कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा वाले हैं ये स्मॉल बिज़नेस आइडियाज

0

बीते कुछ सालो में बिजनेस (small business) को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ते जा रहा है. हर किसी का रुख नौकरी से हटकर अब बिज़नेस (job to business) की तरफ हो रहा है. भारत देश में खासकर यह बात सामने आई है कि युवा स्टार्टअप (startup) की तरफ बढ़ रहे हैं और अपने बिज़नेस को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

जब से भारत सरकार के द्वारा मेक इन इंडिया (make in India) और स्टार्टअप इंडिया (startup India) का कांसेप्ट दिया गया है, तब से युवाओं में यह देखा जा रहा है कि वे खुद के ही बॉस (own boss concept) बनना चाहते है. किसी की नौकरी करने की बजाय लोग खुद के बिज़नेस (own business) को तवज्जो दे रहे हैं. 

लेकिन दोस्तों बिज़नेस चाहे कोई छोटा सा स्टार्टअप हो या फिर कोई भी छोटा सा व्यापार, इसमें काफी अधिक मेहनत की जरुरत होती है. यदि आप भी कोई छोटा बिज़नेस करना चाहते हैं या किसी स्टार्टअप से अपनी कमाई (money from startup) की शुरुआत करना चाहते हैं.

वीजा और गोल्डन वीजा क्या है? गोल्डन वीजा किसे दिया जाता है?

तो हम आपके लिए कुछ अच्छे स्टार्टअप आइडियाज (small startup ideas) लाए हैं, जो आपको बिज़नेस करने में काफी मदद करेंगे. चलिए देखिए ये स्माल बिज़नस आइडियाज (business ideas) :

मोबाइल शॉप, रिचार्ज शॉप : (mobile/recharge shop)

आज के समय में किसी के पास खाने के लिए कुछ नहीं हो तो काम चल जाता है लेकिन यदि उसके पास मोबाइल नहीं है तो उसका काम नहीं चलता है. जी हाँ, आप भी अपने आसपास नजरें घुमाकर देखेंगे तो आपको बहुत अधिक संख्या में ऐसे लोग मिल जाएँगे. ऐसे में आप मोबाइल शॉप खोल लेते हैं और लेटेस्ट स्मार्टफोन अपनी शॉप पर रखते हैं तो यह आपके लिए बेहद अच्छा आप्शन साबित हो सकता है.

इस मोबाइल शॉप में आप रिचार्ज का काम भी कर सकते हैं. क्योकि दुनिया भले ही ऑनलाइन हो चली है लेकिन आज भी लोग किसी मोबाइल रिचार्ज शॉप पर जाकर रिचार्ज करवाने को ही प्राथमिकता देते हैं.

जानिए Google Adsense की CPC को कैसे बढ़ाये?, क्या होता है Highest CPC Keywords

नाश्ते की दुकान : (nashta corner)

दोस्तों यह बात तो हम सभी अच्छे से जानते ही हैं कि भारत देश में खाने वालों की कोई कमी नहीं है. नाश्ते का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जिसे आप किसी शॉप से नहीं तो किसी रास्ते के कोने से भी शुरू कर सकते हैं. नाश्ता कॉर्नर ऐसा बिज़नेस है जो ग्राहकों को खुद आपकी तरफ खींचता है.

यदि आप अपनी शॉप पर नाश्ते का स्वाद अच्छा देते हैं तो आपके ग्राहक बढ़ भी जाते हैं और अपनी दुकान का बिज़नेस भी काफी अच्छा होता है.

बेकरी शॉप या बेकरी दुकान : (bakery shop)

पिछले कुछ समय में लोगों में बेकरी का सामान खाने की आदत में विकास होता दिखाई दिया है. बेकरी का सामना चाहे नाश्ता कार्नर से महंगा है लेकिन लोगों में इसकी चाहत कम नहीं है. जिसका फायदा आप उठा सकते हैं और बेकरी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.

आप खुद की बेकरी शुरू करने के अलावा किसी नामी बेकरी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं. इसके शुरू करने के लिए क्यादा अधिक पैसों की भी जरुरत नहीं होती है. और अपना मुनाफा अच्छा होता है.

वैसे भी देखने को मिला है कि जहां पहले लोग बेकरी पर कुछ खास प्रोग्राम के होने पर ही जाते थे और वहीँ अब लोगों का बेकरी जाना अब आम हो गया है.

1 दिन में 4 हजार से भी ज्यादा हॉट डॉग और बर्गर बेच देता है ‘जॉनी हॉट डॉग’

ट्रैवल एजेंसी या ट्रेवल बिज़नेस : (travel business or agency)

भारत में लोगों का खाना और घुनमा कोई बंद नहीं कर सकता है. इसलिए आप खाने के अलावा खुद का ट्रेवल का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं. ट्रेवल बिज़नेस में बीते कुछ सालों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. और इस बिज़नेस के लिए भी अधिक इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है.

आप कोई भी 4 या अधिक पहियों की गाड़ी के साथ ट्रेवल का काम शुरू कर सकते हैं. इस बिज़नेस में भी कमाई अच्छी होती है. आप इस काम को अपने घर से ही कर सकते हैं.

ज्यूस शॉप या ज्यूस सेंटर : (Juice shop or juice center)

आज के समय में लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग हो रहे हैं. इसके लिए वे फल फ्रूट के साथ ही ज्यूस की तरफ भी अपना ध्यान लगा रहे हैं. यदि आप भी कहीं अपनी ज्यूस शॉप खोलते हैं तो यह अपने लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है. यह कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाला बिज़नस है क्योंकि इसे आप एक मशीन और कुछ फलों के साथ भी शुरू कर सकते हैं.

