Jaya Bachchan Biography – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सांसद रह चुकी है जया बच्चन

Jaya Bachchan Biography - wiki, bio, movies, Controversy, net worth and More

0

Jaya Bachchan Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (jaya bachchan) के बारे में बात करेंगे. जया बच्चन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रही है. जया बच्चन ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जया बच्चन की काबिलियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि उन्होंने 9 बार फिल्मफेयर पुरस्कारों को अपने नाम किया है. अभिनेत्री होने के अलावा जया बच्चन राजनेत्री भी है. जया बच्चन समाजवादी राज्यसभा की सांसद है.

दोस्तों जया बच्चन कौन है? (Who is Jaya Bachchan?) यह तो हम सभी जानते ही है. आगे इस आर्टिकल में हम जया बच्चन के जन्म स्थान (Jaya Bachchan birth place), जया बच्चन की शिक्षा (Jaya Bachchan educational), जया बच्चन के परिवार (Jaya Bachchan family), जया बच्चन की शादी (Jaya Bachchan marriage), जया बच्चन के करियर (Jaya Bachchan career), जया बच्चन की फिल्मों (Jaya Bachchan films), जया बच्चन के पॉलिटिक्स करियर (Jaya Bachchan political career), जया बच्चन से जुड़े विवाद (Jaya Bachchan Controversies), जया बच्चन को प्राप्त पुरस्कार एवं उपलब्धियां (Jaya Bachchan award and recognition) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है जया बच्चन का जीवन परिचय.

कभी पत्नी समझती थी ‘नीच आदमी’, जानिए हरियाणा का छोरा कैसे बना बॉलीवुड का सफल हीरो

जया बच्चन जीवनी (Jaya Bachchan Biography)

दोस्तों जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ था. जया बच्चन के पिता का नाम तरुण कुमार भादुड़ी है. वह पेशे से लेखक थे. जया बच्चन की माता का नाम इंदिरा भादुड़ी है. जया बच्चन की एक बहन भी है, जिसका नाम रीता वर्मा है. शादी से पहले जया बच्चन का नाम जया भादुड़ी हुआ करता था.

जया बच्चन परिवार (Jaya Bachchan Family)

जया बच्चन के पति का नाम अमिताभ बच्चन है. 3 जून 1973 को जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का विवाह हुआ था. जया बच्चन की बेटी का नाम श्वेता बच्चन नंदा है जबकि जया बच्चन के बेटे का नाम अभिषेक बच्चन है. जया बच्चन की बहु का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन है. जया बच्चन की एक पोती भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. जया बच्चन की बेटी श्वेता का विवाह दिल्ली के व्यापारी निखिल नंदा से हुआ है. श्वेता के बच्चे भी है, जिनका नाम नव्या नवेली एवं अगस्त्य नंदा है.

जया बच्चन की शिक्षा (Jaya Bachchan Education)

जया बच्चन ने अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेन्‍डेरी स्कूल से पूरी की है. स्कूल के दिनों में जया बच्चन एक प्रतिभावान छात्रा थी. साल 1966 में उन्हें प्रधानमंत्री के हाथों एन.सी.सी. की बेस्ट कैडेट होने का पुरस्कार मिला था. शिक्षा के अलावा जया बच्चन ने भारतनाट्यम का भी प्रशिक्षण लिया है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद जया बच्चन ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन ऑफ इंडिया नामक कॉलेज से स्नातक की शिक्षा पूरी की है. जया बच्चन को यहां से गोल्ड मेडल मिला.

कभी IPL में स्पॉट फिक्सिंग में जुड़ा था नाम, जानिए समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर कौन है?

जया बच्चन का करियर (Jaya Bachchan career)

जया बच्चन ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही मात्र 15 साल की उम्र में फिल्म ‘महानगर’ में सहायक अभिनेत्री के रूप में कार्य किया. जया बच्चन ने साल 1971 में अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘गुड्डी´ में काम किया था. इस फिल्म में जया बच्चन के अलावा धर्मेंद्र और असरानी भी थे. साल 1971 में ही जया बच्चन ने फिल्म उपहार में भी काम किया था. इस फिल्म में उनके अलावा स्वरुप दत्त और कामिनी कौशल भी थे.

साल 1972 में जया बच्चन ने कुल 11 फिल्मों में काम किया. अपने करियर की शुरुआत में ही जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक बन गई थी. साल 1973 में जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन, असरानी और बिंदू जैसे अभिनेताओं के साथ फिल्म ‘अभिमान’ में काम किया था. इस फिल्म के लिए जया बच्चन को फिल्म फेयर द्वारा बेहतरीन अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था. जया बच्चन ने साल 2001 में ‘कभी खुशी कभी ग़म’ और साल 2003 में ‘कल हो ना हो’ में काम किया था. जया बच्चन ने साल 2016 में फिल्म ‘की और का´ में काम किया था.

जया बच्चन का पॉलिटिक्स में करियर (Jaya Bachchan political career)

सफल फिल्मी करियर के बीच जया बच्चन ने राजनीति के क्षेत्र में भी हाथ आजमाए है. जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी में रहकर अपनी राजनीति की है. समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन को अब तक 4 बार राज्यसभा सांसद बनाया जा चुका है. जया बच्चन को साल 2016 में सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Puneeth Rajkumar Biography – कभी तस्कर वीरप्पन ने कर लिया था पुनीत राजकुमार को अगवा

जया बच्चन के विवाद (Jaya Bachchan Controversies)

साल 2008 में फिल्म ‘द्रोणा’ के म्यूजिक लांच के दौरान जया बच्चन ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहकर की थी कि, ‘हम यूपी वाले मातृभाषा प्रेमी हैं. हम हिंदी में ही बात करना पसंद करते हैं, महाराष्ट्र वाले कृपया हमे माफ करें.’ उनके इस बयान पर खासा विवाद हुआ था. शिवसेना ने इस बयान के लिए जया बच्चन से माफ़ी मांगने के लिए कहा था.

साल 2020 में जया बच्चन ने ड्रग विवाद के दौरान अभिनेता और सांसद रवि किशन पर बॉलीवुड की छवि ख़राब करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.’ जया बच्चन के इस बयान पर खासा विवाद हुआ था.

जया बच्चन उपलब्धियां और अवार्ड (Jaya Bachchan Achievements and Awards)

  1. साल 1972 में फिल्म ‘उपहार’ के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
  2. साल 1980 में फिल्म ‘नौकर’ के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था.
  3. जया बच्चन को साल 1994 में फिल्म ‘अभिमान’ और साल 1995 में फिल्म ‘कोरा कागज’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था.
  4. साल 1992 में भारत सरकार ने जया बच्चन को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया था.
  5. साल 2001, साल 2002 और साल 2004 में भी जया बच्चन को फिल्मफेयर द्वारा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था.
  6. जया बच्चन को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Vicky Kaushal Biography : मुंबई की एक चौल में जन्मे विक्की कौशल कैसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार

जया बच्चन नेटवर्थ (jaya bachchan net worth)

साल 2018 में जया बच्चन द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति 197 करोड़ बताई गई थी. साल 2018 के हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 22 करोड़ रुपये के आभूषण थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.