Manoj Muntashir Biography – ‘‘तेरी मिट्टी’ की बजाय ‘अपना टाइम’ को अवार्ड्स से नाराज हो गए थे मनोज

0

Manoj Muntashir Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जाने-माने भारतीय गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर के बारे में बात करेंगे. वैसे मनोज मुंतशिर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. मनोज मुंतशिर ने कई फिल्मों के लिए गाने और डायलॉग लिखे है. साथ ही उन्होंने टेलीविजन स्क्रिप्ट पर भी काफी काम किया है. सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के हिंदी वर्जन में तमाम डायलॉग मनोज मुंतशिर के द्वारा ही लिखे गए है. इसके अलावा केसरी फिल्म का सुपरहिट गाना ‘तेरी मिट्टी’ सहित कई हिट गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे है.

दोस्तों अब तक आप यह तो जान ही चुके होंगे कि मनोज मुंतशिर कौन है? (Who is Manoj Muntashir) आगे इस आर्टिकल में हम मनोज मुंतशिर के परिवार (Manoj Muntashir Family), मनोज मुंतशिर की पत्नी (Manoj Muntashir Wife), मनोज मुंतशिर की शिक्षा (Manoj Muntashir Education), मनोज मुंतशिर के करियर (Manoj Muntashir Career) सहित अन्य चीजों पर बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है मनोज मुंतशिर का जीवन परिचय.

Prateek Gandhi Biography – हर्षद मेहता के किरदार से हुए फेमस, जानिए प्रतीक गांधी कौन है

मनोज मुंतशिर जीवनी (Manoj Muntashir Biography)

दोस्तों मनोज मुंतशिर का जन्म 27 फरवरी 1976 को उत्तरप्रदेश के अमेठी के गौरीगंज में हुआ था. मनोज मुंतशिर का असली नाम मनोज शुक्ला है. मनोज मुंतशिर के पिता एक किसान थे जबकि उनकी माता पेशे से प्राइमरी स्कूल में टीचर थी.

मनोज मुंतशिर की शिक्षा (Manoj Muntashir Education)

मनोज मुंतशिर ने अपनी स्कूली शिक्षा गौरीगंज से ही पूरी की है. उन्हें बचपन से ही पढ़ने और लिखने का बहुत शौक था. वह अक्सर शायरी और कविताएं लिखते रहते है. इसके लिए उन्हें जब उर्दू सीखने की जरूरत पड़ी तो उन्होंने एक दिन मस्जिद के नीचे से 2 रुपए की उर्दू की किताब खरीदी, उसमें हिंदी के साथ उर्दू लिखी हुई थी. उस किताब से ही मनोज मुंतशिर ने उर्दू सीखी. मनोज मुंतशिर ने साल 1999 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

मनोज मुंतशिर करियर (Manoj Muntashir Career)

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मनोज मुंतशिर नौकरी ढूंढने के लिए इलाहाबाद गए. वहां मनोज मुंतशिर को 135 रुपए के वेतन के लिए ऑल इंडिया रेडियो में काम करने का मौका मिला. इसके बाद मनोज मुंतशिर अपनी प्रतिभा को नई पहचान देने के लिए मुंबई आ गए. हालांकि उस समय उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे. अपने संघर्ष के दिनों में मनोज मुंतशिर ने कई रातें मुंबई के फूटपाथ पर गुजारी. कई बार उन्हें दो वक़्त का खाना भी नसीब नहीं होता था.

Vaani Kapoor Biography : अपनी अदाओं से सबको मात देती हैं वाणी कपूर

इस बीच मुंबई में मनोज मुंतशिर की मुलाकात भजन सम्राट अनूप जलोटा से हुई. अनूप जलोटा ने मनोज मुंतशिर को भजन लिखने के लिए कहा और इस काम के बदले 3000 रुपए देने की बात हुई. मनोज मुंतशिर ने इससे पहले कभी भजन नहीं लिखे थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ख़राब थी इसलिए उन्होंने अनूप जलोटा के भजन लिखे.

