IPS Dinesh MN Biography – कभी खुद 7 साल जेल में रहे, अब कलेक्टर-एसपी सहित कई अधिकारियों को पहुंचाया जेल

0

IPS Dinesh MN Biography – दोस्तों अगर इन दिनों राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों को सबसे ज्यादा खौफ किसी अफसर से है तो उस IPS अफसर का नाम है दिनेश एमएन. राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी दिनेश एमएन को लोग सिंघम के नाम से भी जानते है. दिनेश एमएन के नेतृत्व में उनकी टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ करवाई कर रही है. दिनेश एमएन के काम का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि पिछले कुछ महीनों में ही राजस्थान ACB ने रिश्वतखोरी के आरोप में एक आईएएस, एक आईपीएस, सात आरएएस व तीन आरपीएस को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया है.

दोस्तों भ्रष्टाचारी अधिकारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहे दिनेश एमएन कभी खुद सलाखों के पीछे जा चुके हैं. एक मामले को लेकर दिनेश एमएन को करीब 7 साल तक जेल में रहना पड़ा. हालाँकि जेल से बरी होने के बाद दिनेश एमएन अब भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे है. इससे लोग का अब एसीबी पर विश्ववास बड़ा है. तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि दिनेश एमएन कौन है? और उन्होंने अब तक किन-किन अधिकारियों के खलाफ कार्रवाई की है.

IPS Premsukh Delu Success Story – 6 साल में 12 सरकारी नौकरी और अंत में बने IPS ऑफिसर

दिनेश एमएन जीवनी (Dinesh MN Biography)

दोस्तों दिनेश एमएन का जन्म 6 सितम्बर 1971 को कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के मुनागनाहल्ली गांव में हुआ था. दिनेश एमएन मूल रूप से कर्नाटक के ही रहने वाले है. दिनेश एमएन के नाम में एम का मतलब उनके गांव मुनागनाहल्ली और एन मतलब उनके पिता का नाम नारायण स्वामी है. दिनेश एमएन ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बीई की डिग्री प्राप्त की है. दिनेश एमएन साल 1995 में IPS अधिकारी बने. वह साल 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी है.

सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर (Sohrabuddin Sheikh encounter)

IPS ऑफिसर बनने के बाद दिनेश एमएन को सबसे पहले राजस्थान के दौसा में एएसपी के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद दिनेश एमएन ने करौली, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, अलवर और उदयपुर में अपनी सेवाएं दी. साल 2005 में जब दिनेश एमएन उदयपुर के एसपी थे, तब राजस्थान और गुजरात पुलिस ने मिलकर हिट्रीशीटर सोहराबुद्दीन शेख का एनकाउंटर कर दिया. इस एनकाउंटर के चलते दिनेश एमएन को करीब 7 साल जेल में रहना पड़ा. साल 2017 में उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया. जेल से बाहर आने के बाद उदयपुर में लोगों ने इनका खूब स्वागत किया था.

यह है भारत के सबसे युवा IAS and IPS Officer, जानिए Youngest IAS and IPS Officer in India के बारे में

दिनेश एमएन का सर्विस रिकॉर्ड (dinesh mn service record)

  1. जब दिनेश एमएन राजस्थान एसीबी में आईजी थे तब राजस्थान एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी को ढाई करोड़ की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था. यह राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है.
  2. दिनेश एमएन की देखरेख में ही राजस्थान पुलिस ने में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया था.
  3. दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसीबी ने बारां जिला कलेक्टर आईएएस इंद्र सिंह राव और उनके निजी सचिव के खिलाफ रिश्वत के मामले में कार्रवाई की थी.
  4. मुम्बई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान रिश्वत के मामले में दलाल गोपाल सिंह व दौसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की.
  5. 11 दिसम्बर 2020 को एसीबी ने डीएसपी भैरूंलाल मीणा को 80 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा.
  6. अलवर ग्रामीण के डीएसपी सपात खान और कांस्टेबल असलम खान के खिलाफ रिश्वत के आरोप में कार्रवाई की.
  7. दौसा एसडीएम पुष्कर कुमार मित्तल और बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा के खिलाफ रिश्वत के मामले में कार्रवाई की. यह मामला खासा चर्चित रहा था.
  8. फ़रवरी 2021 में गुढ़ामालानी के एसडीएम सुनील कुमार व उनके ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई की.
  9. मार्च 2021 में आरएएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार किया.
  10. अप्रैल 2021 में अजमेर रेवेन्यू बोर्ड के दो सदस्य आरएएस अधिकारी बीएल मेहरड़ा और सुनील कुमार शर्मा को रिश्वत लेने के मामले में दबोचा.

चौधरी बसंत सिंह के परिवार ने देश को दिए हैं IAS, IPS जैसे 11 ऑफिसर्स

Leave A Reply

Your email address will not be published.