंपक में देश का नाम रोशन करना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.