नीति आयोग क्या है ? नीति आयोग के सीईओ कौन हैं ? 

0

नीति आयोग (NITI aayog) को लेकर लोगों के मन में कई सवाल है जैसे : नीति आयोग क्या है ? नीति आयोग का उद्देश्य क्या है ? नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं ? नीति आयोग और योजना आयोग में अंतर क्या है ? नीति आयोग के CEO (सीईओ) कौन हैं आदि ? तो चलिए देते हैं आपको नीति आयोग से जुड़े सवालों के जवाब (about NITI aayog) :

क्या है नीति आयोग ? नीति आयोग क्या है ? (what is NITI aayog ?)

नीति आयोग (NITI Aayog) यानि राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान (National Institute of Transformation of India) का गठन भारत सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर किया है. NITI Aayog या नीति आयोग दिवंगत पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के समय में शुरू की गई योजना आयोग (Yojana Aayog) का प्रतिस्थापन ही माना जाता है.

पंडित जी की सरकार के दौरान जब योजना आयोग की शुरुआत की गई थी तब इसके द्वारा देश में पंचवर्षीय विकास की योजना को काफी समय के लिए लागुकिया गया था. लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो उसने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया.

क्या करता है नीति आयोग ? (What NITI aayog do ?)

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि योजना आयोग के नाम के साथ ही नीति आयोग की कार्यप्रणाली में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इस संस्था को एक थिंक टैंक की तरह बनाया गया है. इस आयोग यानि नीति आयोग के द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देना होता है. यह सलाह सरकार को ऐसी योजनाएं बनाने के लिए प्रेरित करती हैं जोकि लोगों के हित में हो सकें.

साल 2015 में 1 जनवरी के दिन ही इस संसथान से जुडी जानकारी देने के लिए एक मंत्रिमंडल का प्रस्ताव जारी किया गया था. इस संस्‍थान के द्वारा गवर्नमेंट के थिंक टैंक के रूप में सेवाएं प्रदान की जाती हैं और साथ ही उन सेवाओं में निर्देशात्‍मक और नीतिगत गतिशीलता प्रदान की जाती हैं.

नीति आयोग के द्वारा केन्‍द्र सरकार (NITI aayog and government of India) के साथ ही राज्य सरकार को भी उनके स्तर पर सभी तरह की जरुरी सलाह और परामर्श दिया जाता है. इसके अंतर्गत मुख्य रूप से नेशनल एंड इंटरनेशनल इम्पोर्ट, अन्‍य देशों की बेहतरीन पद्धतियों का प्रसार, नए नीतिगत विचारों का समावेश और इसके साथ ही कई अन्य विषयों से संबंधित मामले शामिल हैं.

नीति आयोग और योजना आयोग में क्या अंतर है ? (Difference between NITI aayog and Yojana aayog)

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि पंडित जवाहरलाल नेहरु के कार्यकाल में स्थापित किए गए योजना आयोग का नाम भाजपा सरकार के द्वारा बदला गया और इसे नीति आयोग बनाया गया है. इसलिए इसकी कार्यप्रणाली में अधिक अंतर नहीं है.

लेकिन फिर भी योजना आयोग और नीति आयोग में जो मुख्य अंतर है वह यह है कि इसके द्वारा केंद्र की ओर से राज्य की ओर आने वाले एकपक्षीय नीतिगत क्रम को किसी महत्वपूर्ण विकासवादी परिवर्तन की तरह राज्यों की वास्तविक और सतत भागीदारी से बदला जाता है.

नीति आयोग के द्वारा ग्रामीण लेवल पर योजनाएं बनाने के लिए तंत्र  का विकास किया जाना है और साथ ही इसे हाई लेवल पर पहुचाया जाना है.

जबकि इसके अलावा आयोग के द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, प्रैक्टिशनरों के अलावा सभी हितधारकों के सहयोगात्मक समुदाय के द्वारा ज्ञान, नवाचार, उद्यमशीलता सहायक प्रणाली बनाना है. यही नहीं इसके साथ ही आयोग के द्वारा प्रोग्राम्स और नीतियों का क्रियान्वयन किया जाना है जोकि निर्माण पर जोर देने का काम करेगा.

नीति आयोग से जुड़ी खास बातें : (More about NITI aayog)

बीते वर्षों के साथ सरकार के स्ट्रक्चर में कई तरह के बदलाव आए हैं और यह पहले से काफी विकसित हो गया है. इसके साथ ही सरकार ने कार्यों की दिशा में भी विकास किया है जिससे कार्यक्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित हुई है. 

