गरीबी क्या है ? भारत की कितनी आबादी गरीबी रेखा के नीचे है ?

Poverty line, estimates, trends, meaning, definition, threshold and more

0

What is Poverty in Hindi –

दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में हम गरीबी (Poverty) पर बात करेंगे. यह एक ऐसा विषय है, जिस पर हमारे देश में सिर्फ चुनावों के समय ही बात होती है. वह भी उतनी नहीं, जितनी होनी चाहिए. आज हमारे देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL-Below Poverty Line) अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर है. इन लोगों के पास जीवन जीने के लिए मूलभूत संसाधनों की भी कमी है.

आज के इस आर्टिकल में हम गरीबी से जुड़े सवालों के जवाब जानेंगे. हम जानेंगे कि गरीबी क्या होती है ? (What is Poverty?), गरीबी की परिभाषा क्या है?(Definition of Poverty)  भारत में गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) कितनी आबादी है? साथ ही हम भारत में गरीबी के कारण और भारत में गरीबी के निवारण के बारे में भी बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है.

क्या है आयुष्मान भारत योजना? कौन ले सकता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ?

गरीबी क्या होती है? (What is poverty?)

अगर हम सीधी भाषा में बात करे तो, ‘गरीबी वो अवस्था है जब आपके पास मौजूद संसाधन आपकी जरूरत से कम हो, उस अवस्था को गरीबी कहते हैं.’ अगर सरल शब्दों में समझे तो आपके पास इतने भी संसाधन ना हो कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके, अच्छा खाना खा सके और अच्छे कपडे पहन सके.

गरीबी के प्रभाव (effects of poverty) :

दोस्तों गरीबी में जीवन जीना ही अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. गरीब व्यक्ति बीमार होने पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले सकता है. इस कारण हर साल पूरी दुनिया में कई लोगों की मौत गरीबी के कारण अच्छी स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने से हो जाती है.

गरीबी के कारण दुनिया में कई लोग अपने बच्चों को अच्छा और हेल्दी खाना भी नहीं दे पाते हैं. इस कारण बच्चों का सहित पोषण नहीं हो पाता है और वह कुपोषित रह जाते है. छोटे-बच्चों की कुपोषण के कारण होने वाली मौतें गरीबी का वीभत्स प्रमाण है.

गरीबी के कारण आज भी कई लोग अपमानजनक जीवन जीने पर मजबूर है. कई बार गरीबो का आर्थिक और शारीरिक शोषण भी किया जाता है, लेकिन गरीबी के कारण वह आवाज नहीं उठा पाते है या उनकी आवाज कोई सुनता भी नहीं है.

हम यह नहीं कहना चाहते है कि गरीब व्यक्ति अपराधी होता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो पैसों के लिए अपराध करते है. कई बार तो लोग सिर्फ 2 वक़्त की रोटी के लिए भी चोरी करने लगते हैं.

इन सब चीजों के अलावा भी गरीबी के कई दुष्प्रभाव है, जिनके कारण देश और समाज को काफी नुकसान भी हो रहा है. साथ ही गरीबी व्यक्ति कई तरह के अत्याचारों का भी शिकार हो रहा है.

गरीबी के कारण (reasons of poverty) :

दोस्तों गरीबी के कई सारे कारण होते है. इसमें सबसे बड़ा कारण निरक्षरता है. आज के समय में पढ़े-लिखे और शिक्षित व्यक्ति के पास आगे बढ़ने के कईरास्ते होते हैं जबकि निरक्षरता के पास बहुत कम होते है. अच्छी शिक्षा से हमें वर्तमान परिदृश्य और संसाधनों के उपयोग के बारे में जरूरी जानकारी मिलती है.

What is Health Card? – जानिए वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना क्या है? क्या है इसके फायदे

दोस्तों अगर किसी देश के पास संसाधनों की कमी है तो उस देश का विकास होने में कई तरह की कठिनाएं सामने आती है. इसके उलट अगर किसी देश के पास पर्याप्त प्राकृतिक संसाधन है तो वह देश और उसके नागरिक सम्पन्न होंगे. जैसी सऊदी अरब सहित अन्य अरब देश एक समय में बहुत गरीब थे, लेकिन जब वहां तेल के स्त्रोत मिले तो वह सम्पन्न हो गए.

इन सब के अलावा भी दुनिया में गरीबी के कई कारण है. जैसे गरीबों को उचित मौका ना मिलना. इसके अलावा गरीब अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे पाता, इसके उलट अमीर व्यक्ति अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए काफी खर्च करता है. महंगाई भी गरीबी बढ़ने का बड़ा कारण है.

