जमीन पर रहकर आसमान का ख्वाब देखते थे Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput wikipedia, biography, career, net worth, movies and more

0

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi –

बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी एक्टिंग से नाम कमाने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हिंदी फिल्म सिनेमा (hindi film cinema) के लिए बड़ी क्षति रहा है. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फैंस के साथ ही सभी फिल्म दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है. आज चाहे सुशांत सिंह हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी फिल्मों से वे हमेशा हमारे बीच बने हुए हैं.

सुशांत सिंह अपनी फिल्मों (Sushant Singh Rajput films) के साथ ही अपने नेचर के लिए भी जाने जाते थे. वे एक बड़े स्टार होंने के बाद भी काफी डाउन टू अर्थ थे. हमने कई बार पब्लिक प्लेस में उनके हम्बल नेचर के उदाहरण देखे हुए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ जर्नी (Sushant Singh Rajput biography in hindi) चाहे छोटी रही लेकिन जाते जाते उन्होंने खुद को इस जहान में हमेशा के लिए अमर बना लिया. चलिए आज हम आपको बताते हैं सुशांत सिंह की लाइफ (Sushant Singh Rajput life story) के अनछुए पहलुओं के बारे में विस्तार से.

हम आज बात करेंगे सुशांत सिंह के जन्म से लेकर उनके निधन (Sushant Singh Rajput birth to dealth) तक के बारे में और आपको अवगत करवाएँगे उनकी लाइफ के हर मोड़ से हर किस्से से (Sushant Singh Rajput Biography) :

Vidyut Jamwal Biography : दुनिया के टॉप-10 मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक हैं विद्युत जामवाल

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म (Sushant Singh Rajput date of birth) 21 जनवरी 1986 को पटना, बिहार में हुआ था. एक्टर के पिता का नाम कृष्णा कुमार सिंह और माँ का नाम उषा सिंह है. सुशांत के इस दुनिया से जाने का दुःख उनके परिवार से अधिक किसी को भी नहीं है. सुशांत के निधन के बाद ही पूरा परिवार नई दिल्ली शिफ्ट हो गया है.

सुशांत की पढ़ाई (Sushant Singh Rajput education) उनके होम टाउन पटना के ही सेंट करेन्स हाई स्कूल से हुई है. स्कूल की पढ़ाई के लिए ही वे बाद में नई दिल्ली भी आए जहाँ उन्होंने कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से भी पढ़ाई की. सुशांत बचपन से ही काफी टैलेंटेड थे. उन्होंने साल 2003 के दौरान दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Delhi Technological University) के एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) में 7 वां स्थान हासिल किया था. जिसके बाद इंजीनियरिंग Engineering के लिए उन्होंने यहाँ एडमिशन के लिया.

एक्टर फिजिक्स में नेशनल ओलिंपियाड (National Olympiad in Physics winner sushant singh rajput) के विनर भी बने थे. सुशांत के बारे में स्पेशल बात यह है कि उन्होंने 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की थी. वे आगे भी इस तरफ जाना चाहते थे लेकिन शायद उनकी किस्मत को यह मंजूर नहीं था और किस्मत उन्हें एक बड़ा अभिनेता बनाना चाहती थी.

यहाँ से एक्टर का रुख पढ़ाई को छोड़ एक्टिंग की तरफ हो चला था. जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के चार सालों में से केवल तीन साल ही पढ़ाई की और इसे बीच में ही छोड़ दिया. इंजीनियरिंग करते हुए ही सुशांत ने श्यामक दावर की डांस क्लास (Shiamak Davar’s dance classes) में एडमिशन ले लिया था और एक्टर बनने का सपना देखना भी शुरू कर दिया था. साल 2005 में सुशांत सिंह 51वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (51st Filmfare Awards) में श्यामक दावर के डांस ग्रुप में शामिल हुए और परफॉर्म किया.

Dhanashree Verma Biography : डांसर होने के साथ ही डेंटिस्ट भी हैं धनश्री वर्मा

इसके बाद शुरू हुआ एक्टर का एक्टिंग करियर. सुशांत सिंह राजपूत ने सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस (balaji telefilms) के साथ काम किया. बालाजी टेलेफिल्म्स ने सुशांत सिंह को अपने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ (sushant singh in Kis Desh Mein Hai Meraa Dil) में काम करने का मौका दिया. ओस सीरियल में उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था.

हालाँकि यहाँ से एक्टर को अधिक पहचान नहीं मिली. उन्हें एक्टिंग की दुनिया में असली पहचान दिलवाने वाला शो रहा जी टीवी का मशहूर शो ‘पवित्र रिश्ता’ (sushant singh in pavitra risghta) . इस शो से सुशांत के करियर में चार चाँद लग गए और उन्हें हर घर में पहचाना जाने लगा. 