संसथान के द्वारा एक थिंक टैंक के रूप में काम किया जाना है ताकि वे सरकार को दिशात्मक और नीति निर्धारक के रूप में सलाह दे सकें.

इस संसथान के द्वारा दुनिया के अनुसार काम करने में सहायता मिलेगी. इसके अंतर्गत ही केंद्र की तरफ से राज्यों की तरफ चलने वाले नीतिगत क्रम को राज्यों की वास्तविक और सतत भागीदारी से बदला जाएगा.

2-DG दवाई क्या है ? 2-DG दवाई किस तरह काम करती है ?

सबसे अहम् यह है कि संस्था को इस नीति का पालन करना है कि विकास के लिए केवल एक ही मॉडल प्रत्यारोपित नहीं हो सकता है. देश के विकास को तेजी से बढाने के लिए स्वयं की नीति का भी गठन किया जाना जरुरी है.

संस्थान को इस बात का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी है कि देश के लिए और देश में क्या सबसे अधिक हितकारी है. जो हितकारी होगा उसपर ध्यान एकत्रित करने की जरूरत है.

इन सभी आर्यों का निर्वहन करने के लिए संसथान है जिसका नाम है नीति आयोग यानि राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान. बता दें कि नीति आयोग एक संस्था है जिसमे कई सदस्य हैं.

नीति आयोग का उद्देश्य क्या है ? (What is the purpose of NITI Aayog?)

नीति आयोग या योजना आयोग के द्वारा कई उद्देश्यों के लिए कार्य किया जाता है जोकि निम्न प्रकार से है ;

नेशनल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए राज्यों की भागीदारी के संग राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं, क्षेत्रों और रणनीतियों का एक साझा दृष्टिकोण विकसित किया जाना. विजन बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रीय एजेंडा का प्रारूप उपलब्ध कराना.

राज्यों के द्वारा ही बेहतर देश का निर्माण किया जा सकता है इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्यों के साथ संरचनात्मक सहयोग की पहल और तंत्र के माध्यम से सहयोगपूर्ण संघवाद को आगे बढ़ाना.

ग्रामीण स्तर पर विश्वसनीय योजनाओं को बनाने के लिए तंत्र का विकास करना और इसे आगे तक पहुचाना.

सैलरी अकाउंट क्या है ? SBI अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को देता है कई सुविधाएँ

यह ध्यान रखना की जिस सेक्टर में वह काम कर रहा है वहां आर्थिक कार्य नीति और नीति में राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को शामिल किया गया है या नहीं.

समाज के सभी वर्गों पर नियमित रूप से ध्यान रखना और यह देखना की आर्थिक विकास हो रहा है. इसके साथ ही उनकी प्रगति और क्षमता की निगरानी करना. निगरानी के साथ ही मध्यावधि संशोधन सहित नवीन सुधार करना.

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, प्रैक्टिशनरों तथा अन्य हितधारकों के सहयोगात्मक समुदाय के जरिए ज्ञान, नवाचार, उद्यमशीलता सहायक प्रणाली बनाना.

कार्यक्रमों और नीतियों के क्रियान्वयन के लिए प्रौद्योगिकी उन्नयन और क्षमता निर्माण को ध्यान में रखना.

नीति आयोग के CEO (सीईओ) कौन हैं ? (Who is the CEO of NITI Aayog?)

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि सीईओ CEO अमिताभ कांत हैं.

नीति आयोग के पद और अधिकारीयों के नाम :

उपाध्‍यक्ष – डॉ. राजीव कुमार, अर्थशास्‍त्री

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – अमिताभ कांत

पूर्णकालिक सदस्‍य _ डॉ विनोद पॉल (लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ), विजय कुमार सारस्वत (पूर्व डीआरडीओ सचिव), रमेश चंद (कृषि विशेषज्ञ)

पदेन सदस्‍य – राजनाथ सिंह (केंद्रीय मंत्री), निर्मला सीतारमण (केंद्रीय मंत्री), अमित शाह (केंद्रीय मंत्री), नरेन्द्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री)

विशेष आमंत्रित – नितिन गडकरी (सङक एंव परिवहन मंत्री), थावरचंद गहलोत (केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्री), रमेश निशंक पोखरियाल (मानव संसाधन विकास मंत्री)

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (narendra modi) के द्वारा नीति आयोग में ये सभी नियुक्तियां की गई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.