Shreyas Iyer Biography : बेख़ौफ़ बल्लेबाज के नाम से जाने जाते हैं श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer wikipedia, biography, age, net worth, cricket career, wife, girlfriend and more

0

Shreyas Iyer Biography in Hindi – 

श्रेयस अय्यर आज क्रिकेट की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुके हैं. वे अपने खेल से सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है और वे दिल्ली की टीम के लिए खेलते हैं. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team Shreyas Iyer) के लिए भी वनडे इंटरनेशनल और ट्वेंटी-ट्वेंटी इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना खेल दिखाते हैं.

श्रेयस अय्यर के बारे में बता दें कि वे एक दाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं जबकि साथ ही वे दाएं हाथ के एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं. बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखने वाले श्रेयस अय्यर आज अपना अच्छा-खासा नाम बना चुके हैं. बचपन के दिनों में जब वे क्रिकेट खेलते थे और उनके दोस्त उनकी वीरेंद्र सहवाग के साथ तुलना भी किया करते थे.

क्रिकेट को चाहने वाले लोग श्रेयस अय्यर के बारे में काफी जानकारी रखते हैं लेकिन यदि आप उनसे अंजान हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. दरअसल आज के इस आर्टिकल में हम आपको श्रेयस अय्यर कौन हैं ? से लेकर श्रेयस अय्यर की बायोग्राफी (Shreyas Iyer Biography), श्रेयस अय्यर का परिवार (Shreyas Iyer Family), श्रेयस अय्यर का करियर (Shreyas Iyer Career) आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

Ruturaj Gaikwad Biography :अपने हुनर से ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाई अपनी पहचान

कौन हैं श्रेयस अय्यर ? Who is Shreyas Iyer ?

श्रेयस अय्यर एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वे नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरफ के खेलों में अपना खेल दिखा ही चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल और ट्वेंटी-ट्वेंटी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने वाले श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर भी रह चुके हैं.

श्रेयस अय्यर का शुरूआती जीवन और पढ़ाई :

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसम्बर 1994 (Shreyas Iyer date of birth) को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. श्रेयस अय्यर की उम्र 26 साल (Shreyas Iyer age) है और उनका परिवार मूल रूप से केरल के त्रिसूर जिले का रहने वाला है. जबकि अब वे अपने परिवार के साथ मुंबई के वर्ली में रह रहे हैं. इसी जगह के डॉन बोस्को हाई स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूलिंग पूरी करने वाले श्रेयस ने मुंबई के ही पोददार कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. श्रेयस अय्यर के ग्रेजुएशन की पढ़ाई (Shreyas Iyer Education) यही से हुई है.

श्रेयस अय्यर का परिवार (Shreyas Iyer Family) :

खिलाडी श्रेयस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर है और उनकी माता का नाम रोहिणी अय्यर है. क्रिकेटर की एक बहन हैं. जबकि उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करें तो श्रेयस अय्यर की गर्लफ्रेंड (Shreyas Iyer Girlfriend) के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है. साथ ही बता दें कि श्रेयस अय्यर अविवाहित (Shreyas Iyer Wife) हैं.

श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर (Shreyas Iyer Cricket Career) :

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि श्रेयस अय्यर का ध्यान बचपन से ही क्रिकेट की तरफ कुछ अधिक रहा है. जिसके चलते उन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था. वे जब 12 साल के थे और शिवाजी पार्क जिमखाना में क्रिकेट खेल रहे थे तब उन्हें पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण आमरे ने देखा था. उन्हें देखने के बाद ही प्रवीण ने यह सोच लिया था कि वे श्रेयस को क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे.

श्रेयस अय्यर का खेल शुरुआत से ही काफी आक्रामक रहा है. वे 12 साल की उम्र में ही बेखौक होकर बल्लेबाजी करते थे जिसे देखते हुए ही उनके दोस्त भी उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से करने लगे थे. श्रेयस जब कॉलेज में थे उस दौरान उन्होने कॉलेज टीम को भी कई टूर्नामेंट जीतने में मदद की थी. उनके क्रिकेट पर एक शोर्ट फिल्म भी बनाई गई थी जिसका टाइटल “Shreyas Iyer Documentary – A Father’s Dream” है.

Harshal Patel Biography : तेज गेंदबाजी से सबको बोल्ड कर रहे हैं हर्षल पटेल

श्रेयस के घरेलू क्रिकेट की शुरुआत तो काफी पहले हो चुकी थी और उनके खेल को देखते हुए ही उन्हें साल 2014 में उन्हें यूनाइटेड किंगडम में ट्रेंट ब्रिज की टीम के लिए खेलने मौका दिया गया था. यहाँ उन्होंने 299 रन बनाए और एक रिकॉर्ड कायम किया.

जबकि उनका पहला मैच रणजी ट्रॉफी में टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से रहा था. इस दौरान श्रेयस ने टूर्नामेंट में2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. जिसके बाद साल 2015-16 में भी वे इस टूर्नामेंट में खेले और उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए. वे इस दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बने.

साल 2015 के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (Shreyas Iyer in Indian Premier League) में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की फ्रेंचाइजी के लिए अपना खेल दिखाया और इस दौरान 14 मैचों में 439 रन बनाकर खुद को साबित किया. उन्हें साल 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई एक टेस्ट सीरीज में बड़ा मौका मिला जब उन्हें विराट कोहली के कवर के रूप में स्थान दिया गया. हालाँकि वे खेल नहीं पाए लेकिन उन्होंने काफी अच्छी फील्डिंग की.

इस साल में ही अक्टूबर के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में भारतीय टीम में अपना स्थान बनाया. 3 नवंबर 2017 को उन्होंने पहली बार इसके लिए बल्लेबाजी की और 21 गेंदों पर 23 रन बनाए. श्रेयस अय्यर साल 2018 में आईपीएल (Shreyas Iyer in IPL) के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा बने. जबकि साल 2020 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में भी देखा गया था. साल 2021 में वे फिर से इस टीम में शामिल हुए.

उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो 01 नवम्बर 2017 को श्रेयस ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में एंट्री ली थी. हालाँकि इस दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद वे राजकोट में हुए मैच में खेले और अपने खेल से उन्होंने सबको अपनी तरफ देखने पर मजबूर कर दिया. इस सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए.

IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा साल 2022 में श्रेयस अय्यर बने. यही नहीं किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस को अपना कैप्टन भी घोषित किया.

श्रेयस अय्यर की संपत्ति (Shreyas Iyer Net Worth) :

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ करीब 30 करोड़ रुपए बताई जाती है. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपने खेल से अपना काफी नाम और पैसा बनाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.