इस टीवी शो पवित्र रिश्ता के दौरान ही सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे (sushant singh rajput and ankita lokhande) के बीच नजदीकियों भी बढ़ी थीं. यहाँ तक कि दोनों स्टार्स ने एकदूजे को डेट करना भी शुरू कर दिया था, जिसके बाद यह रिश्ता प्यार में भी बदल गया. दोनों का यह रिलेशन जगजाहिर था. लेकिन कुछ कारणों के चलते दोनों ने 6 साल साथ रहने के बाद (sushant singh rajput and ankita lokhande breakup) 2016 ब्रेकअप कर लिया.

सुशांत सिंह को इस सीरियल के बाद में डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और ‘झलक दिखला जा 4’ में भी देखा गया. यहाँ भी उन्होंने अपने हुनर से अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Neena Gupta Biography – बिना शादी के दिया विवियन रिचर्ड्स की बेटी को जन्म, जानिए नीना गुप्ता…

घर-घर में अपनी पहचान बनाने के बाद शुरू हुआ सुशांत सिंह का फ़िल्मी सफ़र. सुशांत सिंह राजपूत का बॉलीवुड डेब्यू हुआ फिल्म ‘काय पो छे’ (sushant singh rajput debut film kai po che) से. यह फिल्म एक्टर के लिए अच्छी रही और इस फिल्म ने ही उन्हें एक नई पहचान भी दिलवाई. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव (rajkumar rao) और अमित साध (amit sadh) भी नजर आए थे.

इसके बाद भी एक्टर को कई खास फिल्मों में अभिनय करते हुए हमने देखा है. इन फिल्मों में शुद्ध देसी रोमांस,एमएस धोनी, पीके, केदारनाथ, छिछोरे, दिल बेचारा का नाम शामिल है. वैसे तो सुशांत की सभी फिल्मे अच्छी हैं लेकिन वे फ़िल्में जिन्होंने सुशांत को फैंस के बीच और भी मशहूर किया वे MS धोनी और छिछोरे रहीं.

एमएस धोनी (MS dhoni : the untold story) फिल्म में सुशांत सिंह में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni, former captain of Indian cricket team) का किरदार निभाया था. इस किरदार को सुशांत ने इतनी सहजता से निभाया था कि हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया था. इस फिल्म ने एक्टर के लिए बड़ा फैन बेस और बड़ा स्टार का पद भी दे दिया.

इस फिल्म के बाद आई उनकी फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) ने लोगों को मनोरंजन के साथ ही लाइफ से जुड़े कई लेसन भी सिखाए. फिल्म इतनी सफल थी की उस साल रलीज होने फिल्मों में इस फिल्म ने सबसे अधिक कमाई भी की. फिल्म के जरिए यह सन्देश दिया गया था कि लाइफ में किसी भी सिचुएशन में हारना नहीं चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए.

सुशांत की आखिरी फिल्म का नाम ‘दिल बेचारा’ (dil bechara) रहा, इस फिल्म में एक्टर के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी (sanjana sanghi) को देखा गया था. फिल्म को 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया था, जोकि एक सफल फिल्म साबित हुई.

एक्टिंग के साथ ही सुशांत को खगोल शास्त्र और खगोल भौतिकी में भी रुचि थी. वे कई Technology and Social Concerns से रिलेटेड कम्पनियों का निर्माण भी कर चुके थे.

Manoj Bajpayee Biography : अपनी एक्टिंग से जादूगरी करते हैं मनोज बाजपेयी

सुशांत बॉलीवुड के ऐसे पहले अभिनेता भी रहे जिन्होंने धरती से दूर चाँद पर जमीन खरीदी थी. (Sushant was the first Bollywood actor who bought land on the moon)  एक्टर के पास एक ऐसा दूरबीन भी था जिससे वे चाँद पर अपने प्लाट को देखने के साथ ही अन्तरिक्ष को भी देखते थे.

हम सबके चहिते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन (Died Sushant Singh Rajput on 14 june 2020)  14 जून 2020 के दिन हुआ था. उन्हें अपने ही मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाया गया. बताया यह जाता है कि एक्टर ने आत्महत्या कर अपनी जिन्दगी को खत्म किया. 

अंत में सुशांत के बारे में यही कहा जा सकता है कि वे एक अच्छे एक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन अभिनेता भी थे. उन्होंने अपने फैंस को हमेशा सम्मान दिया और अपने फैंस से बदले में ढेर सारा प्यार भी पाया.

दोस्तों आपको सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी (Sushant Singh Rajput Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.