राम मंदिर ट्रस्ट क्या है ? राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन हैं ? ट्रस्ट से जुड़ी सभी जानकारियां

0

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (ayodhya ram mandir) के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं. राम मंदिर केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश की आस्था का विषय है और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि (shri ram janmbhoomi) पर राम मंदिर का निर्माण होना एक एतिहासिक फैसला रहा है. हर भारतवासी को इस मंदिर के निर्माण का इंतजार है.

राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) पर राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए करीब तीन दशक लम्बा आंदोलन देखा गया. तब कहीं जाकर यह मामला क्लियर हुआ और साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यह फैसला सुनाया कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनाया जाएगा. यह फैसला आने के बाद से ही देश में ख़ुशी की लहर देखने को मिली और हर किसी की आखों में इस मंदिर के निर्माण का सपना फिर से जागृत होने लगा. यहाँ से शुरू हुआ राम मंदिर के निर्माण और राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) का कार्य. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर ट्रस्ट क्या है ? राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की सूची क्या ? राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन हैं ? राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या की स्थापना और राम मंदिर एवं राम मंदिर ट्रस्ट से जुडी सभी जानकारियां ? यदि नहीं तो चलिए हम बताते हैं :

क्या है राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) ? कैसे और कब हुई राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की स्थापना ? 

 राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की जरुरत भी दिखाई देने लगी. इस राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) को मंदिर निर्माण की पूरी प्रक्रिया और प्रबंधन का कार्य देखने के लिए बनाया गया है. और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Ram Janma Bhoomi Teerth Kshetra Nyas) नामक एक न्यास की स्थापना भारत सरकार के द्वारा की गई. जिसके उपरांत 5 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा इस न्यास को स्थापित किए जाने को लेकर घोषणा की गई.

Yogi Adityanath Biography : अपने निडर फैसलों के लिए जाने जाते हैं योगी आदित्यनाथ

इसके साथ ही राम मंदिर के निर्माण को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) को 2.77 एकड़ की ज़मीन भी दी गई और इसके अलावा 67.703 एकड़ ज़मीन को अधिग्रहण के लिए भी मंजूरी मिली.

राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के सदस्य कौन हैं ? (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust Members)

इस ट्रस्ट के 15 सदस्य हैं : जिनमें प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास (Nritya Gopal Das ) हैं. जबकि राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के अन्य 14 सय्स्यों के नाम कुछ इस प्रकार हैं :

1. स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज, कोषाध्यक्ष

2. चंपत राय, महासचिव

3. के परासरन, सीनियर एडवोकेट

4. नृपेंद्र मिश्र, आईएएस

5. स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, सदस्य

6. स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थजी महाराज, सदस्य

7. युगपुरुष परमानंद गिरि जी महाराज, सदस्य

8. विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, सदस्य

9. डॉ अनिल मिश्र, होम्योपैथिक डॉक्टर, सदस्य

10. कामेश्वर चौपाल, सदस्य

11. महंत देवेंद्र दास, सदस्य

12. ज्ञानेश कुमार, आईएएस, गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

13. अविनाश अवस्थी, आईएएस, उप्र सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव

14. अनुज झा, आईएएस, अयोध्या डीएम

राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के अध्यक्ष कौन हैं ?

जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को स्थापित किया गया तो इसके साथ ही महंत नृत्यगोपाल दास (Nritya Gopal Das ) को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया. इसके साथ ही चंपत राय को इस राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) का महासचिव बनाया गया है.

अहमदुल्ला शाह फैजाबादी के नाम पर अयोध्या मे बनने वाली मस्जिद का नाम, जानें कौन हैं अहमदुल्ला शाह…

राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) से जुडी अन्य जानकारियां :

1. भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य कर चुके अधिवक्ता के. परासरन के द्वारा राम मंदिर की तरफ से सुप्रीम अदालत में पैरवी की गई थी. वे ही ट्रस्ट बनने के दौरान इसके प्रमुख भी थे. बाद में महंत नृत्यगोपाल दास को राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) का अध्यक्ष बनाया गया.

2. राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए चली इस लड़ाई में साल 1992 से ही महंत नृत्यगोपाल दास जुड़े रहे हैं, उन्होंने इस लड़ाई के प्रमुख चेहरों में से एक माना जाता है.

3. जब साल 1993 के दौरान विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के द्वारा राम मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाया था. तब भी महंत नृत्यगोपाल दास उसके अध्यक्ष थे.

4. राम मंदिर, अयोध्या (Ram Mandir, Ayodhya) में करीब 25 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. 

5. मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुचंते हैं और अपना दर्शन सफल करते हैं.

6. राम मंदिर ((Ram Mandir)) की कई खास बातें हैं जो इसे दूसरे मंदिरों से अलग बनाती हैं. इनमें एक बात यह है कि यहाँ एक खम्भे पर गीता को तराशकर लिखा गया है.

7. राम मंदिर परिसर में 2.77 एकड़ जमीन पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. मंदिर का मॉडल भी सबके सामने आ चुका है.

8. मंदिर के परिसर में आने वाले भक्तों के लिए कई सुविधाएँ होंगी ताकि किसी बगी दर्शनाभिलाशी को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो.

9. मंदिर में एक परिक्रमा पथ बनाया जाने वाला है.इस पथ पर एक बार में ही 5 हजार से लेकर 10 हजार भक्त एक साथ परिक्रमा कर सकेंगे.

10. राम मंदिर के परिसर में ही चारों वेदों की पाठशाला की स्थापना की जाएगी. यहाँ भक्तों को चरों वेदों के बारे में पूरा ज्ञान दिया जाएगा.

Ramanand Sagar Biography – रामायण बनाने के लिए रामानन्द सागर को करना पड़ा कड़ा संघर्ष

11. इसके साथ ही यहाँ भगवान श्रीराम का म्यूजियम भी बनाया जाएगा. यहाँ पर श्रीराम से जुड़े शिलालेख, पत्थर, मंदिर आदि के सबूत के लिए जरुरी सामान भी रखा जाएगा.

12. इस राम मंदिर में एंट्री करने के लिए 4 प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही यहाँ विशाल सत्संग भवन और ऑडिटोरियम का निर्माण भी करवाया जाएगा.

13. इन निर्माणों के अलावा राम मंदिर परिसर में कई और निर्माण जैसे : गौशाला और वृक्षारोपण, प्रसाद का रसोई घर, बुजुर्गों के लिए व्यवस्था, मल्टीलेवल पार्किंग, सोलर ऊर्जा पैनल, पानी के लिए व्यवस्था आदि.

न्यास के ऑफिस का पता क्या है ? (Office Adress of Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)

रजिस्टर्ड ऑफिस : आर 20, जीके 1, नई दिल्ली.

कैंप ऑफिस : राम कचहरी चारों धाम मंदिर, रामकोट, अयोध्या.

Leave A Reply

Your email address will not be published.