Zika Virus : जीका वायरस क्या हैं ? जीका वायरस के लक्षण और उपाय क्या हैं?

0

Zika Virus – What is Zika Virus? Symptoms and Remedies of Zika virus ?

देश में कोरोना वायरस के बाद अब जीका वायरस (Zika Virus) तेजी से फ़ैल रहा है. जीका वायरस के नतीजे देश में सबसे पहले केरल से आना शुरू हुए. इस वायरस को भी खतरनाक बताया जा रहा है. और साथ ही इससे बचने के लिए उपाय भी पेश किए जा रहे हैं.

तो चलिए जानते हैं जीका वायरस क्या है ? जीका वायरस के लक्षण क्या हैं ? जीका वायरस से बचने के उपाय क्या हैं ? जैसे सवालों के बारे में विस्तार से :

जीका वायरस क्या है ? What is Zika Virus ?

यह वायरस काफी खतरनाक है और मच्छरों के काटने की वजह से फैलता है. जीका वायरस खासकर एडीज मच्छरों (aedes mosquitoes) की वजह से फैलता है. जीका वायरस के होने की वजह एडीज एजिप्टी और एडीड अल्बोपिक्टस (Aedes Aegypti and Aedes Albopictus) को माना जा रहा है.

क्या है कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट ? कैसे बचें डेल्टा प्लस वैरिएंट से ?

सबसे अजीब बात यह है कि जीका वायरस को व्यक्ति के स्पर्म या वीर्य में देखा जा रहा है. इसके हिसाब से जिस क्षेत्र में यह वायरस पनप रहा हैं, खासकर वहां की महिलाओं को यौन संबंध के दौरान सुरक्षा को लेकर खास ध्यान देना जरुरी है.

जीका वायरस के लक्ष्ण क्या हैं ? Symptoms of Zika Virus ?

आमतौर पर इस जीका वायरस के होने के बाद त्वचा पर लाल चकत्ते के साथ ही व्यक्ति को बुखार, कंजक्टिवाइटिस के अलावा मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द देखा जा रहा है. इसके चलते संक्रमित व्यक्ति को बुखार आना स्वाभाविक है जो कि 2 दिन से लेकर 14 दिन के भीतर आ सकती है.

क्या है बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन ? कैसे करें बर्ड फ्लू से बचाव ?

जीका वायरस से बचने के उपाय क्या हैं ? Remedies of Zika Virus ?

1. तेजी से फ़ैल रहे जीका वायरस से बचने के लिए अब तक कोई खास उपाय सामने नहीं आया है. लेकिन इसके संक्रमण के बाद व्यक्ति को डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम होती है, जिससे बचने की सलाह दी जाती है.

2. इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को ऊपर बताए लक्षणों में से कुछ दिखाई दे तो तुरंत ही डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए.

3. घर के या जहाँ आप काम करते हैं उस जगह के आसपास मच्छरों का भी खास ध्यान रखना जरुरी है. जितना हो सके मच्चों की रोकथाम को अंजाम दें. मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं.

4. इसके साथ ही आपको चाहिए कि आप लम्बे बाजू वाले कपडे पहनें और खुद की त्वचा को ढंककर रखें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.