Shantanu Naidu Biography – जानिए रतन टाटा के असिस्टेंट शांतनु नायडू कौन है?

Shantanu Naidu Biography - Wiki, Bio, Career, Family, Ratan Tata, Salary, Net Worth

0

Shantanu Naidu Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम एक भारतीय बिज़नेसमैन, इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर, लेखक और एंटरप्रेन्योर शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) के बारे में बात करेंगे. शांतनु नायडू टाटा ट्रस्ट में डिप्टी जनरल मैनेजर हैं और वह दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा को बिज़नेस और निवेश को लेकर सलाह देते है. खुद रतन टाटा भी शांतनु नायडू की काबिलियत में पूरा विश्वास रखते है. शांतनु नायडू उस समय पूरे देश में सुर्ख़ियों में आ गए थे जब रतन टाटा ने अपना 84वां जन्मदिन बेहद सादगी के साथ मनाया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक युवा रतन टाटा को केक खिलाता और उनके कंधे पर हाथ रखता नज़र आ रहा है. इस युवा का नाम शांतनु नायडू है.

दोस्तों शांतनु नायडू कौन है? (who is Shantanu Naidu) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम शांतनु नायडू के परिवार (Shantanu Naidu’s family), शांतनु नायडू की शिक्षा (Education of Shantanu Naidu), शांतनु नायडू के करियर (Shantanu Naidu Career), शांतनु नायडू की सैलरी (Shantanu Naidu Salary), शांतनु नायडू की नेट वर्थ (Shantanu Naidu net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है शांतनु नायडू का जीवन परिचय.

Ratan Tata Biography- मैं सही फैसले नहीं लेता बल्कि अपने फैसलों को सही साबित कर देता हूँ

शांतनु नायडू जीवनी (Shantanu Naidu Biography)

दोस्तों शांतनु नायडू का जन्म साल 1993 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. शांतनु नायडू हिन्दू परिवार से संबंध रखते है. शांतनु नायडू के परिवार (Shantanu Naidu’s family) के बारे में मीडिया में ज्यादा जानकारी नहीं है. एक मीडिया चैनल के अनुसार शांतनु नायडू अपने परिवार की पांचवीं पीढ़ी है, जो टाटा ग्रुप (TATA Group) के साथ जुड़े है.

शांतनु नायडू के परिवार (Shantanu Naidu’s family)

चैनल के अनुसार शांतनु नायडू के पिता भी इंजीनियर है और उनकी माता गृहणी है. सोशल मीडिया पर यह खबर भी सामने आई थी कि शांतनु नायडू के पिता रतन टाटा के सुरक्षा गार्ड है. हालांकि बाद में यह अफवाह निकली. इसके अलावा कई लोग शांतनु नायडू की पत्नी (Shantanu Naidu’s wife) के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है. बता दे कि शांतनु नायडू ने अभी तक शादी नहीं की है. इसके अलावा शांतनु नायडू की गर्लफ्रेंड (Shantanu Naidu’s Girlfriend) को लेकर भी किसी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

शांतनु नायडू की शिक्षा (Education of Shantanu Naidu)

शांतनु नायडू ने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे से ही पूरी की है. इसके अलावा शांतनु नायडू ने साल 2014 में पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. शांतनु नायडू ने साल 2016 में न्यूयॉर्क गए और वहां की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री हासिल की.

History of TATA : दुनिया के 140 देशों में है टाटा का कारोबार? जानें टाटा के बारे में

शांतनु नायडू करियर (Shantanu Naidu Career)

शांतनु नायडू ने साल मई 2009 से मई 2010 तक TATA Technologies में इंटर्न के रूप में काम किया है. साल 2014 में इंजीनियर बनने के बाद शांतनु नायडू ने टाटा ट्रस्ट के साथ काम करना शुरू किया. शांतनु नायडू ने Tata Elxsi में बतौर Design Engineer भी काम किया है.

साल 2014 की ही एक शाम को शांतनु नायडू अपने काम से घर लौट रहे थे. इस दौरान उन्हें सड़क पर एक कुत्ता मृत पड़ा हुआ दिखाई दिया. शांतनु नायडू कुत्तों से बहुत प्यार करते है. उस दिन उन्हें अहसास हुआ कि, ‘अंधेरे में गाड़ियां कुत्तों को नहीं देख पाती, जिस वजह से ये दुर्घटनाएं होती हैं.’ ऐसे में उन्हें आईडिया आया कि क्यों ना कुत्तों के लिए रिफलेक्टर कॉलर बनाया जाए, जिससे अँधेरे में भी लोग दूर से उन्हें देख सके. इसके बाद शांतनु ने रिफलेक्टर कॉलर बनाकर कई स्ट्रे डॉग्स को पहनाएं. शांतनु के नेक काम के बारे में टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के न्यूज़लेटर में छपा था.

शांतनु नायडू के इस नेक काम की चर्चा जल्द ही सभी जगह होने लगी. लोग शांतनु के कॉलर को ख़रीदना चाहते थे लेकिन उनके पास फ़ंडिंग नहीं थी. ऐसे में शांतनु नायडू के पिता ने उन्हें सलाह दी कि वह रतन टाटा को ख़त लिखकर मदद मांगे. इसके बाद शांतनु नायडू ने खुद अपने हाथ से खत लिखकर रतन टाटा को भेजा. करीब 2 महीने बाद शांतनु को खत मिला, जिसमें लिखा था कि रतन टाटा उनके काम से बहुत खुश है और वह उन्हें मिलना चाहते है. इसके बाद वह मुंबई रतन टाटा से भी मिले.

भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला है फाल्गुनी नायर, पढ़िए नायका की सफलता की कहानी

जैसा कि हमने आपको बताया था कि शांतनु नायडू साल 2016 में न्यूयॉर्क गए और वहां की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई की. साल 2018 में अपनी पढाई खत्म करने के बाद शांतनु नायडू वापस भारत आ गए और टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन ऑफ़िस में बतौर डिप्टी जनरल मैनेजर काम करने लगे. शांतनु की नेकदिली और क्रिएटिव आइडियाज़ से रतन टाटा भी काफी प्रभावित है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि रतन टाटा शांतनु से बिज़नेस और निवेश को लेकर सलाह लेते हैं.

शांतनु नायडू अपने इंस्टाग्राम हैंडल, ‘On Your Sparks’ के ज़रिए एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में आने की सोच रहे छात्रों को मोटीवेट भी करते है. वह इसके लिए हर छात्र से 500 रूपए लेते है और इस राशी को वह स्ट्रे डॉग्स की मदद करने के लिए Motopaws को देते है.

शांतनु नायडू की सैलरी (Shantanu Naidu Salary)

मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार शांतनु नायडू की सैलरी (Shantanu Naidu Salary) करीब 27 लाख रूपए सालाना है. वहीं बात करे शांतनु नायडू की नेट वर्थ (Shantanu Naidu net worth) की तो बता दे कि उनके नेट वर्थ करीब 5 से 6 करोड़ रूपए है.

History of Air India -जानें एयर इंडिया का इतिहास, कैसे टाटा एयरलाइन्स बनी एयर इंडिया?

Leave A Reply

Your email address will not be published.