कौन हैं उदय कुमार धर्मलिंगम ? जिन्होंने बनाया रुपए का प्रतीक चिन्ह

uday kumar dharmalingam wikipedia, biography, career, rupee symbol and more

0

who is uday kumar dharmalingam in hindi –

उदय कुमार धर्मलिंगम का नाम हर भारतीय के लिए जाना-पहचाना नाम बन रहा है. उन्हें उनके काम के लिए पहचान मिली है और इसकी सराहना भी हर ओर की जा रही है. उदय कुमार धर्मलिंगम के बारे में बता दें कि वे एक भारतीय अकादमिक होने के साथ ही डिजाइनर के रूप में भी काम करते हैं.

उदय कुमार धर्मलिंगम ने ही भारतीय रुपए के चिन्ह को डिजाईन किया है और इस काम ने ही उन्हें भारत में पहचान भी दिलाई है. उनके बनाए गए डिजाईन को 5 संक्षिप्त सूचीबद्ध प्रतीकों में से चयन किया गया था.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको उदय कुमार धर्मलिंगम के बारे में ही खास बातें बताने जा रहे हैं. जैसे उदय कुमार धर्मलिंगम कौन हैं, उदय कुमार धर्मलिंगम की बायोग्राफी (uday kumar dharmalingam biography) आदि. तो चलिए जानते हैं उदय कुमार धर्मलिंगम की जीवनी और उनके बारे में खास बातें.

कौन हैं Shoaib Aftab ? जिनके नाम के हैं चर्चे हर जगह

कौन हैं उदय कुमार धर्मलिंगम ? who is uday kumar dharmalingam ?

उदय कुमार धर्मलिंगम एक डिजाईनर हैं और उन्होंने भारतीय रुपए के चिन्ह को बनाने का काम किया है. इसके साथ ही उदय कुमार धर्मलिंगम एक अकादमिक भी हैं. वे IIT गुवाहाटी (असम) में डिजाईन डिपार्टमेंट के प्रमुख के रूप में भी काम करते हैं.

उदय कुमार धर्मलिंगम बायोग्राफी (uday kumar dharmalingam biography) :

जानकारी देते हुए उदय कुमार धर्मलिंगम के बारे में यह बता दें कि वे तमिलनाडु की विधानसभा के पूर्व DMK सदस्य एन. धर्मलिंगम के बेटे हैं. वे कहते हैं कि उनका भारतीय रुपए के लिए बनाया गया डिजाईन तिरंगे पर आधारित है

उदय कुमार की पढ़ाई चेन्नई के ला चेटेलाइन जूनियर कॉलेज से हुई है. यहाँ से अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद उन्होंने बी.आर्क से ग्रेजुएशन किया और इसके साथ ही उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री भी कम्पलीट की. जिसके साथ ही उदय कुमार धर्मलिंगम ने MDes में दृश्य संचार से औद्योगिक डिजाइन सेंटर 2003 में IIT बॉम्बे से पढ़ाई की. यही नहीं उदय कुमार धर्मलिंगम ने डॉक्टरेट की पढ़ाई करते हुए पीएचडी की डिग्री भी हासिल की.

वे कई विषयों में रूचि रखते हैं लेकिन उनकी खास रूचि तमिल टाइपोग्राफी रही. इसके साथ ही उदय कुमार धर्मलिंगम ने ग्राफिक डिजाइन, टाइपोग्राफी, टाइप डिजाइन, डिजाइन अनुसंधान आदि पर भी विशेष ध्यान दिया.

कौन हैं स्नेहा दुबे ? संयुक्त राष्ट्र महासभा में जिन्होंने लगाई पाक को फटकार

उदय कुमार धर्मलिंगम ने एक तमिल फॉन्ट जिसका नाम ‘पराशक्ति’ है को भी डिजाईन किया. यह फॉन्ट देश के कुछ स्पेशल फ़ॉन्ट्स में से एक है.

इसके साथ ही उन्होंने एक तमिल टाइपोग्राफी पर किताब भी लिखी है. इस बुक में उन्होंने कई टाइपोग्राफिक शब्दों के लिए नई तमिल शब्दावली का भी निर्माण किया है.

उदय कुमार धर्मलिंगम के द्वारा ही भारतीय मुद्रा के लिए रुपए के चिन्ह को भी डिजाईन किया गया. उन्होंने इस डिजाईन को देवनागरी अक्षर र ‘रा’ और रोमन बड़े अक्षर ‘आर’ के इस्तेमाल से बनाया है. उनके द्वारा बनाए गए इस चिन्ह को 15 जुलाई 2010 को अम्बिका सोनी ने मंजूरी प्रदान की. और उदय कुमार धर्मलिंगम को उनके इस कार्य के लिए सम्मान में 250,000 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.