Puneeth Rajkumar Biography – कभी तस्कर वीरप्पन ने कर लिया था पुनीत राजकुमार को अगवा

Puneeth Rajkumar Biography - Wiki, Bio, Family, Wife, Movie, Net Worth, Death

0

Puneeth Rajkumar Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम कन्नड़ फिल्म के सफल अभिनेता रहे पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के बारे में बात करेंगे. पुनीत राजकुमार फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता, गायक और लोकोपकार भी थे. पुनीत राजकुमार ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था.

दोस्तों पुनीत राजकुमार कौन थे? (Who was Puneeth Rajkumar?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम पुनीत राजकुमार के परिवार (Puneeth Rajkumar Family), पुनीत राजकुमार के करियर (Puneeth Rajkumar Career), पुनीत राजकुमार की फिल्मों (Puneeth Rajkumar movies), पुनीत राजकुमार की नेट वर्थ (Puneeth Rajkumar net worth) और पुनीत राजकुमार के निधन (Puneeth Rajkumar death) सहित अन्य चीजो के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय.

National Crush Rashmika Mandanna Biography – कौन हैं रश्मिका मंदाना ?

पुनीत राजकुमार जीवनी (Puneeth Rajkumar Biography)

दोस्तों पुनीत राजकुमार का जन्म 17 मार्च 1975 में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था. पुनीत राजकुमार का असली नाम (Puneeth Rajkumar real name) लोहित राजकुमार था. पुनीत राजकुमार को लोग प्यार से अप्पू नाम से भी पुकारते थे.

पुनीत राजकुमार का परिवार (Puneeth Rajkumar Family)

पुनीत राजकुमार के पिता का नाम राजकुमार था. पुनीत राजकुमार की माता का नाम पर्वतम्मा राजकुमार है. पुनीत राजकुमार के पिता फ़िल्मी दुनिया का बड़ा नाम रहे है. पुनीत राजकुमार की पत्नी (Puneeth Rajkumar Wife) का नाम अश्विनी रेवंत है. पुनीत राजकुमार और अश्विनी ने साल 1999 में शादी की थी.

पुनीत राजकुमार का करियर (Puneeth Rajkumar Career)

पुनीत राजकुमार पहली बार साल 1976 में मात्र 6 महीने की उम्र में फिल्म ‘प्रेमदा कनिके’ में नजर आए थे. इसके बाद पुनीत राजकुमार ने बतौर बाल कलाकार कई फिल्मों में काम किया. पुनीत राजकुमार ने साल 1986 में फिल्म बेट्टद हूवु के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी जीता था. पुनीत राजकुमार ने साल 2002 में बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की. मुख्य अभिनेता पुनीत राजकुमार की पहली फिल्म ‘अप्पू’ थी. यह फिल्म काफी सफल रही. लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया. अभिनेता के अलावा पुनीत राजकुमार गायक भी है और उन्होंने ‘अप्पू’ फिल्म में गाना भी गया था.

Shriya Saran Biography : मुख्यमंत्री के सामने शॉर्ट ड्रेस में पहुँच गई थीं श्रिया सरन

‘अप्पू’ के अलावा पुनीत राजकुमार ने आकाश, अरसु, मिलन और वंशी जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अरसु फिल्म के लिए पुनीत राजकुमार को फिल्म फेयर पुरस्कार और मिलन फिल्म के लिए कर्नाटक राज्य के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनकी 14 फिल्में लगातार कम से कम 100 दिनों तक सिनेमा घरों में बनी रही हैं. वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर थे, जिन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला था.

पुनीत राजकुमार अपहरण (Puneet Rajkumar kidnapped)

बता दे कि साल 2000 में चंदन तस्कर वीरप्पन ने पुनीत राजकुमार का अपहरण कर लिया था. इस घटना के बाद राज्य में तनाव की स्थिति भी पैदा हो गई थी. पुनीत राजकुमार के फैंस सड़कों पर उतर आए थे. पुनीत राजकुमार के फैंस को काबू में करने में सरकार के भी पसीनें छुट गए थे. करीब 108 दिनों के बाद वीरप्पन और सरकार के बीच सहमती बनी, जिसके बाद पुनीत राजकुमार को छोड़ दिया गया.

पुनीत राजकुमार के सामाजिक कार्य (Puneet Rajkumar social work)

पुनीत राजकुमार ने अपने जीवनकाल में कई सामाजिक कार्य भी किए. यहीं कारण है कि उनके फैंस उन्हें भगवान का दर्जा देते है. बताया जा रहा है कि पुनीत राजकुमार ने 25 अनाथालय, 45 मुक्त स्कूल, 16 वृद्धाश्रम, 19 गौशाला और तकरीबन 1800 बच्चों की शिक्षा का जिम्मा अपने हाथ में लिया हुआ था.

पुनीत राजकुमार की फ़िल्में (Puneeth Rajkumar movies)

Premada Kanike, Sanaadi Appanna, Thayige Thakka Maga, Vasantha Geetha, Bhoomige Banda Bhagavantha, Bhagyavantha, Hosa Belaku, Chalisuva Modagalu, Bhakta Prahlada, Eradu Nakshatragalu, Yarivanu, Bettada Hoovu, Shiva Mecchida Kannappa, Parashuram, Appu, Abhi, Veera Kannadiga, Maurya, Aakash, Namma Basava, Ajay, Arasu, Milana, Bindaas, Vamshi, Raaj – The Showman, Raam, Prithvi, Jackie, Hudugaru, Paramathma, Anna Bond, Yaare Koogadali, Ninnindale, Power, Mythri, Rana Vikrama, Chakravyuha, Doddmane Hudga, Raajakumara, Anjani Putra, Humble Politician Nograj, Natasaarvabhowma, Padde Huli, Mayabazar 2016, Yuvarathnaa.

Mammootty Biography : सुपरस्टार ममूटी के पास है 369 कार्स का कलेक्शन

पुनीत राजकुमार नेट वर्थ (Puneethh Rajkumar Net Worth 2021)

एक वेबसाइट के अनुसार पुनीत राजकुमार एक फिल्म करने के बदले करीब 6 करोड़ रूपए से अधिक चार्ज करते थे. पुनीत राजकुमार की नेट वर्थ 37 करोड़ रूपए से अधिक हो सकती है.

पुनीत राजकुमार का निधन (Puneeth Rajkumar passes away)

29 अक्टूबर 2021 को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे कर्नाटक में शोक की लहर छा गई थी. कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई भी अस्पताल पहुंचे थे. पुनीत राजकुमार के असमय निधन से उनके प्रशंसकों को भी गहरा धक्का लगा था. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और उनके घरों के बाहर जमा होकर और रोने लगे थे. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कर्नाटक की सरकार को हालातों को काबू करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागू करनी पड़ी थी. उनके निधन की खबर के बाद कर्नाटक में सभी थिएटरों को बंद कर दिया गया था. पुनीत राजकुमार के निधन से उनके 2 समर्थको को ऐसा धक्का लगा था कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.