Taj Hotel History – अंग्रेजों ने होटल में घुसने नहीं दिया तो जमशेदजी टाटा ने बना दिया ताज होटल

0

Taj Hotel History – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मुंबई शहर में स्थित ताज होटल के बारे में, वहीँ ताज होटल जिसे मुंबई की शान भी कहा जाता है. इसके अलावा ताज होटल को 26/11 आतंकी हमले के कारण भी जाना जाता है. 26 नवंबर 2008 की रात को ही आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल पर हमला कर दिया था.

दोस्तों वैसे तो ताज होटल के बारे में हम सभी जानते है, लेकिन ताज होटल को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं. जैसे – ताज होटल किसने बनवाया था?, ताज होटल का मालिक कौन है? और इनके अलावा ताज होटल की चाय की कीमत कितनी है? व ताज होटल का किराया कितना है? तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं सवालों के जवाब जानेंगे.

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से लेकर विधायक-सरपंच तक, जानिए किसे मिलती है कितनी सैलरी

ताज होटल का इतिहास (Taj Hotel History)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बार टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा अपने एक विदेशी मित्र से मिलने के लिए ब्रिटेन के एक होटल में गए थे, लेकिन उस होटल के मैनेजर ने यह कहते हुए जमशेदजी टाटा को अंदर आने से रोक दिया कि यहां भारतीयों का आना मना है. जमशेदजी टाटा को यह बात बहुत बुरी लगी. उन्हें लगा कि यह सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे भारत का अपमान है. ऐसे में जमशेदजी टाटा ने निश्चय किया कि वह ऐसा होटल बनवाएंगे, जो पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र हो.

ताज होटल का निर्माण

इसके बाद जमशेदजी टाटा ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ताज होटल के निर्माण का कार्य शुरू करवाया. इस होटल को बनाने का काम अंग्रेज इंजीनियर WA चैम्बर्स को दिया गया. इस तरह एक भव्य ताज होटल का निर्माण हुआ, जिसमें 560 लग्जरी कमरे बनाए गए. आज यहाँ सभी कमरों में AC, गीजर, टीवी, ड्रेसिंग रूम जैसी सुविधाएं है. साल 1903 में ताज होटल का निर्माण कार्य पूरा हुआ. 16 दिसंबर 1903 को जमशेदजी टाटा के नेतृत्व में ताज होटल का उद्घाटन किया गया. इस होटल को बनाने में उस समय 25 लाख रुपए का खर्च आया था.

ब्रिटिश और बिल्लियों का अंदर आना मना है

वेबसाइट भारतकोश के अनुसार ब्रिटेन के जिस होटल में जमशेदजी टाटा को घुसने नहीं दिया गया था, उसके बाहर लिखा था कि, ‘भारतीय और कुत्ते होटल में नहीं आ सकते हैं.’ इसके बाद जब ताज होटल बनकर तैयार हुआ तो उसके बाहर एक तख्ती लगाईं गई थी, जिस पर लिखा था कि, ‘ब्रिटिश और बिल्लियाँ अंदर नहीं आ सकती.’

जानिए कैसे रखे जाते हैं समुद्री तूफानों के नाम, तौकते-यास के बाद अब कौन सा तूफ़ान आएगा

10 रुपए था किराया

ताज होटल की शुरुआत के समय यहाँ एक कमरे का किराया 10 रुपए हुए करता था. पंखे और अटैच्ड बाथरूम वाले कमरे का किराया 13 रुपए था. दोस्तों उस समय ताज होटल देश का एक मात्र ऐसा होटल था, जहाँ बिजली की व्यवस्था थी. ताज होटल देश का एकमात्र ऐसा होटल था जहाँ अंग्रेज बटलर्स हायर किए गए थे. इसके अलावा करीब चार दशक तक होटल का किचन फ्रेंच शेफ ही चलाते थे. ताज होटल देश का पहला ऐसा होटल भी था जहाँ 24 घंटे चलने वाले रेस्त्रां था. ताज होटल देश का पहला ऐसा होटल था जहां इंटरनेशनल स्तर का डिस्कोथेक था. यहां जर्मन एलीवेटर्स, तुर्किश बाथ टब और अमेरिकन कंपनी के पंखे लगाए गए थे.

ताज होटल पर आतंकी हमला

मुंबई के खुबसूरत ताज होटल पर 26 नवंबर 2008 की रात को आतंकियों ने हमला कर दिया था. आतंकियों ने होटल के अंदर भयानक तबाही मचाई और कई लोगों को गोली भी मार दी. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई और ताज होटल को भी बहुत नुकसान पहुंचा. इस आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से ताज होटल का पुनर्निर्माण किया गया. आतंकी हमले के बाद बराक ओबामा इस होटल में रुकने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष थे.

जुड़वा बच्चों का गांव कहलाता है केरल का कोदिन्ही, 220 से भी अधिक बच्चे हैं जुड़वा

ताज होटल की चाय की कीमत

दोस्तों यह सवाल कई लोगों के मन में आता है कि भव्य ताज होटल में एक चाय की कीमत होगी? या फिर ताज होटल का किराया कितना होगा? तो दोस्तों बता दे कि ताज होटल में एक चाय की कीमत लगभग 500 रुपए तक है. इसके अलावा यहां एक वेज थाली की कीमत लगभग 2000 रुपए तक होती है. इसके अलावा ताज होटल में रुकने की बात करें तो यहाँ एक दिन के कमरे का किराया 30 हजार से लगाकर 1 लाख रुपए से अधिक तक है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.