Sharat Saxena Biography : जानिए कौन हैं बॉलीवुड के फेमस विलन शरत सक्सेना?

0

Sharat Saxena Biography in Hindi –

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शरत सक्सेना (Sharat saxena) फिल्मों मे अपने नेगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते हैं. शरत सक्सेना को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से भी एक माना जाता है. उनकी बॉडी को देखकर इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया का सकता है कि उनकी उम्र 70 साल (sharat saxena age) हो चुकी है.

शरत सक्सेना के अभिनय करियर (sharat saxena acting career) की शुरुआत बचपन में ही हो चुकी थी. बचपन से अपने इस शौक को शरत सक्सेना ने कम नही होने दिया और देखते ही देखते उन्होंने हिंदी फिल्मों की तरफ अपना रुख किया और बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. 

आज हम बात करें शरत सक्सेना की बायोग्राफी के बारे में, इसके साथ ही जानेंगे शरत सक्सेना के जन्म से लेकर उनके करियर और उनके करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में विस्तार से:

Ranveer Singh : डैशिंग और चार्मिंग जैसे कॉम्प्लीमेंट भी कम हैं रणवीर सिंह के लिए

sharat saxena biography in hindi, sharat saxena life story, sharat saxena wife, sharat saxena fitness, sharat saxena body etc.

कौन हैं शरत सक्सेना ? who is sharat saxena?

शरत सक्सेना बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता हैं और उन्हें खासतौर पर फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदारों के लिए नाम मिला है. एक्टर का जन्म 17 अगस्त 1950 को मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुआ था. 

एक्टर की शुरूआती शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से की है. इसके बाद की पढ़ाई के लिए वे जबलपुर चले गए जहाँ से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.

शरत सक्सेना की बायोग्राफी : sharat saxena biography :

पढ़ाई में अच्छे होने के साथ ही शरत सक्सेना को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक रहा था. वे हमेशा से ही एक्टिंग की तरफ एक झुकाव महसूस करते थे और इस तरफ ही अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं.

इस कारण ही जैसे ही उन्होंने जबलपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और अपना रुख सपनों के शहर मुंबई की तरफ कर लिया. हालाँकि यहाँ जाते से ही उन्हें काम मिलता शुरू नहीं हुआ. शरत सक्सेना को एक्टिंग के काम को पाने के लिए भी कई संघर्ष करना पड़ा.

उन्होंने यहाँ काफी दिनों तक काम के लिए तलाश की, आखिरकार उनकी मेहनत भी रंग लाइ और उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया. शुरुआत में उन्हें काफी छोटे रोल्स में देखा गया. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया और उन्हें प्यार दिया.

Kartik Aaryan Biography – अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है कार्तिक आर्यन, नहीं है कोई…

शरत सक्सेना ने अपने एक्टिंग के लिए इसी प्यार और जज्बे को बनाए रखा और लगातार कई फिल्मों में रोल्स करने लगे. उन्हें अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव किरदारों में ही देखा गया है. जिसके चलते उन्हें नेगेटिव किरदारों के लिए ही पहचाना भी जाता है. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अच्छे किरदार नहीं किए. कई किरदार ऐसे हैं जिनमें उन्होंने अच्छी छवि वाले यानि पॉजिटिव रोल भी निभाए हैं और अपनी पहचान बनाई है.

एक्टर शरत सक्सेना एक गैर-फ़िल्मी फैमिली से बिलोंग करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. उन्हें हमने कई बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदारों में देखा है. जिनमें उन्होंने अपने अभिनय से जान डाली है. आमिर खान की फिल्म ‘गुलाम’ के लिए शरत सक्सेना को फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवार्ड भी दिया गया था.

अभिनेता शरत सक्सेना का परिवार : sharat saxena family :

शरत सक्सेना की पत्नी का नाम शोभा है. उनके दो बच्चे हैं जिनके नाम वीरा और विशाल हैं. शरत सक्सेना अपने पूरे परिवार के साथ अपने मड-आइलैंड स्थित घर में रहते हैं.

Kiran Rao Biography – आमिर खान से तलाक ले चुकी हैं किरण राव, निर्माता-निर्देशक के रूप में…

बॉलीवुड एक्टर शरत सक्सेना की मशहूर फ़िल्में :  sharat saxena movies list :

बाग़बान ,प्यार के साइड इफेक्ट्स, फिर हेराफेरी, वह लाइफ हो ऐसी, तुमको ना भूल पाएंगे, माँ तुझे सलाम, जोश, गुलाम, गुप्त, त्रिदेव, एजेंट विनोद, दीवाना मै दीवाना , बुलेट राजा आदि. 

शरत सक्सेना की नेट वर्थ कितनी है ? sharat saxena net worth :

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शरत सक्सेना कई सालों से हिंदी फिल्म सिनेमा का हिस्सा बने हुए हैं. शरत सक्सेना की नेट वर्थ कुछ समय पहले तक 131 करोड़ रुपए बताई गई थी.    

Leave A Reply

Your email address will not be published.