Abhijeet Bichukale Biography – अभिजीत बिचुकले कौन है?, जा चुके है जेल

Abhijeet Bichukale Biography - Wiki, Bio, Family, Controversy, Bigg Boss, Net Worth

0

Abhijeet Bichukale Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) और बिग बॉस मराठी 2 (Bigg Boss Marathi 2) के कंटेस्टंट रहे अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) के बारे में बात करेंगे. अभिजीत बिचुकले बिग बॉस 15 और बिग बॉस मराठी 2 के विवादित और फनी कंटेस्टंट रहे है. जहाँ कई मौकों पर उन्होंने अपनी बातों से लोगों को हंसाया है तो कई बार उनकी बातों के कारण उनका घर वालों से झगड़ा भी हुआ है.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अभिजीत बिचुकले कौन है? (who is abhijit bichukale) साथ ही हम अभिजीत बिचुकले की शिक्षा (Abhijeet Bichukle Education), अभिजीत बिचुकले की पत्नी (Abhijeet Bichukle Wife), अभिजीत बिचुकले के विवाद (Abhijeet Bichukle controversy), अभिजीत बिचुकले की नेटवर्थ (Abhijit Bichukale net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है अभिजीत बिचुकले का जीवन परिचय.

Nishant Bhatt Biography – ‘झलक दिखला जा’ से मिली पहचान, Bigg Boss से जीता सबका दिल

अभिजीत बिचुकले जीवनी (Abhijeet Bichukale Biography)

दोस्तों अभिजीत बिचुकले का जन्म 28 नवंबर 1976 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के बिचुकले गाँव में हुआ था. यहीं कारण है कि अभिजीत अपने नाम के साथ अपने गाँव का नाम बिचुकले लिखते है.

अभिजीत बिचुकले परिवार (Abhijeet Bichukale Family)

अभिजीत बिचुकले के पिता का नाम वामनराव जयसिंगराव आवाडे बिचुकले है. अभिजीत बिचुकले की पत्नी (Abhijeet Bichukale Wife) का नाम अलंकृत अभिजीत बिचुकले है.

अभिजीत बिचुकले की शिक्षा (Abhijeet Bichukle Education)

अभिजीत बिचुकले ने अपनी स्कूली शिक्षा सतारा के एक स्कूल से ही पूरी की है. इसके बाद अभिजीत बिचुकले ने कोल्हापुर की शिवाजी यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा हासिल की है. अभिजीत बिचुकले ने लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज से इंग्लिश में B. A. Honors की शिक्षा प्राप्त की है.

Rashmi Desai Biography – बी ग्रेड फिल्मों से टीवी की टॉप एक्ट्रेस तक, कुछ ऐसा रहा है रश्मि…

अभिजीत बिचुकले करियर (Abhijeet Bichukale Career)

दोस्तों अभिजीत बिचुकले महाराष्ट्र के सतारा के रहने वाले है. अभिजीत बिचुकले की मिठाई की दूकान है. हालांकि अभिजीत बिचुकले खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता और महाराष्ट्र के एक राजनीतिक नेता मानते हैं. आपको बता दे कि अभिजीत बिचुकले नगर निगम से लेकर पार्ल‍ियामेंट तक का चुनाव लड़ चुके है. हालांकि हर चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. कई बार चुनाव में उनका डिपाजिट जप्त हो चुका है. अभिजीत बिचुकले ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लड़ा था, लेकिन वह बुरी तरह से हार गए. उन्हें चुनाव में सिर्फ 2399 वोट मिले थे. अभिजीत बिचुकले कहते है कि वह एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते है.

बिग बॉस मराठी 2 (Bigg Boss Marathi 2)

अभिजीत बिचुकले ने बिग बॉस मराठी के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था. बिग बॉस मराठी में अभिजीत बिचुकले अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने, जबरन हंगामा करने की वजह चर्चा में रहे थे. यही नहीं साल 2015 के चेक बाउंस मामले में पुलिस ने अभिजीत बिचुकले को बिग बॉस मराठी 2 के सेट पर जाकर गिरफ्तार किया था. दरअसल कोर्ट द्वारा कई बार समन जारी करने के बावजूद अभिजीत बिचुकले कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बिग बॉस मराठी के घर के अंदर से गिरफ्तार किया.

‘9 साल के बच्चे से शादी’ को लेकर विवादों में आ गई थी तेजस्वी

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)

बिग बॉस मराठी के बाद अभिजीत बिचुकले ने सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया. बिग बॉस मराठी की तरह बिग बॉस 15 में भी अभिजीत बिचुकले अपनी बातों को लेकर खासे चर्चा में रहे है. अभिजीत बिचुकले ने शो के दौरान कई बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. यही नहीं एक टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने बिग बॉस के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.

अभिजीत बिचुकले ने एक टास्क के दौरान कहा था कि, ‘मेरे आने के बाद लोग शो देख रहे हैं, वरना मेरे आने से पहले इस शो को कुत्ता भी नहीं पूछता था.’ शो के दौरान अभिजीत बिचुकले ने अभिनेत्री शमिता शेट्टी को पैर की जूती कह दिया था. उनके इस बयान से शमिता शेट्टी बुरी तरह से भड़क गई थी. इसके अलावा अभिजीत बिचुकले ने टास्क के दौरान देवोलीना से किस (Kiss) माँगा था, जिसको लेकर भी घर में काफी हंगामा हुआ था.

Karan Kundra Biography – अभिनेत्री को थप्पड़ मारने को लेकर विवादों में आ चुके है करण कुंद्रा

अभिजीत बिचुकले के बारे में कुछ रोचक बातें (Interesting facts about Abhijit Bichukale)

  1. अभिजीत बिचुकले का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले के बिचुकले गांव में हुआ था.
  2. वह खुद को महाराष्ट्र का एक सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता कहते हैं.
  3. उन्होंने नगर निगम से लेकर संसद तक का चुनाव लड़ा है.
  4. वह खुद को एक कलाकार, लेखक, कवि, गायक और संगीतकार भी कहते है.
  5. अभिजीत बिचुकले का कहना है कि वह एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते है.
  6. उन्होंने टेलीविजन उद्योग में लोकप्रिय कलर्स मराठी शो बिग बॉस मराठी सीजन 2 के साथ अपनी शुरुआत की.
  7. अभिजीत बिचुकले किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं. वे एक स्वतंत्र चुनाव में खड़े हैं.

अभिजीत बिचुकले की नेटवर्थ (Abhijit Bichukale net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार अभिजीत बिचुकले की नेटवर्थ साल 2019 में लगभग 3.24 लाख रूपए के करीब थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.