Vinesh Phogat Biography – रेसलिंग में भारत का नाम रोशन कर रही हैं विनेश फोगाट

0

Vinesh Phogat Biography in Hindi –

इंडियन रेसलर विनेश फोगाट (Indian Wrestler Vinesh Phogat) को किसी परिचय की जरुरत नहीं है. वे अपने काम से पहले ही अपनी पहचान बना चुकी हैं. विनेश एक भारतीय पहलवान (Vinesh Phogat) हैं और भारत के राज्य हरियाणा के भिवानी ज़िले की रहने वाली हैं. उन्होंने भारत देश को गोल्ड से लेकर रजत पदक दिलवाए हैं और देश का नाम रोशन किया है. विनेश फोगाट ऐसी पहली महिला भारतीय रेसलर (Vinesh Phogat Indian Wrestler) हैं जिन्होंने एशियाई खेलों (Asian Games) में स्वर्ण पदक जीता है.

विनेश फोगाट के नाम इसके साथ ही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने और टोक्यो ओलंपिक (Vinesh Phogat in Olympics) के लिए क्वालिफाइ करने का रिकॉर्ड भी शामिल है. हालाँकि वह टोक्यो ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीत सकी.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं विनेश फोगाट की बायोग्राफी के बारे में. तो चलिए जानते हैं विनेश फोगाट कौन हैं ? लेकर विनेश फोगाट के पहलवानी करियर के बारे में विस्तार से :

Vinesh Phogat Biography in Hindi, Who is Vinesh Phogat? Vinesh Phogat Career etc.

Deepak Punia Biography – कौन हैं पहलवान दीपक पुनिया ? पढ़ें दीपक पुनिया की बायोग्राफी

कौन हैं विनेश फोगाट ? Who is Vinesh Phogat ?

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि विनेश फोगाट एक भारतीय पहलवान (Wrestler Vinesh Phogat) हैं और देश के लिए कई मैडल जीत चुकी हैं. उनके चाचा का नाम महावीर सिंह फोगाट (Mahavir Singh phogat) हैं, उनसे ही उन्होंने पहलवानी की प्रशिक्षण लिया है. देश को मैडल दिलवाने वाली गीता फोगाट (Gita Phogat) और बबीता फोगाट (Babita Phogat), महावीर सिंह फोगाट की बेटियां हैं. विनेश फोगाट को गोल्डन गर्ल (Golden Girl Vinesh Phogat) भी कहा जाता है.

विनेश फोगाट की बायोग्राफी (Vinesh Phogat Biography) :

इंडियन रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat DOB) का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी जिले के बलाली गांव में हुआ था. पहलवान परिवार में जन्मीं विनेश का ध्यान शुरू से ही पहलवानी की तरफ रहा है.

विनेश ने अपने चाचा महावीर सिंह फोगाट से ही रेसलिंग सीखी है. महावीर के बारे में बता दें कि वे खुद भी एक रेसलर रह चुके हैं और उनकी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट (Gita and Babita Phogat) भी रेसलिंग की दुनिया में जाना-माना नाम बन चुकी हैं.

विनेश के पिता राज्यपाल के निधन के वक्त उनकी उम्र काफी कम थी, जिसके बाद उनके परिवार को कई विरोधों का सामना करना पड़ा. उनकी मां प्रेमलता और चाचा महावीर फोगाट ने लड़कियों की कुश्ती करवाने और उन्हें शॉर्ट्स पहनाने को लेकर कई बातों का विरोध भी झेला.

Priya Malik Biography – विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, जानिए कौन है पहलवान…

विनेश ने कहीं भी हार नही माना और साल 2013 के दौरान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (Vinesh Phogat in Asian Championship 2013) (नई दिल्ली) में 52 किलो भार वर्ग के अंतर्गत कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके बाद वे साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान भी रजत पदक जीतकर लाईं.

साल 2014 के दौरान विनेश फोगाट ने अपना पहला गोल्ड मैडल जीता था. इस साल 48 किलो भर वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों में विनेश ने अपना पहला इंटरनेशनल गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. इस साल में ही उन्होंने एशियाई खेलों में कांस्य भी हासिल किया.

बात करें एशियाई चैंपियनशिप 2015 की तो यहाँ विनेश ने रजक पदक जीता और अपने परफॉरमेंस को और भी अच्छा बनाया. उनका प्रदर्शन इतना अच्छा होने लगा था कि विनेश का नाम ओलिंपिक में पदक जीतने वाले उम्मीदरों में गिना जाने लगा था. हलाकि वे फाइनल मुकाबले में चोटिल हो गई थीं जिस कारण वे खेल नहीं पाई.

चोटिल होने के बाद उनकी सर्जरी की गई और उन्हें रिकवर होने में 5 महीने का समय लगा. इसके बाद साल 2017 में विनेश ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में 55 किलो भार वर्ग में रजत पदक के साथ कमबैक किया.

साल 2018 के दौरान बिश्केक में उन्होंने 50 किलो भार वर्ग के साथ अपने प्रदर्शन को जारी रखा. इसी वर्ष में उन्होंने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ना केवल गोल्ड मैडल जीता बल्कि जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाले पहली भारतीय महिला पहलवान भी बनीं.

Pooja Rani Biography – इंडियन बॉक्सिंग का नया सितारा पूजा रानी बूरा

विनेश फोगाट ने 53 किलो भार वर्ग में साल 2019 के दौरान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए भी टिकट हासिल किया था. हालाँकि वह कोई मेडल नहीं जीत सकी थी.

साल 2020 में उन्होंने एक गोल्ड मैडल भी हासिल किया.

साल 2019 के दौरान ही विनेश फोगाट को प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय बनी हैं. इसके साथ ही भारत सरकार ने उन्हें अपने योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया है.

विनेश फोगाट की शादी (Vinesh Phogat Marriage) :

रेसलर विनेश फोगाट ने 13 दिसम्बर 2018 को अपने साथी पहलवान सोमवीर राठी (Somvir Rathee) से शादी की. दोनों पहलवानों ने अपनी शादी में 7 की बजाय 8 फेरे लिए थे. उन्होंने 8 वां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी खिलाने’ की शपथ लेते हुए लिया था.

भारतीय कुश्ती संघ ने लगाया विनेश फोगाट पर प्रतिबंध (Vinesh Phogat banned by Wrestling Federation of India) :

विनेश फोगाट पर अगस्त 2021 के दौरान भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के द्वारा अस्थायी तौर पर प्रतिबंध भी लगाया गया. उनके साथ ही इस निलंबन में पहलवान सोनम मलिक का भी नाम शामिल रहा. आपको बता दें कि संघ ने विनेश पर अनुशासनहीनता के लिए प्रतिबंध लगाया तो वहीँ सोनम के लिए यह कदाचार का मामला रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.