कौन हैं Shoaib Aftab ? जिनके नाम के हैं चर्चे हर जगह

Shoaib Aftab wikipedia, biography, age, medical, AIIMS, and more

0

Who is Shoaib Aftab in Hindi –

NEET की एग्जाम देना कई स्टूडेंट्स का सपना होता है. तो इस एग्जाम को क्लियर करना उस स्टूडेंट्स के लिए किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है. शोएब आफताब एक ऐसा नाम है जिन्होंने साल 2020 में नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (National Testing Agency) नीट द्वारा आयोजित टेस्ट (The National Eligibility cum Entrance Test 2020) में पहला स्थान हासिल किया था.

शोएब आफताब ने इस नीट-2020 की एग्जाम में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और यह साबित कर दिया था वे वाकई में मास्टरमाइंड हैं. उन्होंने राजस्थान, कोटा में इसके लिए पढ़ाई की थी.

NEET-2020 के टॉपर शोएब आफताब का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दिल्ली एम्स के वीडियो (Shoaib Aftab AIIMS ramayan video) के कारण भी चर्चा में रहा. इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ‘रामायण’ का मंचन जिसे ‘unacademy’ की तरफ से करवाया गया था, का मजाक उड़ा रहे हैं. वीडियो में भगवान राम के लिए ‘छोकरा’, लक्ष्मण के लिए ‘लौंडा’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही राजा दशरथ को ‘सॉरी डार्लिंग’ पर नाचते हुए दिखाया गया था. शोएब आफताब इसके वीडियो होस्ट थे. जिसके बाद लोगों ने शोएब आफताब के खिलाफ ही आवाज़ उठाई.

लेकिन आज हम उनके किसी विवाद नहीं बल्कि उनके बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताएँगे शोएब आफताब कौन हैं ? (Who is Shoaib Aftab?) शोएब आफताब की बायोग्राफी (Shoaib Aftab Biography), शोएब आफताब का अब तक का सफ़र आदि.

NEET क्या है ? NEET की तैयारी कैसे करें ? नीट के बारे में जानें

कौन हैं शोएब आफताब ? Who is Shoaib Aftab ?

शोएब आफताब ने NEET-2020 यानि The National Eligibility cum Entrance Test में देश में पहला स्थान हासिल किया था. वे मूलरूप से राउरकेला के रहने वाले हैं.

इस एग्जाम से ही शोएब का नाम रातोरात काफी फेमस हुआ था. क्योंकि उन्होंने इस एग्जाम में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. शोएब आफताब को 720 में से पूरे 720 अंक मिले थे. शोएब आफताब ने इस एग्जाम के लिए करीब ढाई सालों से भी अधिक समय था कोटा में रहकर मेडिकल एग्जाम की तैयारी की थी.

वे बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज रहे और हमेशा से एक डॉक्टर बनना चाहते थे. वे नीट की परीक्षा की तैयारी करने के साथ ही अपनी स्कूल की पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे थे. शोएब आफताब के परिवार ने भी आगे बढ़ने के लिए उनका काफी सपोर्ट किया.

AIIMS क्या है? AIIMS का फुल फॉर्म क्या है? भारत में कुल कितने AIIMS हैं? जानें विस्तार से

शोएब उनकी फैमिली के पहले सदस्य हैं को मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. वे अपनी पढ़ाई खत्म कर कार्डियेक सर्जन बनना चाहते हैं. वे शुरुआत में पढ़ाई के लिए अधिक समय नहीं बैठ पाते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह भी कर दिखाया. उन्होंने दिन के 13 से 14 घंटे तक मेहनत करना शुरू कर दिया था. और इस मुकाम को हासिल किया.

शोएब आफताब का विवाद (Shoaib Aftab controversy)

अक्टूबर 2021 में ऑनलाइन शैक्षिक प्लेटफॉर्म Unacademy से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिल्ली AIIMS के छात्रों ने शूट किया था. इस वीडियो में भगवान राम के लिए ‘छोकरा’, लक्ष्मण के लिए ‘लौंडा’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही राजा दशरथ को ‘सॉरी डार्लिंग’ पर नाचते हुए दिखाया गया था. शोएब आफताब इसके वीडियो होस्ट थे. जिसके बाद लोगों ने शोएब आफताब के खिलाफ ही आवाज़ उठाई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.