Chetan Kumar Biography : एक्टर होने साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं चेतन कुमार

Chetan Kumar wikipedia, biography, career, social worker, family, films and more

0

Chetan Kumar Biography in Hindi –

भारतीय फिल्म जगत में अपने अभिनय से खुद की पहचान बनाने वाले चेतन कुमार हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. चेतन कुमार कन्नड़ फिल्म अभिनेता हैं और अपनी फिल्मों से लोगों के बीच खुद को स्थापित करने में कामयाब हुए हैं. फिल्मों के साथ ही चेतन कुमार को सामाजिक मुद्दों को लेकर भी लोगों के सामने आते हुए देखा जाता है.

वे एक ऐसे अभिनेता के तौर पर खुद का नाम बना चुके हैं जिन्होंने अपनी पहचान एक एक्टर के साथ ही एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी बनाई है. वे सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं और विरोध के लिए भी अपने स्वर उठाते हैं. कुछ समय पहले ही उनका नाम कावेरी जल विवाद में सामने आया था. इसके अलावा वे आदिवासियों को जंगल से हटाने वाले मामले में भी धरने पर बैठे थे.

आज के इस आर्टिकल में हम चेतन कुमार कौन हैं ? (Who is Chetan Kumar?) से लेकर चेतन कुमार की बायोग्राफी (Chetan Kumar Biography), चेतन कुमार का करियर (Chetan Kumar career), चेतन कुमार का परिवार (Chetan Kumar family), चेतन कुमार और सामाजिक मुद्दे (Chetan Kumar social works) आदि पर बात करने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं चेतन कुमार की जीवनी (Chetan Kumar Biography) के बारे में.

Deep Sidhu Biography : उम्दा एक्टर के साथ ही किसान नेता भी थे दीप सिद्धू

कौन हैं चेतन कुमार ? Who is Chetan Kumar ?

चेतन कुमार एक कन्नड़ फिल्म अभिनेता (Film Actor Chetan Kumar) होने के साथ ही सार्वजनिक कार्यकर्त्ता भी हैं. यही नहीं वे अपनी पहचान एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में भी पहना चुके हैं. चेतन कुमार को उनके फैंस चेतन अहिंसा के नाम से भी जानते हैं. उन्हें अपने अभिनय के लिए पहचान मिली है और उदय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में सम्मानित भी किया गया है. चेतन कुमार की एक फिल्म ‘मैना’ साल 2013 में रिलीज की गई थी जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली थी.

चेतन कुमार का शुरुआती जीवन :

चेतन कुमार का जन्म 24 फरवरी 1983 को शिकागो, अमेरिका (Chetan Kumar date of birth) में हुआ था. एक्टर के पेरेंट्स भी यहीं काम करते हैं. जबकि चेतन कुमार का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अशोक कुमार है. एक्टर की पढ़ाई मैरिस्ट हाई स्कूल, शिकागो से ही हुई है. यहाँ से चेतन ने हाई स्कूल को-वेलेडिक्टोरियन की पढ़ाई की. इसके बाद चेतन ने येल विश्वविद्यालय से दक्षिण एशियाई अध्ययन में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. जिसके बाद चेतन साल 2005-06 में फुलब्राइट स्कॉलर के रूप में भारत आए.

चेतन की पढ़ाई में बीए की “तुलनात्मक रंगमंच पर एक जोर के साथ दक्षिण एशियाई अध्ययन” डिग्री हासिल की है. यही नहीं चेतन ने दो प्रमुख दक्षिण एशियाई भाषाओं और साहित्य, नृविज्ञान, इतिहास, रंगमंच, अर्थशास्त्र, लिंग अध्ययन और अन्य मानविकी क्षेत्रों की क्लासेज भी ली हैं. चेतन इसके साथ ही जैज़ और कर्नाटक सैक्सोफोन के बारे में भी काफी जानकारी रखते हैं.

Aparna Yadav Biography – जानिए मुलायम की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव कौन है?

चेतन कुमार की पर्सनल लाइफ (Chetan Kumar personal life) :

कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार की पत्नी का नाम मेघा (Chetan Kumar Wife Megha) है. मेघा और चेतन की शादी 2 फरवरी, 2020 को हुई थी. यह शादी काफी सादगी और सरलता के साथ आयोजित की गई थी. शादी का समारोह एक अनाथालय में आयोजित किया गया था जबकि रिटर्न गिफ्ट के रूप में भारतीय संविधान का उपयोग हुआ था जिसकी काफी सराहना भी हुई थी.

चेतन कुमार का करियर (Chetan Kumar career) :

साल 2005 में चेतन कुमार का ग्रेजुएशन पूरा हुआ और इसके बाद उन्होंने इंडिया में 1 साल की फुलब्राइट छात्रवृत्ति हासिल की. इसके साथ ही चेतन कुमार ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा-बैंगलोर संग भी काम किया और कन्नड़ मंच पर अभिनय किया. इस दौरान उन्होंने देश के कई राज्यों की यात्रा भी की और यहाँ की संस्कृति के बारे में जानकारी भी हासिल की.

