आर माधवन के बेटे वेदांत कर रहे देश का नाम रोशन, कौन हैं Vedaant Madhavan?

Vedaant Madhavan wikipedia, biography, family, career, sports and more

0

Vedaant Madhavan Biography in hindi –

बॉलीवुड स्टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन (R Madhavan son Vedaant Madhavan) ने अपनी प्रतिभा के दम पर अपना नाम बनाया है. वे एक स्विमर हैं और अपने खेल से अपने पिता और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. आर माधवन के बारे में तो हम जानते ही हैं कि वे एक जाने-माने सितारे हैं और अपने अभिनय से एक्टिंग की दुनिया पर राज करते हैं.

वेदांत माधवन के बारे में जानकारी दे दें कि उन्होंने कुछ समय पहले ही बेंगलुरू में आयोज‍ित किए गए जूनियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंपियनश‍िप (junior national aquatic championship 2021) में महाराष्ट्र के लिए 7 मेडल अपने नाम किए. इस जीत के साथ ही वेदांत माधवन ने अपना नाम देश में रोशन कर लिया है. उनकी इस सफलता का जश्न पूरे देश ने मनाया.

आज के इस आर्टिकल में हम वेदांत माधवन की बायोग्राफी, वेदांत माधवन का परिवार, वेदांत माधवन का खेल करियर आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं वेदांत माधवन की लाइफ के बारे में विस्तार से.

कौन हैं Shoaib Aftab ? जिनके नाम के हैं चर्चे हर जगह

कौन हैं वेदांत माधवन ? Who is Vedaant Madhavan ?

वेदांत माधवन हिंदी और तमिल फिल्म सिनेमा के पोपुलर एक्टर आर माधवन के बेटे हैं. वे एक एथलिट हैं और अपने खेल से अपने पिता और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. वेदांत माधवन ने Basavaganudi Aquatic Centre में आयोज‍ित हुई स्व‍िमिंग चैंपियनश‍िप में 4 सिल्वर मेडल और 3 ब्रोंज मेडल अपने नाम किए हैं.

वेदांत माधवन बायोग्राफी / वेदांत माधवन की खास बातें : Vedaant Madhavan Biography :

हमेशा से ही आर माधवन को अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वेदांत ने लेटवियन स्वीमिंग चैंपियनशिप में 200 मीटर फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने अपना खुद का रिकॉर्ड ब्रेक किया था.

Shah Faesal Biography – वह पहला कश्मीरी जिसनें UPSC में पूरे देश में टॉप किया

इस इवेंट के दौरान ही वेदांत माधवन ने साजन प्रकाश, तानिश जॉर्ज मैथ्यू के साथ देश को गोल्ड मेडल भी दिलाया. इसके लिए देशभर से वेदांत को तारीफें मिली.

वेदांत माधवन इसके पहले भी कई बार देश का नाम रोशन कर चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले जूनियर नेशनल स्विम मीट में गोल्ड मेडल जीता था.

आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन का जन्मदिन 21 अगस्त को होता है और वे 16 साल के हो चुके हैं. वेदांत के पिता का नाम आर माधवन और माता का नाम सरिता बिरजे है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.