भारत में गरीबी के कारण (causes of poverty in india) :

ऊपर दिए हुए कारणों के चलते भी भारत में गरीबी (Poverty in India) है, लेकिन इनके अलावा भी भारत में गरीबी के कई कारण है. जैसे – भारत कई सालों तक अंग्रेजों का गुलाम रहा. इस दौरान भारत में जमकर लूट मचाई गई और संसाधन व पैसा देश से बाहर भेजा गया. इस कारण भी देश में गरीबी है.

साथ ही अन्धविश्वास भी गरीबी का  कारण है. कई लोग सब कुछ भगवान के भरोसे छोड़कर बैठ जाते है. अधिक बच्चे पैदा होने पर उनके रहन-सहन में भी अधिक पैसा लगता है, जिसके फलस्वरूप गरीबी बढती है. देश की आबादी बढ़ने से जरूरी संसधानों की कमी होने लगती है, जिससे महंगाई और गरीबी बढती है.

दोस्तों यह तो महज कुछ उदहारण भर है. इनके अलावा भी कई उदहारण है जैसे – भ्रष्टाचार, परिवार में किसी का बीमार हो जाना, प्राकृतिक आपदा, सामाजिक आपदा, बुरी लत आदि. हमारे देश में गरीबी के कई कारण है, जिनमे से कुछ कारणों का हमने जिक्र किया है.

गरीबी का निवारण (poverty alleviation) :

दोस्तों हमने अभी जो गरीबी के कारण बताए हैं, उन्हें दूर करने ही गरीबी का निवारण किया जा सकता है. जैसे सभी को अच्छी शिक्षा मिले, सभी को समान अवसर मिले, सरकारी योजनाओं में से भ्रष्टाचार कम हो और गरीबो तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, गरीबों को मुफ्त स्वास्थ सेवाएं मिले, बच्चों को पोषण युक्त खाना मिले, सभी लोगों को रोजगार मिले, महंगाई कम हो, जिससे गरीब बचत कर सके आदि. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण चीज है- अनियंत्रित जनसँख्या पर लगाम. क्योंकि जब तक जनसँख्या पर लगाम नहीं लगेगी, गरीबी बढ़ती जाएगी. देश में मौजूद संसाधन कम पड़ते जाएँगे और महंगाई व गरीबी बढ़ेगी.

क्या है e-RUPI? कैसे और कहां होगा e-RUPI का इस्तेमाल?

भारत में गरीबी रेखा से नीचे कितनी आबादी हैं ? (population below poverty line in India?)

देश की आजादी के समय हमारे देश में 70 प्रतिशत लोग गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे. हालांकि समय के साथ-साथ इसमें तेजी से बदलाव आया है. साल 2020 में देश की कुल आबादी का लगभग 22 प्रतिशत हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है. हमें यह भी ध्यान रखना है कि 1947 में देश की आबादी 35 करोड़ थी, जो आज बढ़कर 136 करोड़ हो गई है. ऐसे में आज देश में करीब 27 करोड़ से भी अधिक लोग गरीबी रेखा ने नीचे जीवन यापन कर रहे हैं.

गरीबी से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर : (Question and Answers related to Poverty)

प्रश्न : गरीबी क्या है?

उत्तर : गरीबी यानि जीवन जीने के लिए पर्याप्त साधनों के लिए होने वाली पैसों के आभाव की स्थिति.

प्रश्न : गरीबी की परिभाषा क्या है?

उत्तर : गरीबी वो अवस्था है जब आपके पास मौजूद संसाधन आपकी जरूरत से कम हो, उस अवस्था को गरीबी कहते हैं.

प्रश्न : भारत में गरीबी रेखा से नीचे की आबादी कितनी है?

उत्तर : भारत की 37 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे है.

प्रश्न : भारत में गरीबी के कारण क्या है?

उत्तर : बुनियादी वस्तुओं की बढ़ती कीमतें और आय की कमी.

प्रश्न : गरीबी कितनी तरह की होती है?

उत्तर : गरीबी या निर्धनता दो तरह की होती हैं.

1. सापेक्ष निर्धनता

2. निरपेक्ष निर्धनता

प्रश्न : भारत में गरीबी का निवारण क्या है?

उत्तर : भारत में मौजूद उद्योगों के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देना. गरीबी की समस्या को केंद्र के सामने रखना आदि.

प्रश्न : भारत में गरीबी के आंकड़े 2021 कितने हैं?

उत्तर : 27 करोड़ से भी अधिक लोग गरीबी रेखा ने नीचे हैं.

प्रश्न : गरीबी के क्या लक्षण हैं ?

उत्तर : केवल कम आय और व्यय को ही गरीबी नहीं कहा जा सकता. इसके लिए कुछ और लक्षण जैसे भूमि, घर, पढ़ाई, स्वास्थ्य आदि का आभाव भी होते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.