जानिए Google Adsense की CPC को कैसे बढ़ाये?, क्या होता है Highest CPC Keywords

0

दोस्तों हमारे देश में ज्यादातर Blogger ऐसे हैं जो इन दिनों Google AdSense पर Low CPC का सामना कर रहे हैं. मैं खुद भी ऐसी कई Blogger को जनता हूँ जिनकी Website पर Traffic तो अच्छा आ रहा है और उनके AdSense पर Ad Click भी आ रहे हैं. इसके बावजूद Low CPC के कारण वह ज्यादा Income नहीं कर पा रहे हैं. इसकी दो वजह है. पहली वजह तो यह है कि India’s CPC Rate बहुत कम है. दूसरी वजह यह है कि कई Blogger को यह नहीं पता होता है कि AdSense की CPC कैसे बढ़ाए.

अगर आप भी उनकी Blogger में से एक हैं, जिनके Blog पर Traffic तो अच्छा आ रहा है और Ad Click भी आ रहे हैं, लेकिन Income नहीं हो रही है. तो इसके लिए आपको अपने AdSense का CPC बढ़ाना होगा. तो दोस्तों आज इस Artcile में हम जानेंगे कि Google Adsense CPC कैसे Increase करे? साथ ही जानेंगे कि Highest CPC Keywords कौन-कौन से है?

HDFC Bank Personal Loan – जानिए कैसे ले लोन और क्या है पात्रता

CPC का मतलब क्या होता है? What is CPC

Google AdSense का CPC बढ़ाने के तरीकों से पहले हम जानेंगे कि आखिर CPC क्या होता है. दरअसल CPC का full form होता है Cost per Click. यानि कि कोई User आपकी Blog पर आता है और किसी Ads पर Click करता हैं तो आपको उसके बदले कितने पैसे मिलेंगे वह आपके Blog का CPC होता है. CPC जितना ज्यादा होता है, Earning भी उतनी ही ज्यादा होती है.

1. Blog का Content अच्छा और Highest CPC Keywords होना चाहिए

दोस्तों CPC Increase करने के लिए सबसे जरुरी यह है कि आपने Blog का Content बहुत ही अच्छा होना चाहिए. User को वह Content आसानी से समझ में आना चाहिए और आपका Content User के इंटरेस्ट का होना चाहिए. इसके अलावा कोशिश करें कि आपके Blog में Highest CPC Keywords हो. क्यों कि Google आपके Blog के कीवर्ड को देखकर ही High CPC Ads दिखाता है. इसके अलावा आपके Blog का Content अच्छा होगा तो Google Search Engine में आपकी Blog Rank करेगी और आपकी Blog पर Traffic बढ़ेगा. इससे आपको Earning बढ़ेगी.

2. Blog पर बढ़ाए Traffic

Blog से Income करने के लिए सबसे जरुरी हैं कि आपके Blog पर अच्छा Traffic हो. आपके Blog पर जितना ज्यादा Traffic आएगा, आप उतनी ही ज्यादा Income कर पाएंगे. Traffic बढ़ाने के लिए Google Keyword Planner, Google Question Hub, Google Trend का इस्तेमाल कर सकते है. आप चाहे तो सोशल मीडिया की मदद भी ले सकते है. हालांकि आप कोशिश करें कि आपके Blog पर Google Organic Traffic लगातार बढ़ता रहे.

HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने का तरीका (HDFC Personal Loan/Insta Loan/Insta Jumbo Loan)

3. खुद का Content Creat करे

दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं तो इस बात को हमेशा याद रखे कि अपने Blog पर कभी भी किसी और Blog का Content ना लगाए. Google को Content चोरी से सख्त प्रॉब्लम है. अगर आपने किसी ओर के Blog का Content अपने Blog पर डाला है तो उसे हटा दे क्यों कि Copy Content पर Google कभी भी High CPC नहीं देगा. इसके अलावा Google आपका AdSense अकाउंट भी बंद कर सकता है.

