What is NCB – जानिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्या है?, कैसे काम करता है?

What is NCB - Narcotics Control Bureau, Work, Job, Full Information

0

What is NCB – दोस्तों हम अक्सर अख़बारों और टीवी चैनल पर NCB यानि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के बारे में ख़बरें पढ़ते रहते है. आज के इस आर्टिकल में हम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बारे में ही बात करेंगे. आज हम जानेंगे कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्या है? (What is Narcotics Control Bureau?), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना कब हुई? (When was Narcotics Control Bureau established?), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कैसे काम करता है? (How does Narcotics Control Bureau work?) इसके अलावा भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं. आज हम उन्ही सवालों के जवाब जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है..

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्या है? (What is NCB / Narcotics Control Bureau?)

दोस्तों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक केंद्रीय विभाग है, जो ड्रग्स और नशे से जुड़े मामलों की जांच करता है. यह सीधे देश के गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है. NCB को इस बात की पूरी छुट है कि वह देश के किसी भी हिस्से में जाकर ड्रग्स और नशे के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

UAPA Act क्या है? जानिए UAPA कानून के बारे में विस्तार से

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना कब हुई? (When was Narcotics Control Bureau established?)

दोस्तों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्थापना 17 मार्च 1986 को हुई थी. यह ड्रग्स और नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाली देश की सर्वोच्च संस्था है. NDPS एक्ट 1985, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 तथा NDPS में PIT 1988 के सामंजस्य से बनी नीति में इसके कार्यों की व्याख्या की गई है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कैसे काम करता है? (How does Narcotics Control Bureau work?)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपने काम के दौरान अन्य केंद्रीय विभागों और राज्य के विभागों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करता है. इसका काम नशीले पदार्थों की तस्करी, ट्रैफिकिंग और अवैध व्यापार को रोकना है और ऐसे मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाना है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कार्यालय कहां है? (Where is the office of Narcotics Control Bureau?)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का मुख्य कार्यालय राजधानी नई दिल्ली में है. इसके अलावा जोन और सब जोन के हिसाब से देश के अलग-अलग शहरों में इसके ऑफिस बने हुए है. अगर जोन की बात करे तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंड़ीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, इंदौर, जम्मू, जोधपुर, लखनऊ और पटना में इसके ऑफिस है. वहीं सब जोन की बात करें तो अजमेर, अमृतसर, भुवनेश्वर, देहरादून, गोवा, हैदराबाद, इम्फाल, मंदसौर, मदुरई, मंडी, रायपुर, रांची और तिरुवनंतपुरम में भी इसके ऑफिस बने हुए है.

जानिए कैसे काम करती है सीबीआई, क्या है उसके अधिकार और कैसे बने सीबीआई ऑफिसर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी कैसे पाए? (How to get job in Narcotics Control Bureau)

अन्य सरकारी विभागों की तरह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में भी नौकरियों के भर्ती आयोजित की जाती है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, इंटेलिजेंस ऑफिसर, सर्विलांस असिस्टेंट, ऑपरेटर टेलीकम्यूनिकेशन, अधीक्षक, डिप्टी डायरेक्टर, जोनल डायरेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती होती है. इसके लिए समय-समय पर निविदा आयोजित की जाती है. जहाँ तक बात है नारकोटिक्स कंट्रोल के महानिदेशक या अन्य बड़े अधिकारियों की तो उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारियों में से किया जाता है.

आरटीआई के दायरे में नहीं है NCB

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बारे खास बात यह है कि यह एजेंसी आरटीआई एक्ट 2005 के सेक्शन 24(1) के तहत सूचना के अधिकार के दायरे से बाहर एजेंसी है. यह एक तरह से गहन रिसर्च करने वाली एजेंसी है जो पता करती है कि ड्रग्स के धंधे के ट्रेंड क्या हैं, उनके काम करने के बदलते तौर तरीके और गुपचुप नेटवर्क कैसे चलता है. ऐसे में यह अपनी जानकारी किसी को भी देने के लिए बाध्य नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.