राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से लेकर विधायक-सरपंच तक, जानिए किसे मिलती है कितनी सैलरी

0

Salary of President Prime Minister and other – दोस्तों हम 135 करोड़ की आबादी वाले विशाल देश में रहते हैं. इस बड़े देश को चलाना कोई आसान काम तो है नहीं. देश को चलाने के लिए संविधान के तहत अलग-अलग पद बनाए गए हैं. जैसे – राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल आदि. संवैधानिक पदों पर बैठे गणमान्य लोगों के ऊपर कई बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं. इसे देखते हुए इन्ही अच्छी सैलरी और सुविधाएं दी आती है. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि देश के संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों की सैलरी कितनी होती है.

  1. राष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है? (salary of President)

दोस्तों हमारे देश में राष्ट्रपति सबसे बड़ा संवैधानिक पद है. हमारे देश में राष्ट्रपति सबसे बड़ा पद है, इसलिए राष्ट्रपति को प्रथम पुरुष भी कहा जाता है. राष्ट्रपति को सरकार द्वारा देश में सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है. भारत के राष्ट्रपति को उनकी सेवा के लिए 5 लाख रुपये प्रति माह सैलरी दी जाती है. इसके अलावा अन्य भत्ते दिये जाते हैं.

  1. उप राष्‍ट्रपति की सैलरी कितनी होती है? (salary of Vice President)

उप राष्‍ट्रपति का पद देश का दूसरा बड़ा संवैधानिक पद है. देश के राष्ट्रपति की तरह उप राष्‍ट्रपति को भी कई तरह के भत्तों का लाभ मिलता है. देश के उप राष्‍ट्रपति की सैलरी 4 लाख रुपये मासिक होती है.

क्या है कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट ? कैसे बचें डेल्टा प्लस वैरिएंट से ?

  1. प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है? (prime minister salary)

देश के प्रधानमंत्री का पद एक महत्वपूर्ण पद होता है. देश चलाने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी प्रधानमंत्री पर ही होती है. प्रधानमंत्री की सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपये होती है. इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं.

  1. राज्‍यपाल की सैलरी कितनी होती है? (governor’s salary)

हमारे देश में संवैधानिक रूप से भले ही राज्‍यपाल का पद प्रधानमंत्री से छोटा होता है, लेकिन राज्यों के राज्यपाल को प्रधानमंत्री से अधिक वेतन दिया जाता है. सभी राज्‍यों के गर्वनरों को 3 लाख 50 हजार रुपये बतौर वेतन दिया जाता है. इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं.

  1. मुख्य न्यायाधीश की सैलरी कितनी होती है? (Chief Justice salary)

हमारे देश के मुख्य न्यायाधीश को देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा वेतन मिलता है. देश के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी 2.80 लाख रुपए प्रति माह होती है.

रियल एस्टेट क्या है ? रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करें ?

  1. लोक सभा अध्यक्ष की सैलरी कितनी होती है? (Lok Sabha Speaker salary)

1954 के संसद अधिनियम के तहत लोक सभा अध्यक्ष को 50 हजार रुपये सैलरी के तौर पर मिलती है. इसके अलावा उन्हें हर महीने 45 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र का भत्ता मिलता है. साथ ही संसदीय सत्र या दूसरी समितियों की बैठक में भाग लेने के दौरान 2000 रुपये का दैनिक भत्ता भी दिया जाता है.

  1. सांसदों की सैलरी कितनी होती है? (member of parliament salary)

हमारे देश के सांसदों को हर महीने 50 हजार रुपए सैलरी और कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं.

  1. मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी होती है? (chief minister salary)

हमारे देश में हर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री की सैलरी अलग-अलग होती है. मुख्यमंत्री की सैलरी हर राज्य की अपनी विधानसभा तय करती है. जैसे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री की सैलरी 3 लाख 90 हजार है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की सैलरी 3 लाख 65 हजार है.

UAPA एक्ट क्या है? जानिए UAPA कानून के बारे में विस्तार से

  1. विधायकों की सैलरी कितनी होती है? (MLA salary)

मुख्‍यमंत्री की तरह हर राज्‍य के विधायकों की सैलरी भी अलग-अलग होती है. अभी सबसे ज्यादा विधायकों की सैलरी तेलंगाना में हैं. तेलंगाना में हर विधायक को 2.50 लाख रुपए महीना मिलता है जबकि त्रिपुरा के विधायकों को सबसे कम 34 हजार रुपए महीना मिलता है.

  1. मेयर, अध्यक्ष और पार्षद की सैलरी कितनी होती है? (Mayor salary)

मुख्यमंत्री, विधायकों की तरह इनकी सैलरी भी हर जगह अलग-अलग होती है. एक मेयर की सैलरी लगभग 20000 रुपए महीना होती हैं. वहीं अध्यक्ष की बात करे तो उनकी सैलरी लगभग 7500 रुपए महीना होती है. इसके अलावा एक पार्षद की सैलरी 2500 रुपए महीना होती है.

  1. सरपंच की सैलरी कितनी होती है? (sarpanch salary)

सरपंच की सैलरी भी हर राज्य में अलग-अलग होती है. आमतौर पर सरपंच की सैलरी 2500 से 5000 रुपए प्रति महीना होती है. इसके अलावा सरपंच को एक ग्राम सभा बैठक करने के लिए 100 से 200 रुपए भत्ता भी दिया जाता है.

कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा वाले हैं ये स्मॉल बिज़नेस आइडियाज

Leave A Reply

Your email address will not be published.