Kartik Aaryan Biography – अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है कार्तिक आर्यन, नहीं है कोई फिल्मी बैकग्राउंड

0

Kartik Aaryan Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता कार्तिक आर्यन के बारे में बात करेंगे. वैसे कार्तिक आर्यन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जिसे भी फ़िल्में और टीवी देखने का शौक है, वह कार्तिक आर्यन को जरुर जनता होगा. कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड फिल्मों के एक सफल कलाकार है. हालाँकि इसके लिए कार्तिक आर्यन को काफी संघर्ष भी करना पड़ा है. इसका कारण यह है कि कार्तिक आर्यन के परिवार का दूर-दूर तक फिल्मों में से कोई रिश्ता नहीं था.

दोस्तों वैसे तो कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता हर वर्ग में हैं, लेकिन खासकर लड़कियों के बीच कार्तिक आर्यन का कमाल के फैन फॉलोइंग है. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कार्तिक आर्यन कौन है?, कार्तिक आर्यन के परिवार में कौन-कौन है?, कार्तिक आर्यन का अब तक सफ़र कैसा रहा?, साथ ही जानेंगे कार्तिक आर्यन की नेट वर्थ के बारे. तो चलिए शुरू करते हैं कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय.

Naseeruddin Shah Biography – अनुपम खेर को कहा था जोकर और चापलूस

कार्तिक आर्यन की जीवनी (Kartik Aaryan Biography)

कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवम्‍बर 1990 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था. कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है. हालाँकि बाद में कार्तिक ने अपना नाम बदलकर कार्तिक आर्यन कर लिया था. कार्तिक आर्यन के परिवार के बारे में बात करे तो उनके परिवार में माता-पिता और एक बहन है. कार्तिक आर्यन के पिता का नाम मनीष तिवारी है. कार्तिक आर्यन की माता का नाम माता तिवारी है. कार्तिक आर्यन की बहन का नाम किट्टू तिवारी है. कार्तिक आर्यन के माता-पिता डॉक्टर है.

कार्तिक आर्यन की शिक्षा (Kartik Aaryan Education)

कार्तिक आर्यन ने अपनी स्कूली शिक्षा ग्वालियर के सेंत पॉल स्कूल से पूरी की है. इसके बाद कार्तिक मुंबई आ गए. कार्तिक ने मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है.

Devoleena Bhattacharjee Biography – विवादों लिए भी जानी जाती है टीवी की लोकप्रिय बहु देवोलीना

कार्तिक आर्यन का करियर (Kartik Aaryan Career)

कार्तिक आर्यन शुरू से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन परिवार का दूर-दूर तक बॉलीवुड से कोई नाता नहीं होने के कारण उनके लिए यह बहुत मुश्किल था. ऐसे में कार्तिक आर्यन ने मॉडलिंग का सहारा लिया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कार्तिक आर्यन ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. पढ़ाई के दौरान कार्तिक आर्यन फिल्मों के लिए ऑडिशन देने भी जाते थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग सुधारने के लिए एक्टिंग का कोर्स भी किया है.

प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)

कार्तिक आर्यन ने लगातार तीन सालों तक फिल्मों में काम करने के लिए ऑडिशन देते रहे. इस दौरान उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है. कार्तिक आर्यन को पहली सफलता मिली साल 2011 में. कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में काम किया. इस फिल्म में उनके साथ रायो एस बखीरता, दिव्येंदु शर्मा, नुशरत भरुचा, सोनाली सीगल एंड इशिता राज शर्मा ने काम किया था. यह एक लो बजट फिल्म थी, लेकिन लोगों को फिल्म खूब पसंद आई. खासकर कार्तिक आर्यन का मोनोलॉग लोगों को खूब पसंद आया.

Heena Panchal Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं हिना पांचाल

प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2)

प्यार का पंचनामा की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने आकाश वाणी और काँची: द अनब्रेकेबल में काम किया, लेकिन इससे कार्तिक आर्यन को कोई ख़ास सफलता नहीं मिली. इसके बाद साल 2015 में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ रिलीज हुई. यह फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद कार्तिक आर्यन ने गेस्ट इन लंदन में काम किया, लेकिन फिल्म ज्यादा नहीं चली.

सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety)

साल 2018 में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ रिलीज हुई. यह फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने एक महीने के अंदर 77 करोड़ की कमाई कर ली थी. इसके बाद कार्तिक आर्यन लुका छिपी, पति-पत्नी और वो, लव आज कल 2 जैसी फिल्मों में नजर आए.

Karishma Kapoor Biography – कभी अजय देवगन के प्यार में पागल थी करिश्मा

कार्तिक आर्यन की आने वाली फ़िल्में (Kartik Aaryan Upcoming movies)

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों में ‘धमाका’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ शामिल हैं.

कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड (Kartik Aaryan Girlfriend)

कार्तिक आर्यन हमेशा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. किसी समय कार्तिक आर्यन का नाम दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ जड़ा गया था. दोनों ने आकाशवाणी फिल्म में साथ काम किया था. इसके बाद कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा के अफेयर की ख़बरें सोशल मीडिया पर चलने लगी. हालाँकि दोनों ने कहा कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त है. इनके बाद कार्तिक आर्यन और सुपर मॉडल डिम्पल शर्मा की डेटिंग की ख़बरें भी आई, लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हुई.

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (Kartik Aaryan and Sara Ali Khan)

इन सब के बीच सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशनशिप में होने की ख़बरें भी खूब चली. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था. दोनों ने फिल्म ‘लव आज कल 2’ में साथ काम किया था. हालाँकि दोनों में से किसी ने भी रिलेशन में होने की पुष्टि नहीं की. हालाँकि बाद में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद कहा जाने लगा कि कार्तिक और सारा के रिश्ते में दरार आ गई है.

Sumona Chakravarti Biography – जानिए कौन है सुमोना चक्रवर्ती

कार्तिक आर्यन की सम्पति (kartik aryan net worth)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन की कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये है. कार्तिक प्रति फिल्म लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा कार्तिक आर्यन विज्ञापन के जरिए भी मोटी रकम कमाते है. कार्तिक आर्यन मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट के मालिक है.

कार्तिक आर्यन की फ़िल्में (kartik aryan movies)

प्यार का पंचनामा, आकाश वाणी, कांची, प्यार का पंचनामा 2, गेस्ट इन लंदन, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छिपी, पति-पत्नी और वो, लव आज कल 2.

Leave A Reply

Your email address will not be published.