Nishad Kumar Biography : देश के लिए लंबी छलांग लगाते हैं निषाद कुमार

0

Para Athlete Nishad Kumar Biography in Hindi :

भारतीय एथलिट निषाद कुमार (Indian Athlete Nishad Kumar) अपने खेल से अपनी पहचान बना चुके हैं. टोक्यो पैरा ओलंपिक (Nishad Kumar in para olympic) के दौरान भी निषाद कुमार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. यही नहीं वे गोल्ड मेडल के लिए रिकॉर्ड को तोड़ने में केवल 0.07 सेमी ही पीछे रहे. निषाद कुमार ने भारत को सिल्वर मेडल (Nishad Kumar Silver Medal) दिलाया और अपने साथ ही देश का नाम भी रोशन किया.

हाई जम्प में निषाद ने एशियाई रिकॉर्ड को ब्रेक किया और इसके साथ ही इतिहास बना दिया. निषाद कुमार के मेडल जीतने के बाद यह भारत का टोक्यो पैरा ओलंपिक में दूसरा मेडल रहा. उनसे पहले भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.

पोलियो ग्रसित होने के बावजूद भी देश का नाम रोशन कर रही हैं भाविना पटेल

आज के इस आर्टिकल हम निषाद कुमार की बायोग्राफी के साथ ही निषाद कुमार कौन हैं ? निषाद कुमार का खेल करियर, निषाद कुमार की जीवनी आदि के बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैं निषाद कुमार के बारे में विस्तार से.

Nishad Kumar Biography, Nishad Kumar Jivni, Nishad Kumar Sports Career, Nishad Kumar Life Story etc.

कौन हैं निषाद कुमार ? (Who is Nishad Kumar?)

निषाद कुमार एक इंडियन एथलिट हैं और देश के लिए हाई जम्प यानि ऊँची छलांग खेल में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने देश का नाम पहले भी कई बार रोशन किया है. निषाद कुमार के जज्बे को देश सलाम करता है.

Devendra Jhajharia Biography – पैरालम्पिक में जीत चुके है दो स्वर्ण पदक, जानिए देवेन्द्र…

निषाद कुमार की जीवनी / निषाद कुमार की बायोग्राफी : (Nishad Kumar Biography)

1. साल 2019 के दौरान निषाद कुमार ने अपने इस खेल की शुरुआत की थी. जिसके बाद से ही वे इस खेल के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं.

2. निषाद कुमार ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में ना केवल सिल्वर मेडल अपने नाम किया बल्कि इसके साथ ही एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया.

3. एथलिट निषाद को देखकर यह कहा जा सकता है कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि यदि व्यक्ति चाहे तो किसी भी मुकाम पर पहुँच सकता है.

4. निषाद कुमार कटौहड़ कलां पंचायत के बदायूं गांव के रहने वाले हैं. दिव्यांग होने के बावजूद निषाद कुमार ने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे हैं.

5. साल 2019 के दौरान उन्होंने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड फ्री में 2.05 मी. की छलांग लगाई थी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इस मेडल को पक्का करने के साथ ही उन्होंने टोक्यो पैरा ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया था.

6. टोक्यो पैरा ओलंपिक की बात करें तो निषाद इस खेल की शुरुआत से काफी फॉर्म में दिखाई. निषाद ने अपनी पहली ही कोशिश में 2.02 मी. छलांग लगाई. जिसके बाद दूसरी कोशिश में  उन्होंने 2.06 मी. की छलांग लगाई और रिकॉर्ड बनाया.

Avani Lekhara Biography – जानिए टोक्यो पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा कौन…

7. निषाद कुमार का निक नेम निषाद है और उनका जन्म साल 2000 में हुआ था. हिमाचल प्रदेश के बदायूं में जन्मे निषाद कुमार ने ग्रेजुएशन किया है.

8. उनके कोच का नाम सत्यनारायण (Nishad Kumar Coach Satyanarayan) है और वे निषाद कुमार को छलांग के लिए ट्रेनिंग देते हैं. अपने रिकॉर्ड को बनाने के लिए निषाद कुमार ने हमेशा सत्यनारायण के निर्देशों के अनुसार ट्रेनिंग की और जमकर पसीना बहाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.