क्या होता है PUC ? कैसे बनता है PUC सर्टिफिकेट ? जानिए पूरी जानकारी

PUC card, certificate, full form, charge, meaning, parivahan and more

0

What is PUC and How to get PUC certificate – 

हैलो दोस्तों ! आज का यह आर्टिकल PUC के बारे में है. लेकिन इससे पहले हम आपसे यही पूछना चाहते है कि क्या आप जानते हैं कि PUC क्या होता है ? (What is PUC?) PUC का फुल फॉर्म क्या होता है ? (PUC Full Form) या PUC का मतलब (PUC meaning) क्या होता है ?

यदि आप इन सब के बारे में जानकारी रखते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन यदि आपको PUC के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको यह आर्टिकल जरुर पढना चाहिए. चलिए बताते हैं आपको PUC क्या है ? PUC कैसे बनता है ? PUC सर्टिफिकेट कैसे बनता है ? PUC सर्टिफिकेट बनाने के लिए कौनसे दस्तावेज लगते हैं ? आदि.

Blog क्या होता है ? Blog कैसे बनाएं ? Blog से पैसे कैसे कमाये ?

PUC का फुल फॉर्म क्या है ? Full form of PUC ?

PUC यानि पीयूसी का फुल फॉर्म होता है Pollution Under Control या नियंत्रण में प्रदूषण. लेकिन इसे आम बोलचाल की भाषा में PUC कार्ड ही कहा जाता है. यह PUC सर्टिफिकेट सभी तरह के वाहनों के लिए काफी जरुरी होता है. इसके माध्यम से ही वाहन से फैलने वाले प्रदूषण के बारे जानकारी मिलती है.

PUC सर्टिफिकेट क्या होता है ? What is PUC certificate ?

इस आर्टिकल में हम PUC के फुल फॉर्म के बारे में तो जान ही चुके हैं. चलिए अब बताते हैं यह क्या होता है ? दरअसल एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए हर व्हीकल का एक PUC सर्टिफिकेट बनाया जाता है. इस सर्टिफिकेट से ही गाड़ी के द्वारा कितना प्रदूषण हो रहा है इस बारे में जानकारी मिलती है. यदि जाँच में गाड़ी को सही पाया जाता है तब यह सर्टिफिकेट दिया जाता है.

यदि आपकी गाड़ी के द्वारा तय मानक से अधिक पॉल्यूशन फैलाया जाता है तो आपको PUC सर्टिफिकेट तो मिलता है लेकिन यह केवल 1 दिन यानि 24 घंटे के लिए ही मान्य रहता है. गाड़ी को ठीक करवाने के बाद आपको PUC सर्टिफिकेट लेना पड़ता है.

कैसे बनता है PUC सर्टिफिकेट : How to made PUC Certificate ?

देश के लगभग हर स्टेट में PUC सर्टिफिकेट के लिए पॉल्यूशन चेक सेंटर (Pollution Check Center) होते हैं, जहाँ से हमें अपनी गाड़ी की जाँच के बाद PUC सर्टिफिकेट मिलता है. आप जिस प्रदूषण जांच केंद्र पर जाते हैं यह केवल उसी राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा अथॉराइज्ड होता है. यहाँ से आपको जो PUC सर्टिफिकेट मिलता है वह उसी राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ बनता है. यह PUC कार्ड हर राज्य में मान्य होता है. चलिए जानते हैं इसके बनाने की प्रोसेस –   

जानिए Google Adsense की CPC को कैसे बढ़ाये?, क्या होता है Highest CPC Keywords

जब आप अपनी गाड़ी के साथ प्रदूषण जाँच केंद्र पर जाते हैं तो वहां जाने पर आपको एक कंप्यूटर दिखाई देता है जोकि  एक गैस ऐनालाइजर के साथ अटैच होता है. इसके साथ ही यहाँ एक कैमरा भी जुड़ा हुआ होता है जोकि प्रिंटर के साथ कनेक्ट रहता है.

आपकी गाड़ी को स्टार्ट किया जाता है और गैस ऐनालाइजर साइलेंसर में डालते हैं. इसके बाद प्रदूषण की जाँच शुरू होती है और कलेक्टेड आंकड़ों को कंप्यूटर में भेजा जाता है. इसके बाद कैमरा से लाइसेंस की फोटो ली जाती है. यदि इस जाँच में आपको गाड़ी का प्रदूषण लेवल सही पाया जाता है तो आपको PUC सर्टिफिकेट दे दिया जाता है.

लेकिन पेट्रोल और डीजल दोनों तरह की गाड़ियों में अलग-अलग तरीके से यह PUC कार्ड बनाया जाता है. पेट्रोल व्हीकल के लिए बिना गाड़ी के एक्सलरेटर को दबाए ही रीडिंग नोट की जाती है. जबकि डीजल व्हीकल में एक्सलरेटर को 4 से 5 बार पूरी तरह से दबाया जाता है और फिर सबको मिलकर एवरेज रीडिंग नोट की जाती है.

PUC सर्टिफिकेट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज और कीमत ? Document for PUC certificate and PUC price ?

हर राज्य के अनुसार PUC सर्टिफिकेट के लिए अलग-अलग चार्ज निर्धारित किया गया है. लेकिन सभी राज्यों में इस PUC कार्ड को बनाने की कीमत 50 से 100 रुपए होती है. यह सर्टिफिकेट बनाने के साथ ही आपको अपने मोबाइल पर भी मैसेज मिलता है और वाहन के बारे में पूरी जानकारी मोबाइल पर मिल जाती है.

PUC सर्टिफिकेट बनाने के लिए गाड़ी का RC यानि रजिस्ट्रेशन कार्ड, पिछला PUC सर्टिफिकेट, मोबाइल आदि की जरूरत होती है. मोबाइल की जरूरत इसलिए क्योंकि जाँच के समय इसपर एक OTP भेजा जाता है जिसकी जरूरत पड़ती है.

बिटकॉइन क्या होता है? बिटकॉइन कैसे बनता है? बिटकॉइन कैसे खरीदें ?

PUC सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ? How to download PUC certificate online ?

आमतौर पर जब आप अपनी गाड़ी का PUC कार्ड बनवाते हैं तो आपको तुरंत ही हार्ड कॉपी में यह दे दिया जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमसे यह कार्ड गुम हो जाता है. ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास केवल अपने PUC सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन नम्बर होना जरूरी है. जानिए कैसे करें PUC सर्टिफिकेट डाउनलोड ?

1. सबसे पहले आपको parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपके सामने मेनू में ऑनलाइन सर्विसेज का ऑप्शन दिखाई देता है जहाँ से आपको PUCC पर क्लिक करना होगा.

3. इसके बाद हमारे सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें आपको अपने PUC सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर को डालना होता है और कैप्चा को भरना होता था.

4. इसके बाद जैसे ही आप PUC Detail पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने PUC सर्टिफिकेट खुल जाता है जिसे प्रिंट करवा कर आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.