Katrina Kaif Biography : कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ चुका है कैटरीना कैफ का नाम

Katrina Kaif wikipedia, biography, age, career, family, net worth and more

0

Katrina Kaif Biography in Hindi – 

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है और खुद को साबित भी किया है. कैटरीना कैफ ने काफी कम समय में बॉलीवुड (Bollywood) में जो मुकाम हासिल किया है वहां पहुँचाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. उनकी फ़िल्में ना केवल देखने के मामले में अच्छी होती है बल्कि साथ ही साथ वे कमाई के मामले में भी सबसे आगे रहती हैं.

भले ही कैटरीना इंडिया से नहीं हैं लेकिन वे अब बॉलीवुड की फिल्मों में बतौर इंडियन एक्ट्रेस अपना नाम बना चुकी हैं. कैटरीना की काफी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. वे अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी फिटनेस (Katrina Kaif Fitness) के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं और यही वजह है कि कैटरीना के दीवाने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पाए जाते हैं.

Vicky Kaushal Biography – मुंबई की एक चौल में जन्में विक्की कौशल कैसे बने बॉलीवुड के सुपर…

कैटरीना का नाम बॉलीवुड (Bollywood actress Katrina Kaif) की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल है. वे फिल्मों में एक्टिव होने के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उनका नाम अक्सर ही बॉलीवुड के नामी स्टार्स के साथ जुड़ चुका है और इसके चलते उनका नाम काफी सुर्खियाँ बटोर चुका है. आज के इस आर्टिकल में हम कैटरीना कैफ के बारे में कई बातें करने वाले हैं.

तो चलिए जानते हैं कैटरीना कैफ की बायोग्राफी (Katrina Kaif Biography in hindi), कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ (Katrina Kaif personal life), कैटरीना कैफ की नेट वर्थ (Katrina Kaif net worth), कैटरीना कैफ के अफेयर (Katrina Kaif affairs), कैटरीना कैफ की जीवनी आदि के बारे में थोडा करीब से जानते हैं.

कैटरीना कैफ का प्रारम्भिक जीवन :

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना का जन्म (Katrina Kaif date of birth) 16 जुलाई 1983 को में हुआ था. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif age) की उम्र 37 साल हो चुकी है. वे एक ब्रिटिश नागरिक हैं और उनका होम टाउन लंदन, यूनाइटेड किंगडम है. उनकी पढ़ाई का मीडियम होम स्कूलिंग का रहा है. जिसके अंतर्गत उन्हें घर पर ही पढ़ाया जाता था. जिसके बाद करेस्पॉडेंस के रूप में उनकी आगे की पढ़ाई हुई है. जिसके बाद कैटरीना ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का मन बनाया और इसके लिए तैयारी करने में लग गई.

कैटरीना कैफ की फैमिली (Katrina Kaif family) :

एक्ट्रेस के पिता का नाम मोहम्मद कैफ है और उनकी माता का नाम सुजैन टूर्कोट हैं. वहीँ कैटरीना के भाई के बारे में बता दें कि उनका नाम मिचेल कैफ है और उनकी बहनों के नाम स्टेफिन, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इसाबेल है. कैटरीना की बहन इसाबेल (Katrina kaif sister isabel) भी मॉडल के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं. उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में काम करते हुए देखा जा चुका है. एक्ट्रेस के पिता कश्मीरी हैं लेकिन एक बिजनेसमैन होने के चलते उन्हें ब्रिटिश नागरिकता भी मिली हुई है. कैटरीना के सात भाई-बहन हैं.

Salman Khan Biography : कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका हैं सलमान खान का नाम

कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद एक बिजनेसमैन हैं तो वही उनकी माँ सुजैन एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं. इसके साथ ही सुजैन ‘रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया ’ के नाम से एक ट्रस्ट भी चला रही हैं जोकि महिलाओं और बच्चों के हित में काम करता है. एक्ट्रेस के माता-पिता के बीच तलाक काफी पहले हो गया था और इसके बाद से उनकी देखभाल उनकी माँ ने ही की है.

