E Shram Card : क्या है ई-श्रम कार्ड ? कैसे करें ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन ?

e shram card kya hai, benefits, registration, scheme, meaning and more

0

What is E Shram Card and What is E Shram Scheme ? in hindi –

केंद्र सरकार के द्वारा असंठित क्षेत्र में काम करने वाले के लिए ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की गई है. सरकार ने इस ई-श्रम कार्ड के लिए ई-पोर्टल की शुरुआत की और साथ ही यह भी दावा पेश किया था कि इस कार्ड से असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ वर्कर्स को बड़ा फायदा हो सकता है. सरकार के इस प्रयास को लोगों का साथ भी मिल रहा है. देखा जा रहा है कि ई-श्रम पोर्टल पर अब तक करोड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है.

वैसे तो ई-श्रम के बारे में हम कई जगहों से सुन चुके हैं लेकिन अब भी लोगों के मन में ई-श्रम कार्ड से जुड़े कई सवाल हैं. जैसे ई-श्रम क्या है ? ई-श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं ? ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं ? ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? ई-श्रम योजना क्या है ? आदि. तो चलिए आपको बताते हैं ई-श्रम के बारे में विस्तार से.

क्या होता है Masked Aadhaar Card? कैसे करें मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड ?

क्या है ई-श्रम कार्ड ? What is E Shram Card ?

केंद्र सरकार ने असंगठित मजदूरों या कामगारों के लिए एक स्पेशल कार्ड जारी किया है जिसे ई-श्रम कार्ड कहा जाता है. इस कार्ड से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. सरकार इस कार्ड से इन लोगों तक सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी फायदे सीधे तौर पर पहुँचाना चाहती है.

सरकार का मानना है कि लोगों के लिए समय-समय पर कई योजनाएं शुरू की जाती हैं लेकिन गरीबों तक कई बार उनकी जानकारी नहीं पहुँच पाती है. ई-श्रम योजना के आने के बाद यह लाभ सीधे लोगों तक पहुंचेगा और वे किसी योजना से वंचित नहीं रहेंगे. इसकी खास बात यह है कि आप इसे बहुत ही सरल तरीके से बनवा भी सकते हैं.

असंगठित क्षेत्र में कौन लोग शामिल हैं ? (Who are included in the unorganized sector?)

ई-श्रम कार्ड योजना के आने के साथ ही हम असंगठित शब्द का इस्तेमाल तेजी से होते हुए देख रहे हैं. ऐसे में जेहन में यह सवाल आ ही जाता है कि असंगठित क्षेत्र में कौन लोग आते है ? तो हम आपको बता दें कि जो भी व्यक्ति या मजदूर होमबेस्ड काम करता है, असंगठित क्षेत्र में काम करता है. और इसके साथ ही वह ईएसआईसी/ईपीएफओ का कर्मचारी नहीं है. वह असंगठित मजदूर कहलाता है या असंगठित क्षेत्र में आता है. जैसे मान लीजिए कि आप घर पर रहते हुए ही कोई काम करते हैं तो आप भी इस श्रेणी में आते हैं.

ई-श्रम योजना/ई-श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं ? E Shram Card Benefits ? Benefits of E Shram Yojana ?

आपका नाम यदि ई-श्रम योजना में रजिस्टर्ड है तो आपको सरकार की तरफ से 2 लाख रुपए का एक्सीडेंट कवर मिलता है. यानि यदि रजिस्टर्ड व्यक्ति का कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे मृत्यु होने या पूर्ण विकलांग होने की स्थिति में 2 लाख रुपए सरकार की तरफ से दिए जाते हैं. इसके अलावा यदि ई-श्रम कार्ड धारक को आंशिक रूप से विकलांगता की स्थिति में एक लाख रुपए मिलते हैं.

बीमा प्रीमियम का भुगतान कौन करेगा ?