चेतन कुमार ने कई ग्रामीण नाटकों का निर्देशन भी किया, जिन्हें महिला सशक्तिकरण, दहेज प्रथा आदि को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. उन्होंने साल 2006 में दो कन्नड़ नाटकों में काम किया जिनके नाम ‘सेतु माधवन सल्लापा’ और ‘सोर्यस्थदिंडा सूर्योदयावरगे’ में बैंगलोर के थिएटर ग्रुप विस्तारा के साथ काम किया. इसके बाद ही चेतन का चयन फिल्मों के लिए भी हुआ.

साल 2007 में चेतन कुमार ने निर्देशक केएम चैतन्य की फिल्म ‘आ दीनागलु’ में काम किया जोकि सफल रही और साथ ही चेतन को भी पहचान मिलना शुरू हुआ. इसके लिए चेतन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए उदय फिल्म पुरस्कार दिया गया. चेतन कुमार को इसके बाद पुनीत राजकुमार की फिल्म ‘राम’ में देखा गया.

चेतन कुमार को सफलत मिलती गई और उन्हें इसके बाद कई फिल्मों जैसे बिरुगाली, सूर्यकांति, दशमुख आदि में अभिनय करते हुए देखा गया. साल 2013 में आई चेतन कुमार की फिल्म मैना ने भी अच्छा कारोबार किया और सफल रही. उनकी एक फिल्म जोकि एक मराठी उपन्यास दुनियादारी पर आधारित थी को साल 2017 में रिलीज किया गया. फिल्म कानाम ‘नूरोंडु नेनापु’ है.

चेतन कुमार को इनके अलावा भी कई फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा गया है. इनमें श्रेयस, अथिरथ, मार्गा आदि में भी देखा गया है.

चेतन कुमार के विवाद और काम (Chetan Kumar Controversy and works) :

अभिनेता को अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बयानों के लिए चर्चा में देखा ही जाता रहा है. वे कभी किसी आंदोलन का हिस्सा बन जाते हैं तो कभी वे किसी चर्चा का हिस्सा बन जाते हैं. अपने कामों के चलते ही उन्हें चेतन अहिंसा भी कहा जाता है.

चेतन कुमार पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने कर्नाटक में हिजाब मामले (Chetan Kumar Hijab Case) की सुनवाई करने वाले एक उच्च न्यायालय न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इस ट्वीट से काफी विवाद हुआ और चेतन कुमार को गिरफ्तार (Chetan Kumar Arrested) भी किया गया.

चेतन ने ब्राह्मणवाद पर बयान दिया था जिसके बाद काफी विवाद देखने को मिला. यही नहीं उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई. हालाँकि सोशल मीडिया पर उनके बयान के वायरल होने के बाद से उनके फैंस का उन्हें काफी सपोर्ट मिला. यही नहीं उन्हें पिछड़े समुदायों का समर्थन भी मिला है.

चेतन ने एक मंच फ़िल्म इंडस्ट्री फॉर राइट्स एंड इक्वेलिटी का भी निर्माण किया था. यह मंच फिल्मों से जुड़े लोगों के आर्थिक और शारीरिक उत्पीड़न जैसे मामलों पर काम करता है.

चेतन कुमार के सामाजिक कार्यकर्ता होने के पता तब चला था जब वे कोडगु में धरना दे रहे थे. इस दौरान ही उनकी सामाजिक मुद्दों को लेकर सामने रखी जाने वाली चिंताएं भी वास्तविक रही थीं.

चेतन को अक्सर ही समानता और न्याय के लिए युवाओं, छात्र संगठनों, महिला समूहों, किसान समूहों, ट्रेड यूनियनों और दलित-आदिवासी आंदोलनों के समर्काथन में देखा जाता रहा है. कई बार उनके भाषणों के चलते उन्हें राजनैतिक पार्टियों और कट्टरपंथी समूहों की नकारात्मकता का भी सामना करना पड़ा है.

उनके कामों में एंडोसल्फान के पीड़ितों के लिए राज्य सरकार से पुनर्वास निधि, धिदल्ली, कूर्ग के बेदखल आदिवासियों के लिए 528 घरों का निर्माण आदि शामिल हैं. इसके साथ ही कन्नड़ फिल्म उद्योग में महिलाओं, लेखकों और श्रमिकों के लाभ के लिए काम करना, कडुगोला समुदाय के लिए एक मान्यता प्राप्त पहचान, लिंगायतों के लिए राज्य द्वारा अनुमोदित ‘अल्पसंख्यक दर्जा’ आदि काम भी शामिल हैं.

Balbir Singh Rajewal Biography – किसान नेता से लेकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक, जानिए बलबीर सिंह…

मुख्य कार्य :

एंडोसल्फान पीड़ित पुनर्वास

धिदल्ली आदिवासी पुनर्वास विरोध

लिंगायत स्वतंत्र धर्म

कडुगोला पहचान लड़ाई

अधिकार और समानता के लिए फिल्म उद्योग

ग्रामीण स्कूल निर्देश

महिला सशक्तिकरण

आपको चेतन कुमार की बायोग्राफी (Chetan Kumar Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.