Priyanka Chaturvedi Biography – अभद्र व्यवहार के चलते छोड़ी थी कांग्रेस पार्टी, जानिए पूरी कहानी

Priyanka Chaturvedi Biography - Wiki, Bio, Family, Controversy, Politics, Net Worth

0

Priyanka Chaturvedi Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम राजनीतिक पार्टी शिवसेना की बड़ी नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) के बारे में बात करेंगे. राजनेता होने के अलावा प्रियंका चतुर्वेदी एक प्रतिष्ठित उद्यमी और एक ब्लॉगर भी हैं. वह तहलका, डीएनए और फर्स्‍टपोस्‍ट की स्‍तंभकार रही हैं. प्रियंका चतुर्वेदी को अक्सर टीवी डिबेट में अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए भी देखा जाता है. शिवसेना में आने से पहले प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस पार्टी में थी. वह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुकी है.

दोस्तों प्रियंका चतुर्वेदी कौन है? (Who is Priyanka Chaturvedi?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम प्रियंका चतुर्वेदी के परिवार (Priyanka Chaturvedi’s family), प्रियंका चतुर्वेदी के पति (priyanka chaturvedi husband), प्रियंका चतुर्वेदी की शिक्षा (Priyanka Chaturvedi Education), प्रियंका चतुर्वेदी के राजनीतिक करियर (Priyanka Chaturvedi Political Career), प्रियंका चतुर्वेदी के विवाद (Priyanka Chaturvedi controversy), प्रियंका चतुर्वेदी की सम्पत्ति (Priyanka Chaturvedi Net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है प्रियंका चतुर्वेदी का जीवन परिचय.

Anil Deshmukh Biography – शिवसेना-बीजेपी सरकार में बने थे पहली बार मंत्री

प्रियंका चतुर्वेदी  का जीवनी (Priyanka Chaturvedi Biography)

दोस्तों शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का जन्म 19 नवंबर 1979 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. प्रियंका चतुर्वेदी का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था. प्रियंका चतुर्वेदी के पिता (priyanka chaturvedi father) का नाम चंद्रकांत चतुर्वेदी है. प्रियंका चतुर्वेदी का एक भाई और तीन बहनें हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी का परिवार (Priyanka Chaturvedi family)

प्रियंका चतुर्वेदी के पति (priyanka chaturvedi husband) का नाम विक्रम चतुर्वेदी है. वह आईबीएम इंडिया में चैनल मार्केटिंग और प्रोग्राम मैनेजर के रूप में काम करते हैं. प्रियंका चतुर्वेदी का एक बेटा और एक बेटी है. प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे (priyanka chaturvedi son) का नाम आर्नव चतुर्वेदी है. प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी (priyanka chaturvedi daughter) का नाम अनित्रा चतुर्वेदी है.

प्रियंका चतुर्वेदी की शिक्षा (Priyanka Chaturvedi Education)

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सेंट जोसेफ हाई स्कूल जुहू से पूरी की है. इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से व्यवसाय की शिक्षा भी हासिल की है.

Veer Savarkar Biography – पहले पढ़िए फिर तय कीजिए वीर सावरकर हीरो थे या विलेन

प्रियंका चतुर्वेदी करियर (Priyanka Chaturvedi Career)

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने करियर की शुरुआत Director of Mpower Consultant के तौर पर की थी. प्रियंका चतुर्वेदी पुस्तक समीक्षाओं के बारे में ब्लॉग भी लिखतीं रही है. इसके अलावा प्रियंका चतुर्वेदी गरीब बच्चो की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी काम करती रही है. साल 2010 में प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया. कहा जाता है कि प्रियंका चतुर्वेदी के पति विक्रम चतुर्वेदी नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में जाए, हालांकि बाद प्रियंका चतुर्वेदी की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा.

प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव के रूप में कार्य करना शुरू किया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी की पहचान एक प्रखर प्रवक्ता की बनी. उन्होंने जिस तरह से कांग्रेस पार्टी की नीतियों का समर्थन किया उससे उन्हें खासी लोकप्रियता मिली. प्रियंका चतुर्वेदी की काबिलियत को देखते हुए उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. प्रियंका चतुर्वेदी ने साल 2019 तक कांग्रेस में रहकर अलग-अलग पदों पर काम किया.

मथुरा में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कांग्रेस ने अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की, लेकिन बाद में अनुशासनात्‍मक कार्यवाही को निरस्‍त कर दिया गया. इससे प्रियंका चतुर्वेदी नाराज हो गई और उन्होंने साल 2019 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. हालांकि कई लोगों का यह भी मानना है कि प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के चलते कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था.

इस दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि, ‘बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी मारपीट करने वाले बदमाशों को अधिक वरीयता देती है, बजाय जो खून पसीने के साथ काम करते हैं. पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.’ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी, उद्धव ठाकरे के सामने शिवसेना में शामिल हो गई. साल 2020 में शिवसेना ने अपने कोटे से प्रियंका चतुर्वेदी को राज्यसभा का सांसद बनाया.

Jaya Bachchan Biography – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सांसद रह चुकी है जया बच्चन

प्रियंका चतुर्वेदी के विवाद (Priyanka Chaturvedi controversy)

एक टीवी डिबेट के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्रकार को लेकर कहा था कि, ‘पत्रकार तो बिकाऊ होते हैं.’ उनके इस बयान के बाद उनसे माफ़ी मांगने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया.

साल 2022 में रूस-युक्रेन युद्ध के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी की भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोवस्की से ट्विटर पर जोरदार बहस हो गई थी. एडम ने प्रियंका चतुर्वेदी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद प्रियंका ने अपने दावे को साबित करने के लिए कुछ सबूत भी दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने पोलैंड के राजदूत को खरी-खोटी भी सुनाई थी.

प्रियंका चतुर्वेदी की सम्पत्ति (Priyanka Chaturvedi Net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार प्रियंका चतुर्वेदी की सम्पत्ति लगभग 1.5 मिलियन डॉलर के करीब हो सकती है.

Uddhav Thackeray Biography :- प्रसिद्ध फोटोग्राफर थे उद्धव, जानिए कैसे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

Leave A Reply

Your email address will not be published.