Ola Electric Scooter : क्या है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर? जानें कीमत और फीचर्स

0

Ola Electric Scooter Price And Features in Hindi –

देश में ओला (OLA) ने अपने काम से धूम मचा रखी है. पहले ओला के द्वारा देश में टैक्सी सर्विस (OLA Taxi) का काम किया जाता था तो वहीँ अब ओला के द्वारा देश में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) भी लॉन्च कर दिया गया है. ओला का यह स्कूटर ओला कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल (OLA CEO Bhavesh Agarwal) ने 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया. लॉन्च के पहले ही यह स्कूटर अपने फीचर्स के कारण देश की पसंद बन गया था.

आज हम आपको बताने वाले हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस (Ola Electric Scooter Price) से लेकर इसके फीचर्स के बारे में. चलिए जानते हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में हर चीज थोडा करीब से :

क्या है ओला ई-स्कूटर या इलेक्ट्रिक स्कूटर ? what is Ola Electric Scooter ?

ओला के द्वारा लॉन्च किया गया था स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पर निर्भर है. जैसा कि इस वक्त बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही मौजूद हैं. लेकिन इसके बावजूद भी ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर चर्चा हो रही है तो इसके पीछे का कारण है इसकी खासियत. दरअसल यह कई मायनों में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मात दे रही है इसलिए लोगों में इसकी दीवानगी थोड़ी अधिक है.

क्या है e-RUPI? कैसे और कहां होगा e-RUPI का इस्तेमाल?

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स (Ola Electric Scooter Features) :

1. यह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्मूथ है और 0 से 40 किमी तक की स्पीड मात्र 3 सेकंड में ही पकड़ लेता है. यह दो वैरिएंट में उपलब्ध है S-1 और S-1 Pro.

2. अब बात करते हैं ओला (OLA) इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA Scooter) सिंगल चार्ज में कितना चलता है. तो आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S-1 एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 121 किमी की दूरी तय करता है. जबकि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S-1 प्रो के बारे में बता दें कि यह एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 181 किमी चलता है.

3. स्कूटर को यदि आप पर ही इलेक्ट्रिक के माध्यम से चार्ज करते हैं तो यह महज 6 घंटों में ही चार्ज हो जाता है लेकिन यदि आप इसे ओला चार्जिंग सेंटर पर चार्ज करते हैं तो केवल 18 मिनट में यह 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.

4. टॉप स्पीड (Ola E-Scooter top speed) के बारे में बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S-1 प्रो की अधिकतम स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S-1 की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.

5. इसके सीट के नीचे मिलने वाली जगह यानि अंडर सीट बूट स्पेस 50 लीटर की है. यानि इसमें एक बार में आप 2 हेलमेट या इसके बराबर का सामान रख सकते हैं.

6. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 10 रंगों में उपलब्ध है. जिनमें रेड, ब्लू, येलो, सिल्वर, गोल्डन, पिंक, ब्लैक, ग्रे, और व्हाइट कलर शामिल हैं. इसके अलावा इस स्कूटर में कुछ इंग्लिश कलर्स भी मौजूद हैं जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रहे हैं.

IBPS क्या है? IBPS के अंतर्गत होने वाली एग्जाम्स कौनसी हैं?

7. स्कूटर पूरी तरह से सेंसर से लैस है. इसके अंदर आपको 4G टेक्नोलॉजी मिल रही है. जिसके साथ में आपको ब्लूटूथ और 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिल रहा है. यही नहीं सेंसर से अपलोडेड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चाबी भी नहीं है क्योंकि यह मालिक के पास आने के साथ ही अनलॉक हो जाता है और मालिक के दूर जाने पर लॉक हो जाएगा.

8. ओला के इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन भी उपलब्ध है और इसके साथ ही इसे आप रिवर्स में भी चला सकते हैं. इसमें आपको लाइव लोकेशन ट्रैफिक मॉनि‍टरिंग सिस्टम मिलेगा. इसे आप पूरी तरह से रेमोर्ट से कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें वाइस कंट्रोल भी मिल रहा है.

9. अब बात करते हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस (Ola Electric Scooter Price) के बारे में. आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S-1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपए है और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S-1 प्रो की एक्स-शोरुम प्राइस 1,29,999 रुपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.