E Challlan Information : ई-चालान क्या है ? ई-चालान का भुगतान कैसे करें ?

e challan wikipedia, parivahan, traffic, payment, reciept, notice and more

0

E challan kya hai and E challan ka bhugtan kaise karen ? in hindi –

देश के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार किए जाने के लिए कई तरह के नियम लागू किए जाते रहते हैं और जब इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उक्त व्यक्ति को चालान का भुगतान (E challan payment) करना पड़ता है. पहले जहाँ ट्रैफिक चालान का भुगतान ऑफलाइन यानि ट्रैफिक थाने पर जाकर किया जाता था तो वहीँ अब यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है.

ई चालान को खासकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए बनाया गया है और इसका उद्देश्य ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर प्रतिबंध लगाना है. ई चालान का भुगतान करने के लिए भी आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना है और आप ऑनलाइन ही इन चालान का भुगतान कर सकते हैं.

आज हम आपको ई-चालान क्या है ? (E challan kya hai?) ई-चालान का भुगतान कैसे होता है ? (how to pay E challan online) अपने वाहन के ई-चालान के बारे में कैसे जानें ? ई-चालान के लाभ क्या है ? ई-चालान का उद्देश्य क्या है  आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं ई-चालान के बारे में विस्तार से.

What is Bankruptcy : दिवालिया होना क्या है? किसी व्यक्ति और देश के दिवालिया होने में क्या अंतर है?

क्या है ई-चालान ? E challan kya hai ? what is E challan ?

केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों में सुधार करने के लिए और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर नियंत्रण करने के लिए 23 जुलाई 2019 को मोटर वाहन संशोधन अधिनियम पारित किया है. इस नियम के अंतर्गत जो भी लोग ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते हैं उन्हें दंड दिए जाने का प्रावधान है.

इस प्रक्रिया के अंतर्गत जब भी किसी व्यक्ति के द्वारा ट्रैफिक नियम तोडा जाता है तो इसकी जानकारी पुलिस, एमटीपी, सीसीटीवी आदि से लग जाता है. इसके बाद उस व्यक्ति के नाम से चालान जारी किया जाता है जिसका भुगतान उसे करना होता है. चाहे अब ट्रैफिक लाइट का पालन ना हो या फिर ओवर स्पीड हो या चाहे आप रोंग साइड ही चल रहे हो, हर तरह के ई-चालान का नोटिस आपको मिल जाएगा. इस ई-चालान का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाता है.

ई-चालान का उद्देश्य क्या है ? why E challan in important ? E challan kya hai ?

हम सभी यह बात तो जान ही चुके हैं कि धीरे-धीरे देश में टेक्नोलॉजी का विकास होते ही जा रहा है. इसके चलते ही अब ई-चालान की प्रोसेस का भी डिजिटलीकरण किया जा रहा है. ई-चालान के लिए मोबाइल एप के साथ ही वेबसाइट का भी निर्माण किया गया है. इससे ना केवल पुलिसकर्मियों को एक अच्छा समाधान मिलता है बल्कि गाड़ी चलाने वाले को भी इससे काफी सहायता मिलती है.

ई-चालान के मोबाइल एप और वेबसाइट को सारथी और वाहन 4 संग जोड़ा गया है जोकि नेशनल डेटाबेस को अपडेट करता है. यह पूरी तरह से एक ऑनलाइन प्रोसेस है जिसके द्वारा प्रवर्तन अधिकारी, राज्य परिवहन कार्यालय, एनआईसी व्यवस्थापक, सड़क परिवहन मंत्रालय, निजी व वाणिज्य कार मालिक और ड्राइवर को अनुकूलित इंटरफेस प्रदान किया जाता है.

ई-चालान का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है और इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिए किया जा सकता है. जब चालान का पेमेंट हो जाता है तो इसकी जानकारी आपको एक मेसेज के जरिए फ़ोन पर मिल जाती है.

क्या है Metaverse ? Metaverse कैसे करेगा काम ? जानें Metaverse के बारे में

ई-चालान के क्या लाभ है ? advantages of E challan ?

केंद्र सरकार के इस ई-चालान को लांच किए जाने से पुलिस के साथ ही आमजन को भी कई लाभ मिलने वाले हैं. चलिए बात करते हैं इनके बारे में :

1. ई-चालान के जरिए वाहन के चालक की जानकारी पुलिस ऑफिसर्स को ऑनलाइन ही मिल जाती है.

2. पुलिस या अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा आपको नकली चालान बनाकर नहीं दिया जा सकता है.

3. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के द्वारा टाइम पर ई-चालान का भुगतान हो रहा है कि नहीं, इसकी जानकारी ऑफिस को डायरेक्ट मिलती है.

4. यदि आप किसी दूसरे राज्य में हैं तो भी आपकी जानकारी पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन ही मिल सकती है.

5. मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से ही ड्राईवर के लाइसेंस से उसकी सारी जानकारी मिल जाएगी.

6. सभी नागरिकों को भी अपने चालान या ट्रैफिक के बारे में सारी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से ही मिल जाएगी.

7. जब आपको अपने ई-चालान का भुगतान करना होता है तो इसके लिए आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आप ऑनलाइन ही इसका भुगतान कर सकते हैं.

8. चालान भरने के लिए जो धोखाधड़ी अब तक होती आई है, उससे भी लोगों को राहत मिलती है.

ई-चालान के बारे में कैसे पता लगाएं ? How to know about E challan ?

आप अपने ई-चालान का स्टेट्स चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और यहाँ से आपको अपने ई-चालान के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है. चलिए आपको इसकी पूरी प्रोसेस विस्तार से बताते हैं.

सबसे पहले आपको ट्रैफिक की ऑफिसियल वेबसाइट “https://echallan.parivahan.gov.in/” पर विजिट करना होगा.

यहाँ पर आपके सामने ट्रैफिक वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा. जहाँ आपके सामने स्टेटस चेक का आप्शन आता है. इसपर क्लिक करना है.

इसके पश्चात आपसे चालान नंबर या व्हीकल नंबर या डीएल नंबर की जानकारी ली जाती है और एक कैप्चा फिल करना होता है.

जैसे ही आप यह जानकारी देते हैं तो आपके सामने आपके चालान से संबंधित जानकारी आ जाती है. यहाँ से आगे आपको चालान का भुगतान करने के लिए बढ़ना है.

यहाँ आपको पे नाउ का ऑप्शन दिखाई देता है जिसपर क्लिक करना है और यहाँ आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद आपकी चालान भुगतान प्रोसेस कम्पलीट हो जाती है, और साथ ही आपके सामने स्क्रीन पर रसीद खुल जाती है.

इस रसीद में काफी जानकारी होती है. जैसे : रसीद नंबर, ई-चालाक स्थान, चालक का नाम, वाहन नम्बर, बुक नंबर, अमाउंट, रसीद डेट, पेमेंट डेट, ऑफिस नेम, अधिकारी का नाम, पेमेंट गेटवे, पेमेंट प्रोसेस आदि.

ई-चालान का पेमेंट कैसे करें ? How to pay E challan ?

पहले जहाँ ट्रैफिक से जुड़े किसी भी चालान का भुगतान ऑफलाइन होता था तो वहीँ अब इस प्रोसेस में सुधार किया गया है और इसे ऑनलाइन कर दिया गया है. चलिए बताते हैं ई-चालान के ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में.

ई-चालान का ऑफलाइन पेमेंट प्रोसेस : offline payment of E challan :

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने चालान की कॉपी मिलती है. यदि आपके पास चालान की प्रति नहीं है तो आप इसे वेबसाइट के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रति के साथ आपको ट्रैफिक ऑफिस जाना होगा. जहाँ इससे सम्बंधित अधिकारी के पास जाकर आपको चालान का भुगतान करना होता है. पेमेंट के बाद आपको भुगतान रसीद दी जाती है जिसमें आपकी सारी डिटेल्स होती है.

What is Farm Laws – जानिए तीनों कृषि कानून क्या है? और किसानों क्यों कर रहे थे कानूनों का…

ई-चालान का ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस : online payment of E challan :

आपको इसके लिए सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर या अपने मोबाइल फ़ोन पर पेटीएम एप डाउनलोड करना होगा.

यहाँ पर आपके सामने कई विल्कप आते हैं जिनमें से आपको भुगतान पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको ट्रैफिक अथॉरिटी को सेलेक्ट कर चालान नंबर भरना है.

जिसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाती है और आपकी चालान की पेमेंट प्रोसेस पूरी हो जाती है. चालान भर जाने पर आपको इसकी भी रसीद स्क्रीन पर दिखाई देती है.

गलत ई-चालान मिलने पर क्या करना चाहिए ? what if E challan in wrong ?

कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे द्वारा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन नही किए जाने पर भी कोई गलत चालान मिल जाता है. इस स्थिति में आपको ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर या फिर सीधे ट्रैफिक पुलिस से कांटेक्ट करना होता है. यहाँ से आपका गलत चालान रद्द कर दिया जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.