मनोज मुंतशिर ने साल 2004 में फिल्म ‘रंग रसिया’ के लिए गीत लिखे. हालांकि किन्ही कारणों से फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस बीच स्टार टीवी के एक अधिकारी ने मनोज मुंतशिर से प्रभावित होकर उन्हें मिलने के लिए बुलाया और कहा कि तुम्हे काम के सिलसिले में अमिताभ बच्चन से मिलवाना है. पहले मनोज मुंतशिर को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन वह अधिकारी मनोज मुंतशिर को लेकर एक होटल में अमिताभ बच्चन के पास पहुंचे. यहां अमिताभ बच्चन और मनोज मुंतशिर की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद मनोज मुंतशिर को साल 2005 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिरिक्स लिखने का मौका मिला.

इसके बाद मनोज मुंतशिर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मनोज मुंतशिर ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बाद रियलिटी टेलीविजन शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियन आइडल जूनियर’ के लिए पटकथा लिखी. टीवी शो के लिए लिखने के दौरान ही मनोज मुंतशिर ने हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने लिखना शुरू कर दिए थे. मनोज मुंतशिर के द्वारा लिखे गए गाने जबरदस्त हिट हुए. खासकर फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ को लोगों ने खूब प्यार दिया.

Kapil Sharma Biography – कभी PCO पर किया काम, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कपिल शर्मा

मनोज मुंतशिर के लोकप्रिय गीत (Manoj Muntashir Popular Songs)

मनोज मुंतशिर फिल्म ‘एक विलेन’ के ‘गलियां’, फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ के लिए ‘कुछ तो है’, फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए ‘फिर कभी’, फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालु’ के लिए ‘दिल चाहता है’, फिल्म ‘केसरी’ के लिए ‘तेरी मिट्टी’ सहित बाहुबली, हेट स्टोरी, वजीर, गंगाजल, सनम रे, रुस्तम, काबिल, हाफ गर्लफ्रेंड, बाहुबली 2, बादशाहों, नाम शबाना, कबीर सिंग, भुज सहित कई फिल्मों के लिए गाने लिखे है.

मनोज मुंतशिर को मिले पुरस्कार (Manoj Muntashir Awards)

मनोज मुंतशिर को अपनी बेहतरीन लेखन क्षमता के कारण कई अवार्ड्स से नवाज़ा जा चुका है. मनोज मुंतशिर को अलग-अलग गानों के लिए द इंडियन आइकन फिल्म अवार्ड्स, हंगामा सर्फर्स च्वाइस अवार्ड्स, IIFA अवार्ड्स, मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स, उत्तर प्रदेश गौरव समन पुरस्कार बेस्ट गीतकार  2016, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार, ज़ी सिने अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

मनोज मुंतशिर का परिवार (Manoj Muntashir Family)

मनोज मुंतशिर की पत्नी (manoj muntashir wife) का नाम नीलम मुंतशिर है. नीलम मुंतशिर भी एक लेखक है. मनोज मुंतशिर का एक बेटा भी है, जिसका नाम आरू है.

Katrina Kaif Biography : कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ चुका है कैटरीना कैफ का नाम

मनोज मुंतशिर का विवाद (Manoj Muntashir controversy)

साल 2017 में मनोज मुंतशिर फिल्मफेयर कमिटी द्वारा ‘तेरी मिट्टी में’ गाने की बजाय ‘अपना टाइम आएगा’ गाने को बेस्ट गाने का अवार्ड देने पर मनोज मुंतशिर नाराज हो गए था और फिर कभी फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में भाग ना लेने की बात कही थी.

24 अगस्त 2021 को मनोज मुंतशिर अपने एक वीडियो के लिए कई लोगों के निशाने पर आ गए थे. इस वीडियो में मनोज मुंतशिर ने ‘आपके पूर्वज कौन थे’ टाइटल के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसमें मनोज मुंतशिर ने मुगलों को ‘डकैत’ कहते हुए कई तरह के सवाल खड़े किए थे. इसके बाद जहाँ एक तरफ कई लोग उनके समर्थन में आ गए थे तो वहीं कई लोगों  ने उनके वीडियो का विरोध भी किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.