प्लाज्मा क्या है? प्लाज्मा कौन डोनेट कर सकता है?

0

प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) का नाम तो हम सबने सुना ही है. लेकिन हम में से कम ही लोग प्लाज्मा को लेकर सारी जानकारी रखते हैं. कई लोगों के मन में सवाल जैसे प्लाज्मा क्या है, प्लाज्मा किसे कहते हैं, प्लाज्मा डोनेट क्या होता है, प्लाज्मा चिकित्सा (What is Plasma, What is Plazma, What is Plasma Donation, Plasma Therapy) आदि आते ही रहते हैं. तो चलिए जानते हैं प्लाज्मा के बारे में विस्तार से :

प्लाज्मा क्या होता है ? (What is Plasma ?)

प्लाज्मा हमारे शरीर में मौजूद खून का एक तरल हिस्सा होता है. यह 91 प्रतिशत से लेकर 92 प्रतिशत तक पानी से ही बना होता है. यह हमारे खून के करीब 55 प्रतिशत हिस्से के बराबर होता है. जबकि बचा हुआ 45 प्रतिशत हिस्सा रेड लाइट सेल्स व्हाइट ब्लड सेल्स प्लेटलेट्स होती हैं. इसका रंग हल्का पीला होता है.

कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा क्या होता है ? (What is Convalescent Plasma?)

कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा को आप किसी से मिली हुई या ली हुई इम्युनिटी की तरह ही कह सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति को बीमारी से उबरने में मदद करता है. इसकी एक प्रोसेस होती है जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति के शरीर से खून निकाला जाता है और बीमार व्यक्ति के शरीर में डाला जाता है.

Corona Vaccine लगवाने के बाद भी रिपोर्ट Positive क्यों आ रही है?

इसके अंदर एंटीबॉडीज होती है. ये एंटीबॉडीज थोड़े समय के लिए उक्त क्यक्ति के प्लाज्मा से चिपक जाती हैं और अपनी पकड़ बना लेती हैं. यदि वायरस दूसरी बार शरीर में लौटता है तो उससे लडती हैं और उसकी रक्षा करती हैं.

प्लाज्मा डोनेशन कैसे काम करता है? (How does plasma donation work?)

सबसे पहले तो आपको बता दें कि ऐसा व्यक्ति जो कोविड-19 या कोरोना से पूरी तरह उबर चुका है वह ही अपना कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा डोनेट (donating plasma) कर सकता है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत व्यक्ति के हाथ से प्लाज्मा निकाला जाता है. इसके साथ ही रेड सेल्स वापस डाल दिए जाते हैं. प्लाज्मा का निकलना और रेड सेल्स (red cross convalescent plasma) का डालना लम्बी प्रोसेस है इस कारण इसमें ब्लड डोनेशन से अधिक वक्त लगता है. जैसे ही कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा को कलेक्ट किया जाता है. इसे 6 घंटे की अवधि के अंदर ही माइनस 30 (-30 डिग्री) डिग्री सेल्सियस पर ठंडा (frozen plasma) किया जाता है. इसके सही रहने की अवधि 12 महीने की है यानि आप इसे 12 महीने तक स्टोर कर रख सकते हैं.

Russian Vaccine Sputnik V :- भारत में मिली इमरजेंसी यूज की मंजूरी, जानिए खास बातें

कौन प्लाज्मा डोनेट कर सकता है ? (Who can Donate Plasma?)

प्लाज्मा डोनेट केवल वे ही लोग (human plasma) कर सकते हैं जिनकी बॉडी ब्लड डोनेट करने के लायक होती है. और यह बात तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि केवल वे ही लोग प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं जिन्हें पहले कोविड-19 या कोरोना हो चुका हो. लेकिन साथ ही यह जानकारी दे दें कि संक्रमित इंसान कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के 14 दिन बाद ही डोनेशन कर सकता है. जो भी प्लाज्मा डोनेट कर रहा है उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और साथ ही वह पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए. इस प्रोसेस के दौरान आपको एक मेडिकल एग्जामिनेशन को ही पार करना होगा जिसके अंतर्गत डोनर की मेडिकल हिस्ट्री को जांचा जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.