यूट्यूब पर चैनल बनाना : (youtube channel)

ऑनलाइन पैसा कमाने के मामले में यूट्यूब किसी से कम नहीं है. हम यह देख रहे हैं कि जहाँ पहले इन्टरनेट के माध्यम से पैसा कमाना काफी कठिन काम था तो वहीँ अब यूट्यूब ने लोगों के लिए यह काम काफी आसन कर दिया है. यदि आप भी अच्छे वीडियोज बनाना जानते हैं तो आपके लिए यूट्यूब से अच्छा कोई प्लेटफोर्म नहीं हो सकता है.

बस यूट्यूब पर आपको कुछ ऐसे वीडियो बनाना है जो लोगों को अपनी तरफ खींच सकें. जैसे ही आपके वीडियोज को लोग देखना शुरू करते हैं और आपके फ़ॉलोअर्स बढ़ते हैं. यूट्यूब के द्वारा आपको एक अच्छी रकम मिलना शुरू हो जाता है.

पैसा कमाने के उद्देश्य से यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा आप्शन साबित हो सकता है .

कैसे बनाते हैं चाय ? जानें चाय के बारे में 20 रोचक तथ्य

टिफिन सर्विस भी हैं एक अच्छा ऑप्शन : (Tiffin service)

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि खाने को लेकर देश में क्रेज कम नहीं है. खाना पसंद करने वाले देश में कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे में टिफिन सर्विस भी एक अच्छा बिज़नेस है. हम देख रहे हैं कि देश का जैसे जैसे विकास हो रहा है. लोग घरों से निकलकर दूसरे शहरों की तरफ रुख कर रहे हैं.

ऐसे में दूसरी जगह जाने पर उन्हें सबसे पहले रहने और खाने की जरूरत होती है. आप टिफिन सर्विस के माध्यम से ऐसे लोगों की जरुरत पूरी कर सकते हैं और बिज़नेस बढ़ा सकते हैं. इन लोगों के अलावा स्टूडेंट्स, ऑफिस कर्मचारी आदि भी आपके कस्टमर बन सकते हैं.

चाय की दुकान या टी स्टाल : (tea stall or chai ki dukan)

देश में चाय पीने वालों की कोई कमी नहीं है. आपको हर गली, हर चौराहे पर एक चाय की दुकान जरुर मिल जाएगी. चाय की दुकान बिज़नेस का एक सबसे सस्ता और सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चाय की दुकान खोलने में कुछ खास बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं लगता है और दुकान खुल जाती है.

हां आप एक काम जरुर अपनी चाय की दुकान पर कर सकते हैं कि आप लोगों को अच्छी क्वालिटी की चाय के साथ ही कई तरह की चाय पेश कर सकते हैं. इससे आपके चाय के ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा होगा और साथ ही आपका बिज़नेस भी बढ़ेगा.

चाय की दुकान के लिए आपको ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होती है. आप एक छोटी सी जगह से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

ब्लॉग लिखकर या आर्टिकल के माध्यम से : (writing blog or article online)

यदि आप लिखने और पढने के शौक़ीन हैं तो आप ब्लॉग लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं. आज इन्टरनेट पर कई ऐसी साइट्स और एप्स हैं जहाँ लोगों को अपनी बातें लिखने के लिए कहा जाता है. इन चीजों को शेयर करने के साथ ही आप इससे अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हैं.

आप ब्लॉग लिखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो अच्छी बात है वरना आप अपनी खुद की भी वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं. वेबसाइट पर आपको ब्लॉग लिखना है और इससे भी कई तरीकों के माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं और खुद का बिज़नस शुरू कर सकते हैं.

फोटोग्राफी का काम शुरू करना : (photography)

फोटोग्राफी भी आजकल काफी ट्रेंड में है और इस कारण ही यह एक बड़ा बिज़नेस बन रहा है. यदि आप भी फोटोज खींचना पसंद करते हैं तो यह काम आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. फोटोग्राफी का काम शुरू करने से पहले आप कही से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं.

और यही ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आप फोटोग्राफी के कोर्स भी कर सकते हैं. आपको आजकल कई ऐसे कोर्सेस मिल जाएँगे जो बेहतर से बेहतर फोटोग्राफी के लिए ट्रेनिंग देते हैं.

आज के टाइम में यदि देखा जाए तो फोटोग्राफी काफी अच्छा बिज़नेस बना गया है. क्योंकि चाहे कोई भी समय हो व्यक्ति फोटोज क्लिक करवाता ही है. और फोटोगग्राफर्स को काफी अच्छा पैसा भी मिलता है.

Central Vista Project क्या है? जानिए क्या-क्या बनेगा? और कितनी आएगी लागत?

ये सभी ऐसे काम है जिनके जरिए कम इन्वेस्टमेंट में भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इनके अलावा भी कुछ और बिज़नेस हैं जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. इन बिज़नेस के नाम कुछ इस प्रकार हैं ;

सोशल मीडिया स्ट्रैटिजिस्ट बनना (social media)

फैशन डिजाइनिंग की क्लासेज (fashion designing)

ग्राफिक डिजाइनिंग का काम (graphic design)

डांस या म्यूजिक स्कूल, ऑनलाइन क्लासेज (danceor music class)

पालतू जानवरों का ध्यान रखना या देखभाल करने का काम (care taker of pets)

इवेंट मैनेजमेंट का काम करना (event managment)

किताबों की दुकान (books shop)

कस्टमाइज्ड ज्वैलरी की शॉप  (jewelery shop)

एडवरटाइज़िंग कैंपेन वर्क (advertiment work)

ऑनलाइन फिटनेस इंस्ट्रक्टर या कोच (online fitness coach)

Leave A Reply

Your email address will not be published.