Yuvraj Singh Biography : इंडिया टीम के सिक्सर किंग ‘युवराज सिंह’

Yuvraj Singh wikipedia, biography, age, career, wife, net worth, cricket and more

0

Yuvraj Singh Biography in hindi –

इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह (Indian Cricketer Yuvraj Singh) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका फील्ड पर होना ही टीम के लिए किसी जीत से कम नहीं रहता था. वे अपनी बैटिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. जब कभी यूवी के बारे में बात होती है तो उनके 6 छक्के तो सामने आ ही जाते हैं, जब उन्होंने एक ही ओवर में सभी गेंदों पर लगातार सिक्स मारे थे. यही नहीं युवराज सिंह की लाइफ के कई ऐसे ही पल है जिन्हें हर भारतीय याद करता है और गर्व महसूस करता है.

भारत के क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने 20-20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ ही 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे जोकि एक वर्ल्ड रिकार्ड बन गया. इसके बाद उनके नाम महज 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है. कई इंटरनेशनल मैच में इंडियन क्रिकेट टीम की शान बढाने वाले युवराज सिंह को साल 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया था.

वे आईपीएल (Yuvraj Singh in IPL) में अपने जलवे दिखाने के लिए भी जाने जाते हैं. युवराज सिंह ने बतौर धुआंधार प्लेयर आईपीएल की कई टीमों किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना खेल दिखाया है.

Cheteshwar Pujara Biography – क्रिकेट खेल चेतेश्वर पुजारा ने किया अपनी मां का सपना पूरा

आज हम युवराज सिंह की लाइफ के बारे में कई बातें आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे युवराज सिंह की बायोग्राफी (Yuvraj Singh Biography) से लेकर, युवराज सिंह का क्रिकेट करियर, युवराज सिंह की पर्सनल लाइफ (Yuvraj Singh Personal Life), युवराज सिंह की लव स्टोरी, युवराज सिंह की बीमारी के बारे में. चलिए बात करते हैं युवराज सिंह की जीवनी (Yuvraj Singh Biography) के बारे में.

युवराज सिंह का शुरूआती सफ़र :

भारतीय क्रिकेट की शान युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 (Yuvraj Singh birthday) को हुआ था. चंडीगढ़ में जन्मे युवराज सिंह की उम्र 39 साल (Yuvraj Singh age) है. बचपन ने युवराज को टेनिस और रोलर स्केटिंग खेलना काफी पसंद था. वे इन खेलों को अब भी काफी अच्छा खेलते हैं. लेकिन किस्मत ने उनके लिए क्रिकेट का चयन किया था और आज वे एक क्रिकेट स्टार हैं.

युवराज सिंह की पढ़ाई (Yuvraj Singh eduction) DAV पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से हुई है. वे बचपन में एक कलाकार के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने मेहँदी सांगा दी और पुट सरदार में अभिनय किया है.

युवराज सिंह का परिवार (Yuvraj Singh family and parents) :

युवराज सिंह के पिता का नाम योगराज सिंह है. योगराज भी भूतपूर्व क्रिकेटर रहे और खेल में उनका काफी अच्छा योगदान रहा. युवराज सिंह की माँ का नाम शबनम सिंह है. जब योगराज और शबनम का तलाक हुआ तो युवराज को उनकी माँ के साथ रहना पड़ा. योगराज सिंह हमेशा से यह बात जानते थे कि युवराज काफी अच्छे प्लेयर साबित होंगे. इसीके चलते उन्होंने युवराज को दूसरे गेम्स से ध्यान हटाकर अपना ध्यान क्रिकेट की तरफ रखने के लिए कहा.

Rahul Dravid Biography – क्रिकेट की दीवार के नाम से जाने जाते हैं राहुल द्रविड़

युवराज सिंह की पत्नी : (Yuvraj Singh wife Hazel Keech)

क्रिकेट युवराज सिंह की पत्नी का नाम हेज़ल कीच है. हेजल एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी हैं. युवराज और हेजल की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक रही है.

युवराज सिंह का नाम हेजल से पहले कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जा चुका है. इन नामों में किम शर्मा, दीपिका पादुकोण, रिया सेन, प्रीति जिंटा, लीपाक्षी का नाम शामिल है.

