Dutee Chand Biography : देश के लिए दौड़ती हैं इंडियन एथलीट दूती चंद

0

Dutee Chand Biography in Hindi –

इंडिया की स्टार एथलीट दूती चंद (Indian Professional Sprinter Dutee Chand) अपने खेल से अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गई हैं. दूती चंद (Dutee Chand) आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन कर रही हैं. उनके बारे में जानकारी देते हुए बता दे कि दूती चंद एक इंडियन इंटरनेशनल व्यक्तिगत स्प्रिंट होने के साथ ही प्रेजेंट नेशनल 100 मीटर इवेंट की वुमन प्लेयर हैं.

इतना ही नही दूती चंद भारत देश की एक तीसरी महिला खिलाडी भी बन गई हैं जिन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया. दूती चंद (Dutee Chand Athlete) के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनसे हम अंजान हैं. तो चलिए जानते हैं दूती चंद की बायोग्राफी और उनके करियर के बारे में (Dutee Chand Biography, Dutee Chand Career etc.) :

Kamalpreet Kaur Biography – जानिए डिस्कस थ्रो में भारत की नई सनसनी कमलप्रीत कौर कौन है?

दूती चंद का प्रारम्भिक जीवन :

सबसे पहले आपको बता दें कि दूती चंद  का जन्म (Dutee Chand DOB) 3 फ़रवरी 1996 को गोपालपुर, उड़ीसा में हुआ था, फ़िलहाल दूती चंद की उम्र 25 वर्ष हो चुकी है. वे ओडिशा के जाजपुर ज़िले के चाकागोपालपुर गाँव की रहने वाली हैं. दूती का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. वे बुनकर परिवार से बिलोंग करती हैं.

दूती सहित वे सात भाई-बहन हैं और उनका नंबर इसमें तीसरा है. साल 2006 के दौरान दूती चंद और उनकी बड़ी बहन सरस्वती का एडमिशन सरकारी खेल छात्रावास में करवा दिया गया था. जहाँ से उनकी शिक्षा पूरी हुई है.

दूती चंद ने स्वीकारा समलैंगिक होना :

साल 2019 के दौरान खुद दूती चंद ने ही इस बात का खुलासा किया था कि वे समलैंगिक हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें अपने समलैंगिक रिश्ते के कारण ही परिवार के साथ अन्य लोगों से भी विरोध का सामना करना पड़ता है. यहाँ तक कि उन्हें उनकी बड़ी बहन ने ही अपने परिवार से निकालने की धमकी भी दी थी.

दूती चंद का खेल करियर (Dutee Chand Career) :

बचपन से ही दूती चंद अपने खेल को लेकर काफी एक्टिव रही हैं. लेकिन पहली बार उन्हें लाइमलाइट में देखा गया साल 2012 के दौरान. इस दौरान दूती ने अंडर-18 नेशनल चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया था. उन्होंने इस दौड़ को ना केवल जीता बल्कि इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया.

Satish Kumar Biography – बॉक्सर होने के साथ ही एक सिपाही भी हैं सतीश कुमार

जिसके बाद अगले ही साल यानि साल 2013 में दूती चंद ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Dutee Chand in Asian Athletics Championships) की 200 मीटर स्पर्धा में भाग लिया. इस चैंपियनशिप को पुणे में आयोजित किया गया था, इस दौरान उन्होंने कांस्य पदक जीत देश का नाम रोशन किया. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Senior Athletics Championship) में भाग लिया और 100 मीटर और 200 मीटर में अपना परचम लहराया.

इस साल में ही दूती चंद ने वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप (Dutee Chand in World Youth Championship) में भी हिस्सा लिया और इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन के फाइनल का सफ़र तय करने वाली देश की पहली एथलीट भी बनीं.

साल 2014 के दौरान दूती चंद ने एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया और यहाँ से भारत को गोल्ड मैडल दिलाया. यहाँ गोल्ड मैडल जीतने वाली दूती चंद के साल की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों में उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा. जिसके बाद वे हार्मोन टेस्ट में फ़ैल हो गई और उनपर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AFI) ने बैन कर दिया. टेस्ट में दूती चंद में टेस्टोस्टेरोन का हाई लेवल पाया गया था जिसे हाइपरएंड्रोजेनिज़्म के नाम से जाना जाता है.

दूती चंद ने साल 2015 की जुलाई तक कहीं भी पार्टिसिपेट नहीं किया लेकिन इसके बाद कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन ऑफ़ स्पोर्ट्स ने AFI के नियमों को ख़ारिज किया और इंटरनेशनल गेम्स में हिस्सा लेने के लिए अनुमति भी दे दी. जिसके बाद दूती चंद ने भी अपना खेल दिखाया और साल 2016 के दौरान एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया.

इसके बाद उन्होंने कज़ाकस्तान में आयोजित की गई जी कोसानोव मेमोरियल प्रतियोगिता में 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी किया. लेकिन वे यहाँ पर हीट स्टेज से आगे नहीं पहुँच पाईं. साल 2018 के दौरान दूती ने एशियन गेम्स में दो रजत पदक अपने नाम किया.

Mary Kom Biography : 5 बार वर्ल्ड बॉक्सर चैंपियनशिप जीत चुकी हैं मैरी कॉम

साल 2019 के दौरान नापोली में दूती चंद ने समर यूनिवर्सियाड में 100 मीटर में गोल्ड मैडल जीता (Dutee Chand Won Gold Medal) और इसके साथ ही किसी भी इंटरनेशनल लेवल के एथलेटिक चैंपियनशिप के पोडियम में टॉप पर रही. ऐसा करने वाली वे पहली इंडियन वुमन एथलीट भी बनीं.

इसके बाद 59वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 के दौरान अपनी ही पुराना रिकॉर्ड तोडा और सेमीफाइनल में 11.22 सेकंड का समय निकाला. इसके बाद फ़ाइनल में उन्होंने 11.25 सेकंड के साथ गोल्ड मैडल जीता.

दूती चंद ने साल 2021 के दौरान ओलंपिक (Dutee Chand in Olympics) में भारत को रिप्रेजेंट किया और अपने खेल से भारत का नाम रोशन किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.