भारत की पहली मिस ट्रांसजेंडर क्वीन नीताषा बिस्वास की कहानी

Nitasha Biswas wikipedia, biography, age, career, transgender queen and more

0

who is Nitasha Biswas in Hindi – 

जब कभी देश में ट्रांसजेंडर की खूबसूरती को लेकर बातें की जाती हैं तो नीताषा बिस्वास (Nitasha Biswas) का नाम तो अपने आप सामने आ ही जाता है. दरअसल नीताषा बिस्वास भारत की पहली ट्रांसजेंडर ब्यूटी क्वीन (India’s first transgender Queen 2017 Nitasha Biswas) हैं जिन्होंने महज 27 साल की उम्र में ही इस ख़िताब को अपने नाम किया था. उनके जज्बे की कहानी से सभी वाकिफ हैं.

नीताषा बिस्वास एक काफी फेमस नाम हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जो उनके बारे में नहीं जानते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम नीताषा बिस्वास के बारे में ही बात करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे नीताषा बिस्वास कौन हैं ?(who is Nitasha Biswas?) नीताषा बिस्वास की कहानी (Nitasha Biswas Story), नीताषा बिस्वास की बायोग्राफी (Nitasha Biswas Biography) आदि के बारे में विस्तार से. तो चलिए शुरू करते हैं.

Who is Jiyana Shah : 6 साल की उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ नाम

कौन हैं नीताषा बिस्वास ?  Who is Nitasha Biswas ?

नीताषा बिस्वास भारत की पहली ट्रांसजेंडर ब्यूटी क्वीन हैं. जिन्होंने इस ख़िताब को जीतने के साथ ही अपना और देश का नाम रोशन किया है. नीताषा जब महज 3 साल की थीं तब ही उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि वे भीतर से एक लड़का नहीं बल्कि एक लड़की हैं. उनका यह सफ़र उसी लड़की को सबके सामने जज्बे के साथ लाने की कहानी है.

नीताषा बिस्वास की बायोग्राफी : Nitasha Biswas Biography :

1. सबसे पहले तो यह बता दें कि नीताषा बिस्वास पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं. उनकी उम्र जब तीन साल हुई तब उन्हें यह पता चला कि उनका शरीर चाहे एक लड़के का है लेकिन वे मन से एक लड़की ही हैं. वे पहले इस बात को अच्छे से सामने नहीं ला पाईं. लेकिन 10वीं क्लास तक आते हुए वे अपने अंदर की लड़की को बाहर लाने के लिए बेताब थीं.

2. नीताषा बिस्वास ने अपनी स्कूली पढ़ाई को पूरा करने के बाद कोलकाता से ही बिजनैस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की.

3. जब नीताषा बिस्वास को अपने इस लड़की होने के अहसास से बैचेनी होने लगीं तो उन्होंने इस बारे में अपने भाई को बताया. लेकिन उनके भाई ने उन्हें समय के साथ सबकुछ ठीक हो जाने का आश्वासन दिया.

4. आखिरकार नीताषा बिस्वास दिल्ली शिफ्ट हो गईं और उन्होंने अपने भीतर की लड़की को भी बाहर निकाला. दिल्ली में नीताषा बिस्वास ने हार्मोंस रिप्लेसमेंट थेरेपी भी शुरू कर दी.

5. घरवालों को यह बात पता थी और वे जल्द से जल्द नीताषा की शादी करवाना चाहते थे. लेकिन नीताषा बिस्वास ने सबके खिलाफ होकर अपना सेक्स चेंज करवाना चाहा. हालाँकि इस पूरी प्रोसेस में नीताषा को तीन साल से भी अधिक का समय लग गया. लेकिन नीताषा बिस्वास ने कभी भी हार नहीं मानी और इस प्रोसेस के कम्पलीट होते ही वे भारत की पहली ट्रांसजेंडर बन गईं.

कौन हैं तजामुल इस्लाम ? जो कर रही हैं किक-बॉक्सिंग में भारत का नाम रोशन

6. अपने इस बदलाव को लेकर नीताषा कहती हैं कि उनके बारे में जानने के बाद उनके दोस्तों ने भी उनका साथ छोड़ दिया था. और दूसरे लोगों ने भी धीरे-धीरे उनसे बातें करना बंद कर दिया. उनके परिवार ने भी उन्हें यह समझाया कि उनकी शादी किसी बंगाली लड़की से करवा देते हैं लेकिन नीताषा ने यह साफ़ कह दिया कि उन्हें एक लड़का चाहिए.

7. नीताषा के इस कदम में कई अन्य लोगों को भी प्रेरणा दी है. वे कहती हैं कि सेक्स चेंज प्रोसेस आसान नहीं थी क्योंकि यह सब करवाने के लिए व्यक्ति को मानसिक रूप से बहुत मजबूत होने की जरूरत होती है.

8. साल 2017 में नीताषा बिस्वास भारत की पहली ट्रांसजेंडर ब्यूटी क्वीन बनी थीं. इसके साथ ही नीताषा ने यह भी साबित कर दिया कि इन्सान में मजबूत इच्छा शक्ति हो तो वह कुछ भी कर सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.