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर (Yuvraj Singh Cricket Career) :

बचपन से ही युवराज सिंह ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. और इसमें उनमें पिता और भूतपूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने काफी योगदान दिया. योगराज खुद एक क्रिकेट प्लेयर रहे थे तो वे यही चाहते थे कि युवराज अपने खेल से देश का नाम रोशन करें. अपने पिता की देखरेख में यूवी ने खेलना शुरू किया था और पिता से कई बातें भी सीखीं. 

युवराज सिंह ने अपना पहला क्रिकेट मैच 3 अक्टूबर 2000 को खेला था. यह मैच यूवी ने इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेला था. उनका खेल शानदार रहा और लोगों के बीच उन्हें पहचान मिलना शुरू हो गया.

युवराज ने साल 2002 से 2005 तक अपने काफी बढ़िया खेल का भी प्रदर्शन किया. उन्होंने राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ के साथ पारी खेलने हुए इंडियन क्रिकेट टीम को कई मैचों में जीत दिलाई.

इस मैच के बाद वे कई मैच में नजर आने लगे और उनहोंने अपने करियर में फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यूवी ने 20-20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान जब इंग्लैंड के खिलाफ अपना सिक्सर किंग वाला रूप दिखाया तो हर कोई उनका फैन बन गया. साल 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया.

युवराज सिंह को हम अब तक 250 से भी अधिक वन डे इंटरनेशनल और करीब 40 से भी अधिक टेस्ट मैच का हिस्सा बनते हुए देख चुके हैं. उन्होंने अपने खेल करियर में रहते हुए कई ऐसी रिकॉर्ड बनाए जोकि प्रशंसनीय हैं. आईपीएल की कई टीमों में रहने वाले युवराज सिंह की बोली भी हमेशा करोड़ों में ही लगती हैं. वे साल 2014 के दौरान आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें 14 करोड़ में ख़रीदा गया था.

साल 2012 में युवराज सिंह को तात्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था, इसके साथ ही साल 2014 में युवराज को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

युवराज ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

Shivam Dube Biography : आर्थिक तंगी से हुए परेशान लेकिन नहीं छोड़ा शिवम दुबे ने क्रिकेट का साथ

युवराज सिंह की बीमारी (Yuvraj Singh and Cancer) :

प्लेयर साल 2011 में देश के लिए वर्ल्ड कप खेल रहे थे तब उनकी सेहत बिगड़ने लगी और उन्हें पता चला कि उनके फेफड़े में कैंसर ट्यूमर है. लेकिन यूवी ने इस बीमारी के साथ भी वर्ल्ड कप खेला और वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया. युवराज सिंह लम्बे समय के बाद इस जानलेवा बीमारी को मात देकर एक बार फिर सबसे सामने पहुँच गए.

युवराज सिंह की नेट वर्थ (Yuvraj Singh Net Worth) :

भारत क्रिकेट प्लेयर युवराज सिंह की नेट वर्थ 285 करोड़ रुपए यानि 35 मिलियन डॉलर बताई गई है.

युवराज सिंह से जुड़े विवाद : (Yuvraj Singh Dispute) :

1. साल 2020 में युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ बातचीत के दौरान यजुवेंद्र चहल के लिए एक आपत्तिजनक शब्द/जातिसूचक शब्द का उपयोग किया था.

2. यूवी पर उनकी भाभी आकांक्षा शर्मा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. आकांशा शर्मा यूवी के भाई जोरावर की वाइफ है.

3. एमएस धोनी पर युवराज के पिता योगराज सिंह कई बात गंभीर आरोप लगा चुके हैं. यूवी ने भी फ्रेंडशिप डे पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें धोनी नजर नहीं आए थे.

4. साल 2007 में उनका फ्लिंटॉफ से मैदान पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने एक ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे.

5. युवराज सिंह का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ जोड़ा गया था. धोनी और उनके बीच दीपिका का आना ही खटास की वजह बताया गया.

6. पर्ल ग्रुप घोटाला जिसमें 45 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था, में भी यूवी का नाम आया था. हालाँकि यूवी ने इसके लिए इंकार किया था.

युवराज सिंह की वापसी (Yuvraj Singh back in Cricket) :

2 नवम्बर 2021 को युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो शेयर करते हुए यह बताया कि वे क्रिकेट के मैदान पर लौट रहे हैं. हालाँकि युवराज ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनकी वापसी कब होने वाली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.