Bipin Rawat Biography – बिपिन रावत के नेतृत्व में सेना बॉर्डर क्रॉस लिया था बदला

Bipin Rawat Biography - Wiki, Bio, Family, Wife, Career, Death

0

Bipin Rawat Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के बारे में बात करेंगे. बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे. 1 जनवरी 2020 को बिपिन रावत को पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया था. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने से पहले बिपिन रावत थलसेना प्रमुख भी रहे हैं.

दोस्तों बिपिन रावत कौन है? (Who is Bipin Rawat?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम बिपिन रावत के करियर (Bipin Rawat Career), बिपिन रावत के परिवार (bipin rawat family) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ क्या होता है? (What is Chief of Defense Staff?) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का क्या काम होता है? (What is job of Chief of Defense Staff?) तो चलिए शुरू करते है बिपिन रावत का जीवन परिचय.

जानिए उरी हमला और उसके बाद Indian Army की Surgical strike की पूरी कहानी

बिपिन रावत जीवनी (Bipin Rawat Biography)

दोस्तों जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था. बिपिन रावत के परिवार के कई लोग भारतीय सेना में रहे है. बिपिन रावत के पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत थे. पिता के सेना में होने के कारण बिपिन रावत का पूरा बचपन फौजियों के बीच ही बीता है.

बिपिन रावत शिक्षा (Bipin Rawat Education)

बिपिन रावत ने कैंब्रियन हॉल स्कूल, देहरादून और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला से शिक्षा हासिल की है. इसके बाद बिपिन रावत अमेरिका चले गए और उन्होंने अमेरिका के सर्विस स्टाफ कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने हाई कमांड कोर्स भी किया है.

कर्नल संतोष बाबू की शहादत को नमन, मरणोपरांत मिला महावीर चक्र

बिपिन रावत का परिवार (Bipin Rawat’s family)

बिपिन रावत की पत्नी का नाम मधुलिका रावत है. उनकी बेटियां है.

बिपिन रावत करियर (Bipin Rawat Career)

अमेरिका से लौटने के बाद बिपिन रावत 16 दिसंबर 1978 को भारतीय सेना में शामिल हो गए. बिपिन रावत को सबसे पहले गोरखा 11 राइफल्स की 5वीं बटालियन में शामिल किया गया. उनकी पहली पोस्टिंग मिजोरम में हुई थी और उन्होंने इस बटालियन का नेतृत्व भी किया. इस दौरान उनकी बटालियन को उत्तर पूर्व की सर्वश्रेष्ठ बटालियन चुना गया. बिपिन रावत को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लड़ाई का खासा अनुभव था है और उन्होंने दस साल तक आतंकवाद रोधी अभियानों का संचालन किया.

बिपिन रावत ने अपने करियर के दौरान कई बटालियन में काम किया है. बिपिन रावत नेआर्मी के III Corps, GOC-C Southern Command, IMA Dehradun, Military Operations Directorate जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के लिए काम किया. बिपिन रावत ने भारत के अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सेवायें दी है. वह कांगो के UN Mission के भागीदार थे. इस दौरान उन्होंने 7000 लोगों की जान बचाई थी. जनरल रावत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए करगिल युद्ध में हिस्सा लिया था. इस युद्ध में भारत को जीत मिली थी.

मणिपुर में हुए एक आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हुए थे. इसके जवाब में सेना के कमांडों ने म्यांमार की सीमा में दाखिल होकर हमला किया था. इस हमले में एनएससीएन के कई आतंकी मार गिराए गए थे. यह अभियान चलाया था 21 पैरा ने, जो थर्ड कॉर्प्स के तहत काम करता था. उस समय थर्ड कॉर्प्स के कमांडर बिपिन रावत ही थे. इसके अलावा 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की स्पेशल कमांडो यूनिट ने रातों-रात ऑपरेशन किया. कई आतंकियों के साथ पाकिस्तान के सैनिक भी ढेर कर दिए. इस ऑपरेशन में बिपिन रावत की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी.

31 दिसंबर 2016 को बिपिन रावत को भारतीय सेना का प्रमुख बनाया गया था. उन्होंने दलबीर सिंह सुहाग की जगह ली थी. इस तरह से बिपिन रावत भारतीय सेना के 27वें प्रमुख बने. सरकार ने जनरल बिपिन रावत की काबिलियत को देखते हुए ही साल 2016 में दो सीनियर अफसरों के होते हुए भी उन्हें तरजीह दी और उन्हें आर्मी चीफ बनाया. सेना प्रमुख रहते हुए बिपिन रावत ने भारतीय सेना को आधुनिक बेहतर बनाने के लिए कई काम किए. बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 तक इस पद पर बने रहे. भारतीय सेना के प्रमुख पद से इस्तीफा देने के बाद बिपिन रावत को CDS यानि चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ बनाना गया.

Vijay Karnik Biography – जानिए स्‍क्‍वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की पूरी कहानी

बता दे कि चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ यानी CDS थल सेना, वायुसेना और नौसेना तीनो के बीच तालमेल का कार्य करता है. वह रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकारों में से एक होते हैं. इस पद को इसलिए बनाया गया था ताकि तीनों सेनाएं मिलकर काम कर सके. खासकर युद्ध के समय सेनाओं के बीच तालमेल रहे.

बिपिन रावत को मिले पुरुस्कार (Bipin Rawat awards)

बिपिन रावत को सेना में रहते हुए सेना में अनेक तरह के पुरस्कार भी मिले हैं. उन सभी पुरस्कार का नाम बताना तो मुश्किल है. लेकिन इनमें से कुछ पुरुस्कार कुछ इस तरह है.

  • ·परम विशिष्ट सेवा पदक
  • ·उत्तम युद्ध सेवा पदक
  • ·अति विशिष्ट सेवा पदक
  • ·युद्ध सेवा पदक
  • ·सेना पदक
  • ·विशिष्ट सेवा पदक

बिपिन रावत का निधन (Bipin Rawat passed away)

8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.