कैटरीना कैफ का करियर (Katrina Kaif bollywood career) :

एक्ट्रेस ने काफी कम उम्र में ही मॉडलिंग का काम करना शुरू कर दिया था. मॉडलिंग के दिनों में एक्ट्रेस ने फ्रीलांस काम करके अपना अच्छा नाम बना लिया था. जब वे महज 14 साल की थीं तब ही उन्होंने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और इसे जीता था. जिसके बाद उन्होंने एक ज्वेलरी का एड किया था.

एक्ट्रेस इस समय में ही लंदन फैशन वीक का भी हिस्सा बनी थीं. इस दौरान फिल्म निर्देशक कैज़ाद गुस्ताद की नजर कैटरीना पर पड़ी और उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी फिल्म ‘बूम’ के लिए साइन कर लिया. कैटरीना कैफ की पहली बॉलीवुड फिल्म (Katrina Kaif bollywood debut film boom) ‘बूम’ थी जोकि साल 2003 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर जैसे अभिनेता भी नजर आए थे.

हालाँकि इस फिल्म से एक्ट्रेस को पहचान नहीं मिली. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मलयालम और तेलेगु की भी कई फिल्मों में अपना अभिनय कौशल दिखाया. जिसके बाद कैटरीना को बॉलीवुड (Katrina Kaif in bollywood) में भी काम मिलना शुरू हो गया. लेकिन एक बड़ी दिक्कत थी हिंदी भाषा जो कैटरीना की राह में आ रही थी और इसलिए एक्ट्रेस ने हिंदी सीखना शुरू कर दिया.

इसके बाद साल 2007 में कैटरीना को फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में देखा गया और इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया. जिसके बाद कैटरीना कैफ को साल 2008 में फिल्म ‘सिंह इज किंग’ में देखा गया. इन फिल्मों ने कैटरीना को बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल किया. उनकी खूबसूरती भी उन्हें ऊँचाइयों पर ले जा रही थी.

इसी सिलसिले में उनकी कुछ फ़िल्में ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘वेलकम’, ‘अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी’ भी रिलीज हुई जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला. इसके बाद कैटरीना की हिट फिल्मों की लाइन लग गई. इन फिल्मों में ‘न्यू यॉर्क, राजनीति, एक था टाइगर, जब तक है जान, बैंग-बैंग, टाइगर ज़िन्दा है आदि शामिल हैं.

मजेदार है शाहरुख़ खान का बॉलीवुड का किंग खान बनने का सफ़र

कैटरीना कैफ की नेट वर्थ (Katrina Kaif net worth) :

अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल है. वे उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जो अपनी फिल्मों के लिए सबसे अधिक चार्ज करती हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कैटरीना की कमाई (Katrina Kaif income) के बारे में.

कैटरीना कैफ महज एक फिल्म के लिए 6 से लेकर 7 करोड़ तक चार्ज करती हैं. वही उनकी नेट वर्थ के बारे में बात करें तो यह करीब 40 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जाती है.

इन सब के अलावा कैटरीना कैफ को अक्सर ही टीवी पर आने वाले ऐड्स में देखा जाता रहता है. इसके साथ ही वे कई ब्रांड्स को प्रमोट भी करती हैं.और इन सब से भी उन्हें काफी अच्छी कमाई हो जाती है.  

कैटरीना कैफ के अफेयर (Katrina Kaif affairs) :

फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद कैटरीना कैफ का नाम सबसे पहले बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर (Katrina Kaif and ranbir kapoor) के साथ जोड़ा गया था. वे काफी समय तक रणबीर के साथ रिलेशन में भी रहीं थीं. जिसके बाद काफी टाइम पर दोनों को साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था.

रणबीर के बाद कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Katrina Kaif and salman khan) के साथ जोड़ा गया था. सलमान ने कैटरीना को कई फिल्मों में काम भी दिलाया जिसके लिए एक्ट्रेस कई बार उनका आभार भी व्यक्त कर चुकी हैं. हालाँकि कभी एक्ट्रेस ने कभी भी इस बात को ऑफिसियल स्वीकार नहीं किया.

कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Katrina Kaif and vicky kaushal) के साथ भी जोड़ा गया था. दोनों को कई बार साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था. बाद में विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.