Yashpal Sharma Biography : वर्ल्डकप 1983 में कपिल देव के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे यशपाल शर्मा

0

Yashpal Sharma Biography in Hindi –

वर्ल्डकप 1983 (Worldcup 1983) के दौरान भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) चाहे अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनके द्वारा खेली गई परियां और उनका एहसास अब भी लोगों के दिलों में जिन्दा है. यशपाल शर्मा का निधन 13 जुलाई 2021 (Yashpal Sharma Death) को कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ.

यशपाल शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का अहम हिस्सा रहे. वे 1983 वर्ल्डकप के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे. वे एक क्रिकेट प्लेयर होने के साथ ही कमेंटेटर, सेलेक्टर, रेफरी और कोच भी रहे थे. यशपाल शर्मा ने अपने क्रिकेट के खेल के दौरान सभी फोर्मेंट में देश का नाम रोशन किया.

Ravi Shastri Biography – जानिए रवि शास्त्री का इतिहास, गैरी सोबर्स के 1 ओवर में लगाए थे 6 छक्के

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं यशपाल शर्मा की बायोग्राफी (Yashpal Sharma Biography in Hindi) के बारे में. हम आज जानेंगे उनके सम्पूर्ण जीवन की सभी खास बातों के बारे में. तो चलिए जानते हैं यशपाल शर्मा की बायोग्राफी विस्तार से :

यशपाल शर्मा का जन्म (Yashpal Sharma DOB) 11 अगस्त 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. वे दाहिने हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही मीडियम फास्ट गेंदबाज एवं विकेटकीपिंग के तौर पर भी मैदान पर रहते थे.

Navjot Singh Sidhu Biography : नवजोत सिंह सिद्धू का क्रिकेटर से राजनेता बनने का सफ़र

क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने साल 1977 के दौरान दिलीप ट्रॉफी के लिए मैच खेलकर अपना शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने 173 रन की पारी खेली थी और सबका ध्यान अपनी तरफ मोड़कर रख दिया था. इस पारी से ही वे नेशनल सिलेक्टर्स की नजर में आ गये थे.

इसे देखते हुए यशपाल शर्मा को अक्टूबर 1978 में पाकिस्तान टूर शामिल किया गया और वे वनडे टीम का हिस्सा बनाए गए. यही नहीं अगस्त 1979 के दौरान ही उनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू हुआ था.

यशपाल शर्मा ने साल 1979 से लेकर साल 1983 तक इंडियन क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के रूप में खुद का नाम बनाया.

Jhulan Goswami : कई इंटरनेशनल अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं झूलन गोस्वामी, मिल चुका है पद्मश्री

उनके नाम एक रिकॉर्ड यह भी है कि यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्डकप में कपिल देव के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. कपिल देव (Kapil Dev) ने 303 और यशपाल शर्मा ने 240 रन बनाए थे. वर्ल्डकप के दौरान ही यशपाल शर्मा ने 2 अर्धशतक लगाए थे और कई अच्छी पारियां भी खेली थीं.

वे अपने क्रिकेट के सफ़र में पंजाब, हरियाणा और रेलवे के लिए भी खेले और इसके साथ ही नेशनल टीम का भी एक अहम हिस्सा बनकर उभरे. यशपाल शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 79 वनडे और टेस्ट मैच खेले थे.

डोमेस्टिक क्रिकेट में भी यशपाल शर्मा का हाथ अच्छा रहा और उन्होंने इस दौरान करीब 220 से भी अधिक मैच खेले थे. इन मैचों में उन्होंने 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाए थे. वे ना केवल एक बल्लेबाज बल्कि बॉलर और विकेटकीपर भी थे. यशपाल शर्मा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद दोहरा शतक (201 रन) का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

मेहनत और लगन ने बनाया है सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ़ क्रिकेट

साल 1985 के जनवरी महीने के दौरान यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और इसके बाद संन्यास ले लिया था. हालाँकि संन्यास लेने के बाद भी वे क्रिकेट के साथ जुड़े रहे और 2 वुमेंस वनडे इंटरनेशनल मैचों के अम्पायर रहे. इसके अलावा भी कई मैचों में उन्होंने बतौर अम्पायर काम किया.

इसके साथ ही यशपाल शर्मा साल 2005 और साल 2008 के दौरान नेशनल टीम के सिलेक्टर के तौर पर भी सक्रिय रहे. यशपाल शर्मा ने कई मैचों में कमेन्ट्री की और दिल्ली क्रिकेट की एडवाइजरी कमेटी के मेम्बर भी रहे.

यशपाल शर्मा का निधन (Yashpal Sharma Died) 13 जुलाई 2021 को कार्डिएक अरेस्ट के कारण हो गया. वे 66 वर्ष के थे. यशपाल शर्मा के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.