Yastika Bhatia Biography:कौन है डेब्यू मैच से स्टार बनने वाली यास्तिका भाटिया?

Yastika Bhatia wikipedia, biography, age, dob, cricket career and more

0

Yastika Bhatia Biography in hindi –

इंडिया में जब कभी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेल के बारे में पुछा जाता है तो क्रिकेट का नाम सामने आता ही है. क्रिकेट (cricket) हमारे देश में ऐसा खेल बन चुका है जो ना केवल सबसे अधिक पसंद किया जाता है बल्कि इस खेल को सबसे अधिक खेला भी जाता है. हम में से अधिकतर युवाओं का सपना ही क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल होना होता है .

हालाँकि यह इतना भी आसान नहीं है लेकिन इस मुश्किल काम को भी कुछ खिलाडी कर दिखाते हैं और इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बन जाते हैं. यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) भी उन नामों में से ही एक नाम है जिन्होंने अपने खेल के दम पर ना केवल महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) में अपनी जगह बने है अपने प्रदर्शन से सभो को हैरान भी किया है.

यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) ने अपने क्रिकेट के इस सपने को पूरा किया और अपने साथ ही अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है. आज हम आपको यास्तिका भाटिया कौन है (Who is Yastika Bhatia?) ? यास्तिका भाटिया की बायोग्राफी (Yastika Bhatia Biography), यास्तिका भाटिया का क्रिकेट करियर (Yastika Bhatia Cricket Team), यास्तिका भाटिया की जीवनी, यास्तिका भाटिया का परिवार (Yastika Bhatia Family) आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं यास्तिका भाटिया की लाइफ को करीब से.

Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शान हैं स्मृति मंधाना, जानें उनके बारे में

कौन हैं यास्तिका भाटिया ? Who is Yastika Bhatia ?

यास्तिका भाटिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Cricketer Yastika Bhatia) की सदस्य हैं और अपने खेल से भारत का नाम रोशन कर रही हैं. यास्तिका भाटिया बाएँ हाथ की बल्लेबाज है और इसके साथ ही विकेटकीपर भी हैं. यास्तिका को पहली बार फरवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज के लिए इंडियन वुमन क्रिकेट टीम में सेलेक्ट किया गया था. उनका खेल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसके चलते ही उनका नाम भी तेजी से बन रहा है.

यास्तिका भाटिया का शुरूआती जीवन :

क्रिकेट में अपने नाम से झंडे गाड़ने वाली यास्तिका भाटिया का जन्म (Yastika Bhatia Date of Birth) 11 जनवरी 2000 को हुआ था. गुजरात के वडोदरा में जन्मी यास्तिका भाटिया की उम्र (Yastika Bhatia age) महज 21 साल है और इतने कम समय में ही उन्होंने काफी नाम कमा लिया है.

यास्तिका भाटिया की पढ़ाई (Yastika Bhatia Education) :

बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखने वाली यास्तिका ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट का हाथ थाम लिया था लेकिन इसके साथ ही उनका ध्यान अपनी पढ़ाई पर भी रहा. यास्तिका ने अपनी पढाई पर फोकस करते हुए 12वीं कक्षा में 89 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उनका विषय इस दौरान साइंस था.

Shafali Verma Biography – बाल कटवाकर लड़कों के साथ खेली शेफाली वर्मा, 15 साल की उम्र में खेला…

यास्तिका भाटिया का क्रिकेट करियर (Yastika Bhatia Cricket Career) :

क्रिकेटर यास्तिका ने महज 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसके चलते ही उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट अकादमी में भी डाल दिया था. लेकिन इसके साथ ही यास्तिका भाटिया को पढ़ाई भी करना थी इसलिए उनका पूरा शेड्यूल बहुत ही कड़ा रहा है. वे बचपना से ही दोनों में आगे रहीं, खेल में मैदान में भी और पढाई की क्लास में भी.

यास्तिका भाटिया के पिता का नाम हरीश भाटिया (Yastika Bhatia father harish bhatia) है और उन्होने क्रिकेटर को हर कदम पर सपोर्ट किया है. कई लोगों ने उनके पिता को यह भी कहा था कि क्रिकेट में फ्यूचर नहीं है लेकिन हरीश भाटिया ने उनकी नहीं सुनी और अपनी बेटी को आगे बढ़ने में मदद की. इसीका परिणाम है कि आज यास्तिका भाटिया ने अपना और अपने पापा का सपना पूरा किया है.

21 सितम्बर के दिन यास्तिका भाटिया का टीम इंडिया के लिए सिलेक्शन किया गया. वे बीते कुछ सालों से बरोदा के लिए क्रिकेट खेल रही हैं. इसके साथ ही यास्तिका ने साल 2019 में ACC इमर्जिंग विमेंस एशिया कप में भी अपना खेल दिखाया था और इसके चलते ही इंडिया टीम ना केवल विजयी हुई बल्कि यास्तिका भाटिया को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.

Jhulan Goswami : कई इंटरनेशनल अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं झूलन गोस्वामी, मिल चुका है पद्मश्री

इसके अलावा जब यास्तिका भाटिया गुजरात के लिए खेल रही थीं यह उनकी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग (Yastika Bhatia) से उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. जबकि उनके डेब्यू मैच की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए महज 51 गेंदों में 35 रन बनाकर अपने कौशल का परिचय दिया.

साल 2021 में फरवरी माह के दौरान यास्तिका भाटिया का चयन पहली बार भारतीय महिला टीम में हुआ था. उन्हें टीम की तरफ से कॉल आया था और वे ड्रेसिंग रूम तक भी पहुंची थीं लेकिन वे किसी कारण इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी नहीं पहन पाई. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम से वन डे सीरीज में 21 सितम्बर 2021 को अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू (Yastika Bhatia International Cricket Debut) किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.