Srabanti Chatterjee Biography : फिल्मों के संग राजनीति में भी सक्रीय हैं श्राबंती

Srabanti Chatterjee wikipedia, biography, age, career, film, politics and more

0

Srabanti Chatterjee Biography in Hindi –

हमारे देश में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने पहले एक्टिंग की दुनिया में कमाल किया और इसके बाद राजनीति में कदम रखा है. इन्हीं नामों में से एक नाम श्राबंती चटर्जी (Bengali Actress Srabanti Chatterjee) का भी शामिल है. श्राबंती चटर्जी एक इंडियन फिल्म एक्ट्रेस हैं और बंगाल की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.

श्राबंती चटर्जी को उनकी एक्टिंग के साथ ही उनकी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. फिल्मों में काम करने के साथ ही श्राबंती चटर्जी राजनीती में भी एक्टिव हैं. उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर तो लोगों का प्यार मिला ही है इसके अलावा वे एक राजनीतिज्ञ के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं.

श्राबंती चटर्जी के बारे में वैसे तो कई बातें हैं जो सभी जानते हैं लेकिन इसके अलावा भी उनसे जुडी कई ऐसी बातें हैं जिनसे सभी अंजान हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं कौन हैं श्राबंती चटर्जी ? और श्राबंती चटर्जी का फिल्म करियर, श्राबंती चटर्जी का राजनैतिक करियर, श्राबंती चटर्जी की बायोग्राफी (Srabanti Chatterjee Biography) आदि.

Mamta Banerjee Biography- कांग्रेस छोड़ खड़ी की खुद की पार्टी, जानें कौन हैं उनका उत्तराधिकारी

कौन हैं श्राबंती चटर्जी ? Who is Srabanti Chatterjee ?

श्राबंती चटर्जी एक बंगाली एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं. फिल्मों के साथ ही श्राबंती चटर्जी एक राजनीतिज्ञ के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं और विधानसभा चुनाव का भी हिस्सा रही हैं.

श्राबंती चटर्जी की बायोग्राफी : Srabanti Chatterjee Biography :

श्राबंती चटर्जी का जन्म 13 अगस्त 1987 को हुआ था. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मीं श्राबंती चटर्जी की उम्र 34 साल (Srabanti Chatterjee birthday and age) है. एक्ट्रेस की पढ़ाई बेहाला शारदा विद्यापीठ, कोलकाता से हुई है.

भारतीय एक्ट्रेस श्राबंती के माता-पुता ने हमेशा से उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. श्राबंती चटर्जी के पिता CESE में काम करते हैं जबकि उनकी माता हाउस वाइफ हैं जबकि उनकी बहन का नाम स्मिता चटर्जी है.

श्राबंती चटर्जी के फिल्म करियर (Srabanti Chatterjee Film career) की शुरुआत महज 10 साल की उम्र में ही हो गई थी. उन्होंने सबसे पहले एक बंगाली फिल्म ‘मायर बंधन’ में काम किया था, यह फिल्म साल 1997 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया. बतौर लीड एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी की पहली फिल्म ‘चैंपियन’ थी.

भारत की पहली मिस ट्रांसजेंडर क्वीन नीताषा बिस्वास की कहानी

श्राबंती के राजनैतिक करियर की शुरुआत साल 2021 में भारतीय जनता पार्टी के साथ हुई थी. एक्ट्रेस श्राबंती ने बीजेपी को ज्वाइन करने के बाद बेहला पशिम (पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव) में भी कदम रखा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. श्राबंती चटर्जी ने नवंबर 2021 में भाजपा का साथ भी छोड़ दिया और इस्तीफा दे दिया.

श्राबंती चटर्जी की पर्सनल लाइफ (Srabanti Chatterjee Personal Life) :

इंडियन फिल्म एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी की शादी (Srabanti Chatterjee Marriage) मात्र 16 साल की उम्र में फिल्म डायरेक्टर राजीब कुमार बिस्वास के साथ साल 2003 में हुई थी. लेकिन कुछ कारणों के चलते शादी के 16 सालों के बाद श्राबंती चटर्जी और राजीब कुमार बिस्वास का तलाक साल 2016 में हो गया. इस कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम अभिमन्यु चटर्जी उर्फ़ झिनुक है.

पहली शादी के टूटने के बाद श्राबंती चटर्जी ने एक मॉडल और फोटोग्राफर कृष्ण विराज के साथ शादी की. लेकिन श्राबंती की दूसरी शादी भी अधिक समय नहीं चली और दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया.

Narendra Modi Biography : रोचक है नरेंद्र मोदी का चाय की दुकान से पीएम पद तक का सफर

दूसरी शादी के टूटने के बाद श्राबंती चटर्जी ने तीसरी शादी 20 अप्रैल 2019 को रोशन सिंह से की. रोहन सिंह एक सुपरवाइजर के तौर पर काम करते हैं. हालाँकि इस शादी के टूटने की भी कई बातें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. श्राबंती चटर्जी ने कोर्ट में रोशन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी लगाई. 

श्राबंती चटर्जी की फ़िल्में (Srabanti Chatterjee Films) :

मायर बंधन, चैंपियन, वांटेड, इडियट, कातमुण्डू, जिओ पगला, गूगली, उड़ान. इसके साथ ही श्राबंती ने एक वेब सीरीज दुजोन में भी काम किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.