4. AdSense के लो CPC Ads को ब्लॉक कर दे

बता दे कि Google आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने Blog पर Ads को ब्लॉक कर सकते है. इससे Google वह Ads आपके Blog पर वापस नहीं दिखाएगा. ज्यादातर लोगों के Blog पर लो CPC होने का कारण यह होता है कि उनके Blog पर Low CPC Ads शो होते है. ऐसे में इन्हें ब्लॉक कर दे.

जानिए HDFC Credit Card बिल का Payment कैसे करें

5. इमेज Ads का करें यूज

इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि Text Ads की अपेक्षा Image Ads अधिक CPC देते हैं. अगर आप अपने Blog पर Text Ads ही यूज करते हैं तो आपको Image Ads यूज करना चाहिए. इससे आपके Blog में लगे Google AdSense का CPC Increase होगा.

6. ज्यादा Ads ना लगाए

दोस्तों कई Blogger ऐसे होते हैं जो ज्यादा पैसा कमाने की चाहत पर अपने Blog पर ढेर सारे Ads लगा देते हैं. वह सोचते हैं कि ज्यादा Ads शो होंगे तो Ads Click ज्यादा होंगे और वह ज्यादा पैसा कमा सकेंगे. दरअसल ऐसा असल में होता नहीं है. अगर आप अपने Blog पर ज्यादा Ads लगाएंगे तो आपका CPC कम हो जाएगा. ऐसे में आपकी Income भी कम हो जाएगी. इसलिए आप अपने Blog पर 3 Ads लगाए. यदि आपका Content बढ़ा है तो फिर आप 4 Ads भी लगा सकते हैं.

किसी भी बैंक से होम लोन कैसे लें? सभी बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं?

7. Fake Ads Click से दूर रहे

दोस्तों कुछ Blogger ऐसे होते हैं जो ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपने दोस्तों से जान बुझकर अपने Blog के Ads पर Click करवाते हैं. वह अलग-अलग मोबाइल और सिस्टम से Ads Click करवाते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए आपको यह काम तुरंत बंद कर देना चाहिए. क्यों कि Google को Fake Ads Click के बारे में पता चल जाता है. जब एक ही एरिया से Ads पर Click आते हैं या बहुत कम Page View पर भी ढेर सारे Ads Click हो जाते हैं तो Google समझ जाता है कि यह Fake Ads Click है. ऐसे में Google आपके Blog का CPC कम कर देता है. साथ ही साथ इससे आपके Blog का Google AdSense Disapproved भी हो सकता है.

8. User को भ्रम में ना रखे

कई बार कुछ Blogger User को भ्रम में रखकर अपने Blog पर ले आते हैं. जैसे मान लो कि मैंने एक Artcile बनाया है कि ‘How to make money from blogging in hindi’ और मैंने इस Artcile में पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया. इसके बाद मैंने इस Artcile की Heading लिख दी कि ‘Earned thousands of rupees in a day from a blog’. ऐसा करने से User मेरे Blog पर आ तो जाएगा लेकिन जब उसे पता चलेगा कि Artcile में वह Information नहीं हैं जो वह चाहता हैं तो वह तुरंत Artcile को बंद कर देगा. ऐसा करने से आपके Blog का Bounce Rate बढ़ता है और Google Rankings गिरती हैं. इससे Google AdSense का CPC कम होता है.

High CPC Keywords In India

Insurance, Loans , Mortgage, Attorney, Credit, Lawyer, Donate, Degree, Hosting, Claim, Conference Call, Trading, Software, Recovery, Transfer, Gas, Electricity, Classes, Rehab, Treatment, Cord Blood.

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है? टर्म इंश्योरेंस के फायदे क्या है? जानें टर्म इंश्योरेंस से जुड़ी…

सभी बैंकों के पर्सनल लोन की ब्याज दर (Interest Rates of All Banks for Personal Loan)

Leave A Reply

Your email address will not be published.