इस बीमे के लिए पहले साल का भुगतान सरकार के श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के द्वारा किया जाएगा. जबकि इसके बाद कामगार को दूसरे साल से खुद ही बीमे का भुगतान करना होगा जोकि 12 रुपए सालाना होगा. इस प्रीमियम में आपको डेथ या परमानेंट डिसेबिलिटी पर 2 लाख रुपए का कवर और पर्शियल डिसेबिलिटी पर 1 लाख रुपए का कवर दिया जाएगा.

What is Health Card? – जानिए वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना क्या है? क्या है इसके फायदे

कौन कर सकता है ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन ? 

ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति कर सकता है. इसे लिए आय का भी कोई मापदंड तय नहीं किया गया है. लेकिन यदि व्यक्ति टैक्स पेयर है यानि आयकरदाता है तो वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है. वहीं यदि कामगार रजिस्ट्रेशन किए जाने के बाद असंगठित से संगठित क्षेत्र में आता है तो उसे संगठित क्षेत्र वाले फायदे मिलेंगे नाकि असंगठित क्षेत्र वाले.

ई-श्रम कार्ड के लिए घर के नौकर से लेकर, खाना बनाने वाला, गार्डनर, सफाई कर्मचारी, मोची, नाई, दर्जी, किसान, मजदूर, वेंडर, चायवाला, चरवाहा, डिलीवरी बॉय आदि सभी अप्लाई कर सकते हैं. इस लिस्ट में ही वेटर, पुजारी, रिसेप्शनिस्ट, ऑटो ड्राईवर आदि भी शामिल हैं.

कैसे करें ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन ? Registration of E Shram Card ?

ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति की उम्र 16 साल से लेकर 59 साल तक होना अनिवार्य है. अप्लाई या रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को ई-श्रम पोर्टल “https://eshram.gov.in/” पर जाना होगा. यहाँ से वह खुद या किसी सर्विस सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकता है.

ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी तरफ का कोई चार्ज नहीं लगता है. यहाँ तक की रजिस्ट्रेशन के बाद भी कामगार के खाते से कोई पैसा नहीं कटता है. मगर सोशल सिक्योरिटी स्कीम के अंतर्गत सरकारी स्कीम्स के लिए कामगार की बैंक डिटेल्स को जरुर लिया जाता है.

जब आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे होते हैं उस समय आपको अपने पेशे यानि रोजगार के प्रकार का चुनाव करना जरुरी होता है. इसके लिए पहले आपको सेक्टर का चयन करना होगा और इसके बाद आपको पेशे का सिलेक्शन करना होगा. ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है. इनमें आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की जरूरत होती है.

आपको जो ई-श्रम कार्ड मिलता है उसमें आपको 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मिलता है. यह नंबर वाला कार्ड पूरे देश में कहीं पर भी वैद्य होता है. एक बार बनाए जाने पर यह पूरी लाइफ के लिए वैद्य रहता है.

कामगार की मृत्यु होने पर क्या करें ?

जब कामगार की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में जो भी व्यक्ति कामगार का नॉमिनी हॉट है उसके द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर सभी डाक्यूमेंट्स के साथ दावा पेश करना होगा. इसके अलावा आब अपने बैंक से भी इस सिलसिले में कांटेक्ट कर सकते हैं. लेकिन यदि कामगार की उम्र 60 साल से अधिक है किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है. उन्हें इसका लाभ सीधे मिल जाएगा.

पैन कार्ड क्या है ? पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ई-श्रम कार्ड की शिकायत कैसे करें ? Complaint of E Shram Scheme ?

सरकार के द्वारा अपनी इस ई-श्रम योजना के साथ ही इससे जुड़े समाधान के लिए भी व्यवस्था की गई है. केंद्र सरकार ने एक नेशनल टोल फ्री नंबर “14434” जारी किया है. यदि कामगार को किसी तरह की शिकायत होती है तो वह इस नंबर पर सम्पर्क कर सकता है. इसके अलावा कामगार CSC (Common Service Center) के नंबर पर भी सम्पर्क कर सकता है.

ई-श्रम कार्ड में कौनसी योजनाएं हैं ?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि.

Leave A Reply

Your email address will not be published.