Shah Faesal Biography – वह पहला कश्मीरी जिसनें UPSC में पूरे देश में टॉप किया

Shah Faesal Biography - Wiki, Bio, Wife, Family, Politics, UPSC Topper, Net Worth and More

0

Shah Faesal Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देश के पूर्व IAS ऑफिसर शाह फैसल (Shah Faesal) के बारे में बात करेंगे. शाह फैसल को मुख्यतौर पर साल 2009 में हुई UPSC की परीक्षा में टॉप करने के लिए जाना जाता है. शाह फैसल पहले कश्मीरी है, जिसनें UPSC की परीक्षा में पूरे देश में टॉप (First Kashmiri UPSC Topper) किया था. इसके अलावा शाह फैसल अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने और अपने बयानों को लेकर भी खासे चर्चा में रहे हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि शाह फैसल कौन है? (Who is Shah Faesal?) साथ ही हम शाह फैसल की शिक्षा (Shah Faesal Education), शाह फैसल के परिवार (Shah Faesal Family), शाह फैसल की राजनीतिक पार्टी (Shah Faesal Political Party), शाह फैसल के विवादित बयान (Shah Faesal controversial statement) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है शाह फैसल का जीवन परिचय.

कौन हैं IAS Dr Apala Mishra ? जिनके नाम है UPSC इंटरव्यू में सबसे अधिक अंकों का रिकॉर्ड

शाह फैसल जीवनी (Shah Faesal Biography)

दोस्तों शाह फैसल का जन्म 17 मई साल 1983 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब घाटी के सोगम इलाके में हुआ था. शाह फैसल के पिता का नाम रसूल शाह है. शाह फैसल की माता का नाम मुबेना शाह है. शाह फैसल के माता-पिता शिक्षक है. इनके अलावा शाह फैसल के दादा भी शिक्षक ही हुआ करते थे. शाह फैसल की बहन का नाम talat shah है जबकि शाह फैसल के भाई का नाम शाह नवाज़ है.

शाह फैसल की शिक्षा (Shah Faesal Education)

शाह फैसल ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद झेलम वैली मेडिकल कॉलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल की. इसके अलावा शाह फैसल ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. शाह फैसल ने उर्दू में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.

क्या है NACS ? जिसकी मदद से शुभम कुमार सहित 25 छात्रों ने पास किया UPSC

शाह फैसल का करियर (shah faesal career)

शाह फैसल ने साल 2009 में UPSC की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया. शाह फैसल ऐसा करने वाले पहले कश्मीरी है. इस सफलता से रातों-रात उनका नाम पूरे देश में मशहूर हो गया. वह कश्मीरियों के बीच यूथ आइकॉन की तरह उभरकर सामने आए. खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शाह फैसल को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी थी. प्रशासनिक सेवा में आने के बाद शाह फैसल को जम्मू-कश्मीर आईएएस काडर मिला था. उन्होंने इस दौरान अलग-अलग जगहों और पदों पर काम किया.

शाह फैसल का राजनीतिक करियर (Shah Faesal Political Career)

शाह फैसल ने करीब 10 साल तक प्रशासनिक सेवा में काम किया. साल 2019 में शाह फैसल ने राजनीति में आने का मन बनाया. इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा. शाह फैसल ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) नाम से अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी का गठन किया.

हालांकि उनके राजनीतिक करियर पर उस वक़्त ग्रहण लग गया जब केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया. कश्मीर में शांति के लिए उस समय कश्मीरी नेताओं को पीएस कानून के तहत हिरासत में ले लिया. इस नेताओं में शाह फैसल भी शामिल थे. शाह फैसल उस समय तुर्की जा रहे और उन्हें एयरपोर्ट से ही हिरासत में लेकर वापस कश्मीर भेज दिया गया.

कभी गुजारे के लिए अंडे बेचते थे Manoj Kumar Rai, आज UPSC क्रेक कर बनाया अपना नाम

अपनी ही पार्टी से दिया इस्तीफा

शाह फैसल की राजनीतिक पारी बहुत छोटी रही और उन्होंने अगस्त 2020 में अपनी ही बनाई हुई पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कहा जाता है कि अपनी पार्टी से इस्तीफा देने से पहले शाह फैसल ने केंद्रीय सरकार के बड़े अधिकारियों से बातचीत की थी. इन अधिकारियों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल का नाम भी शामिल है. इस बीच यह भी कयास लगाए जा रहे है कि वह वापस प्रशासनिक सेवा में वापसी कर सकते है.

शाह फैसल के विवादित बयान (Shah Faesal controversial statement)

शाह फैसल ने एक बार रेप को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक ट्वीट में दक्षिण एशिया को रेपिस्तान बता दिया था. इसके बाद सरकार ने उन्हें नोटिस जारी किया था, जिसके बाद शाह फैसल ने इसे अधिकारियों की बोलने की आजादी पर हमला बताया था.

कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद शाह फैसल ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयानक मोड़ लिया है. लोग सन्न हैं. ऐसी जनता, जिसकी जमीन, पहचान, इतिहास दिनदहाड़े छीन लिया गया है.’

UPSC Topper Shubham Kumar – ITT मुंबई से की इंजीनियरिंग, तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता

शाह फैसल की नेट वर्थ (Shah Faesal Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार आईएएस ऑफिसर से नेता बने और फिर पूर्व नेता बने शाह फैसल की सम्पत्ति लगभग 35 लाख रूपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.