Sirisha Bandla : अंतरिक्ष की सैर कर लौटी भारत की बेटी, जानिए सिरिशा बांदला कौन हैं?

0

Sirisha Bandla Biography in Hindi –

सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla) का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं रह गया है. कल्पना चावला (Kalpana Chawla) और सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) जैसे बड़े नामों के बाद अब सिरिशा बांदला का नाम भी अंतरिक्ष की दिशा में अपने कदम बढ़ाने वालों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.

जी हाँ. भारतीय मूल की सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla Indian) रिचर्ड ब्रैनसन की स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) के अंतरिक्ष यान वर्जिन ऑर्बिट में बैठकर अंतरिक्ष की सैर कर चुकी है. सिरिशा बांदला ने 11 जुलाई 2021 को अपना अंतरिक्ष का सफ़र शुरू किया और 60 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा करके वापस लौट आई. बता दे कि कुछ समय पहले ही रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) ने 6 लोगों की एक टीम के बारे में बताया है जो अन्तरिक्ष की सैर पर जाने वाला है.

रिचर्ड की टीम में उनके सहित 6 लोग शामिल थे और इनमें दो लड़कियां थी. जिनमें से एक सिरिशा बांदला और दूसरी बेश मोसिस हैं. 

सिरिशा के बारे में बता दें कि वे वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी के गवर्नमेंट अफेयर्स एंड रिसर्च ऑपरेशंस की उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं. उन्हें इस पोस्ट के लिए 6 साल की कड़ी मेहनत करना पड़ी है.

Kalpana Chawla Biography – पहले से ही तय थी मौत, नासा को 16 दिन पहले ही चल गया था पता

जैसे ही सिरिशा बांदला के अन्तरिक्ष की सैर पर जाने की खबरें सामने आई हैं, तब से ही सोशल मीडिया (Sirisha Bandla on Social Media) पर उनके बारे में बातें होना भी शुरू हो गई हैं. देश के हर कोने से सिरिशा बांदला को बधाई मिल रही हैं और साथ ही उन्हें अपनी यात्रा के लिए बेस्ट विशेस भी मिल रही हैं.

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि सिरिशा बांदला कौन हैं ? सिरिशा बांदला कहाँ की रहने वाली हैं ? सिरिशा बांदला की बायोग्राफी आदि. नहीं ! तो चलिए हम आपको बताते हैं सिरिशा बांदला के बारे में विस्तार से ;

सिरिशा बांदला कौन हैं ? Who is Sirisha Bandla ?

सिरिशा बांदला का जन्म (Sirisha Bandla Date of Birth) साल 1987 में हुआ था और उनकी उम्र 34 साल है. वे आंध्रप्रदेश के गुंटूर की रहने वाली हैं. सिरिशा की पढ़ाई पर्ड्यू विश्वविद्यालय से  हुई है. यहाँ से उन्होंने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. ग्रेजुएशन के बाद सिरिशा ने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.

अभी की बात करें तो सिरिशा बांदला वर्जिन ऑर्बिट के वॉशिंगटन ऑपरेशंस का काम देख रही हैं. और जल्द ही वे मेक्सिको से विंग्ड रॉकेट शिप की उड़ान का अहम् हिस्सा बनने वाली हैं. फ़िलहाल सिरिशा ह्यूमन टेंडेड रिसर्च एक्सपीरिएंस की प्रभारी के रूप में भी दिखाई देने वाली हैं.

Sucheta Dalal Biography – जानिए सुचेता दलाल कौन है?, हर्षद मेहता से भी बड़े स्कैम का कर चुकी है…

सिरिशा बांदला की बायोग्राफी/ सिरिशा बांदला से जुडी खास बातें : Sirisha Bandla Biography In Hindi :

1. अंतरिक्ष की सैर करने वाली सिरिशा बांदला बचपन से ही उड़ान भरने के लिए तत्पर थीं. बचपन से ही सिरिशा को अंतरिक्ष यात्री बनना और अंतरिक्ष की सैर पर जाना था. 

2. सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla) का पालन-पोषण टेक्सास के ह्यूस्टन में हुआ है और इस कारण ही उन्होंने शुरुआत से ही रॉकेट्स और अंतरिक्षयानों को भी करीब से देखा हुआ है. इन्हें देखते हुए शुरुआत से ही उन्हें अंतरिक्ष से लगाव रहा है. हालाँकि उनकी दृष्टि कुछ कमजोर है जिस कारण वे वायुसेना में पायलट नहीं बन सकीं.

3. कल्पना चावला के बाद सिरिशा बांदला भारत की दूसरी ऐसी महिला हैं जिनका जन्म भारत में हुआ है और वे अंतरिक्ष के सफ़र पर गई हैं. इसके साथ ही समूचे विश्व में अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाली वे चौथी भारतीय भी बन चुकी हैं.

शहीद पति से निभाया आखिरी वादा पूरा, पुलवामा शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका कौल सेना में शामिल

4. सिरिशा बांदला का जन्म आंध्रप्रदेश में गुंटूर जिले में हुआ था. जबकि सिरिशा के दादा भी एक कृषि विज्ञानी हैं. उन्होंने जैसे ही सिरिशा की इस सफलता के बारे में सुना तो उन्होंने कहा- उन्होंने हमेशा से ही सिरिशा में कुछ करने का उत्साह देखा है. वे काफी मेहनती हैं और आखिरकार अपना सपना सफल करने के बहुत करीब पहुँच चुकी हैं.

5. बता दें कि सिरिशा बांदला के पिता का नाम डॉक्टर मुरलीधर (Sirisha Bandla Father Dr. Murlidhar) है और वे खुद भी एक वैज्ञानिक हैं. मुरलीधर फ़िलहाल अमेरिकी गवर्नमेंट में एक ऑफिसर के पद पर हैं और कार्य कर रहे हैं.

6. सिरिशा बांदला की अभी शादी नहीं हुई है (Sirisha Bandla Husband). वे अविवाहित हैं. लेकिन कुछ खबरों से यह बात सामने आई हैं कि उनकी सगाई हो चुकी है. (हम इसकी पुष्टि नहीं करते)

Leave A Reply

Your email address will not be published.